ब्रेकिंग न्यूज़

मुजफ्फरपुर: पशु व्यवसायी से लूट का आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार, कैश भी बरामद सरैया बाजार से अयोध्या के लिए 17वां जत्था रवाना, अजय सिंह का हुआ जोरदार स्वागत Bihar News: ‘परिवार बचाओ, संपत्ति बचाओ यात्रा पर निकले हैं तेजस्वी’ रोहित कुमार सिंह का बड़ा हमला Bihar News: ‘परिवार बचाओ, संपत्ति बचाओ यात्रा पर निकले हैं तेजस्वी’ रोहित कुमार सिंह का बड़ा हमला बड़हरा में माई-बहन सम्मान योजना को मिला जबरदस्त समर्थन, 50 हज़ार से अधिक फॉर्म जमा Traffic Challan: माफ होंगे 12.93 लाख गाड़ियों के चालान, वाहन मालिकों को मिली बड़ी राहत Traffic Challan: माफ होंगे 12.93 लाख गाड़ियों के चालान, वाहन मालिकों को मिली बड़ी राहत Bihar Politics: बिहार में विधायकों की कथित खरीद-फरोख्त का मामला, BJP एमएलए से EOU ने तीन घंटे तक की पूछताछ; अब JDU विधायक की बारी Bihar Politics: बिहार में विधायकों की कथित खरीद-फरोख्त का मामला, BJP एमएलए से EOU ने तीन घंटे तक की पूछताछ; अब JDU विधायक की बारी मोतिहारी के इन सरकारी स्कूलों में 'चवन्नी' का काम नहीं और BSEIDC से करोड़ों की अवैध निकासी ! खुलासे के बाद भी भुगतान को लेकर 'पटना' भेजी जा रही सैकड़ों फाइल

मेरी उम्र भले ही कच्ची है लेकिन जुबान पक्की है, बिहार अधिकार यात्रा के दौरान तेजस्वी ने नीतीश को घेरा

राजद नेता तेजस्वी यादव ने 16 से 20 सितंबर तक बिहार अधिकार यात्रा की शुरुआत की। यात्रा में उन्होंने बेरोजगारी, पलायन और किसानों के मुद्दे उठाए और नीतीश सरकार पर हमला बोला।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 16 Sep 2025 07:36:00 PM IST

बिहार

बिहार अधिकार यात्रा का पहला दिन - फ़ोटो सोशल मीडिया

PATNA :  बिहार अधिकार यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह क्षेत्र में भी गये जहां वहां के लोगों ने तेजस्वी यादव का जोरदार स्वागत किया। जहानााबाद, इस्लामपुर, हिलसा और फतुहा में तेजस्वी यादव की एक झलक पाने के लिए लोग बेताब नजर आए। पूरा इलाका तेजस्वी यादव जिंदाबाद के नारों से गूंज उठा। जेसीबी और घरों के छत पर चढ़कर लोग फूलों की वर्षा करते दिखे। राजद कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह देखने को मिला। जिसे देखकर तेजस्वी गदगद हो गये। 


दरअसल महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा के बाद अब राजद की बिहार अधिकार यात्रा निकाली गई है। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजद नेता और बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव यात्रा पर निकले हैं। तेजस्वी यादव आज से 5 दिनों की यात्रा पर रहेंगे। 16 सितम्बर से 20 सितंबर तक चलने वाली इस यात्रा का नाम राजद ने बिहार अधिकार यात्रा दिया है। 


तेजस्वी यादव आज सुबह 9 बजे ही पटना के 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास से जहानाबाद के लिए निकले। उसके बाद नालंदा के इस्लामपुर, हिलसा, फतुहा होते हुए तेजस्वी यादव वापस पटना पहुंच गये। सड़क मार्ग से यात्रा के दौरान उन्होंने बेरोजगारी, पलायन और किसानों के मुद्दों को उठाया। तेजस्वी यादव की एक झलक पाने के लिए लोग बेताब नजर आए। पूरा इलाका तेजस्वी यादव जिंदाबाद के नारों से गूंज उठा। बिहार अधिकार यात्रा के दौरान राजद कार्यकर्तांओं ने तेजस्वी यादव का जोरदार स्वागत किया। जेसीबी और घरों के छत पर चढ़कर लोग फूलों की वर्षा करते दिखे। राजद कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह देखने को मिला। जिसे देखकर तेजस्वी गदगद हो गये।  


तेजस्वी यादव ने नालंदा में ऐलान करते हुए कहा कि हम जब उपमुख्यमंत्री थे तो 5 लाख से ज्यादा नौकरी देने का काम किये। तब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहते थे कि पैसा कहां से लाएगा। तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि हिलसा की धरती से हम यह ऐलान करते हैं कि जो हम कहे हैं उसे पूरा जरूर करेंगे। मेरी उम्र भले ही कच्ची हो पर मेरी जुबान पक्की है। तेजस्वी यादव ने कहा कि हम काम करते हैं। छापा मारते हैं और नीतीश के मंत्री घूस लेते हैं। 


नीतीश के गृह क्षेत्र नालंदा में तेजस्वी ने कहा कि चाचा नीतीश कुमार किस हाल में हैं, यह सबको पता है। मोदी जी के जाल में उनकी पार्टी फंसी हुई है। जब बिहार में हमारा राज होगा तो कोई जबरदस्ती नहीं कर सकेगा। हर जाति और धर्म के लोगो को सम्मान मिलेगा और व्यवसायी डर के साये में नहीं रहेंगे। 


बता दें कि आज पटना में रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन तेजस्वी यादव बिहार अधिकार यात्रा पर निकलेंगे। 17 सितंबर को वो बख्तियारपुर विधानसभा में राघोपुर हाट, बाढ़, मोकामा, बेगूसराय में यात्रा करेंगे और उस दिन बेगूसराय अतिथि गृह में रात्रि विश्राम करेंगे। फिर आगे की यात्रा की शुरुआत 18 सितंबर से करेंगे।