तेज प्रताप यादव ने सुरक्षा को लेकर गृहमंत्री को लिखा पत्र, पार्टी के पूर्व प्रवक्ता से जान का खतरा बताया

जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने गृहमंत्री सम्राट चौधरी से सुरक्षा की मांग की है। उन्होंने पार्टी के पूर्व प्रवक्ता संतोष रेनू यादव से जान का खतरा बताते हुए सचिवालय थाना में शिकायत दर्ज कराई और तत्काल कार्रवाई की मांग की है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 25 Dec 2025 10:33:01 PM IST

bihar

सुरक्षा की मांग - फ़ोटो social media

PATNA: जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने अपनी सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जताई है। उन्होंने बिहार के गृहमंत्री सम्राट चौधरी को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि उनकी ही पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता संतोष रेनू यादव से उनकी जान को खतरा है।


गृहमंत्री को भेजे गए पत्र में तेज प्रताप यादव ने कहा है कि संतोष रेनू यादव की ओर से उन्हें लगातार धमकी भरे कॉल और संदेश मिल रहे हैं, जिससे उनकी व्यक्तिगत सुरक्षा पर गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि एक जनप्रतिनिधि के रूप में उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है।


मामले की गंभीरता को देखते हुए तेज प्रताप यादव ने पटना के सचिवालय थाना में संतोष रेनू यादव के खिलाफ लिखित शिकायत भी दर्ज कराई है। शिकायत में धमकी देने, मानसिक उत्पीड़न और सुरक्षा खतरे से जुड़े आरोप लगाए गए हैं। उन्होंने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषी पाए जाने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।


तेज प्रताप यादव ने यह भी बताया कि संतोष रेनू यादव पार्टी अनुशासन का उल्लंघन कर रहे थे और उनकी व्यक्तिगत व राजनीतिक छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे थे। इन आरोपों को गंभीरता से लेते हुए संतोष रेनू यादव को जनशक्ति जनता दल से निष्कासित कर दिया गया है।


गृहमंत्री को लिखे पत्र में तेज प्रताप यादव ने राज्य सरकार से तत्काल कार्रवाई करने और उन्हें समुचित सुरक्षा मुहैया कराने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा से किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जा सकता।