फाइनेंस कर्मी लूटकांड मामले का महज 10 मिनट में उद्भेदन, 3 अपराधी गिरफ्तार इंडियन और नेपाली करेंसी के साथ प्रतिबंधित नशीली दवाइयां बरामद, नशेड़ियों तक दवा पहुंचाने की थी तैयारी पटना में भीषण सड़क हादसा:अज्ञात वाहन ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर, गंभीर हालत में 3 युवक NMCH में भर्ती टैंकर से पेट्रोल की जगह निकलने लगी शराब, तस्करी का जुगाड़ देख पुलिस ने पकड़ लिया माथा नीतीश क्या आये, मानो भगवान आ गये: डिप्टी साहब की भक्ति से भगवा पार्टी में भारी हैरानी, जानिय़े आखिर माजरा क्या है? सुपौल में ऑटो नीलगाय से टकराई, 3 महिला सहित 5 यात्रियों की हालत गंभीर फोन करते रहे चिराग, नीतीश ने नहीं की बात: LJP के दही-चूड़ा भोज में खेल से JDU में भारी नाराजगी, CM ने ले लिया बड़ा फैसला मधुबनी के कमला रिवर फ्रंट, बाबा बिदेश्वर स्थान और शांतिनाथ महादेव मंदिर का किया जाएगा विकास, पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने किया शिलान्यास बाइक और हाइवा की टक्कर में एक युवक की दर्दनाक मौत, दो की हालत नाजुक मकर संक्रांति के दिन मछली के विवाद को लेकर पड़ोसी ने मारी गोली, गंभीर हालत में युवक सिकंदरा अस्पताल में भर्ती
14-Jan-2025 06:01 PM
bihar politics: मकर संक्रांति के दिन राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी व पाटलिपुत्र सांसद मीसा भारती ने बड़ा बयान दिया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महागठबंधन में वापसी के सवाल पर मीसा भारती ने कहा कि राजनीति में कुछ भी असंभव नहीं है। अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। आगे विधानसभा का चुनाव आ रहा है। खरमास के बाद ही शुभ कार्य शुरू होता है।
मीसा भारती ने कहा कि नीतीश कुमार के लिए राबड़ी आवास के दरवाजे हमेशा खुला रहता है। लालू की बड़ी बेटी के इस बयान के बाद बिहार के सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा होने लगी है। एक तरफ मीसा भारती कह रही है कि राजनीति में कुछ भी असंभव नहीं है। नीतीश के लिए दरवाजे खुले हुए है तो वही तेजस्वी यादव का कहना है कि नीतीश से हाथ मिलाना अपने पैरों पर ही कुल्हाड़ी मारने जैसा होगा। वही तेजस्वी के बड़े भाई और राजद नेता तेज प्रताप यादव भी मीसा भारती से उलट कह रहे हैं कि वो राबड़ी आवास में नीतीश कुमार की इंट्री नहीं होने देंगे। तेज प्रताप यादव ने साफ तौर पर कह दिया कि नीतीश जी को आने का कोई इनविटेशन देने का हमको मन नहीं है और ना हम नीतीश जी को 10 नंबर में इंट्री करने देंगे।
दरअसल राबड़ी आवास पर मंगलवार को चूड़ा-दही भोज का आयोजन किया गया था। इस दौरान राष्ट्रीय जनता दल के कई कार्यकर्ता और नेता यहां मौजूद थे और सभी ने चूड़ा-दही का आनंद लिया। इसी दौरान मीसा भारती और तेजप्रताप यादव ने यह बातें पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही। तेज प्रताप ने जब कहा कि हम नीतीश का राबड़ी आवास में एंट्री नहीं होने देंगे तब मीसा भारती बोली कि नीतीश हमसे बड़े हैं और अभिभावक तुल्य हैं। राजनीति में कोई दोस्त और दुश्मन नहीं होता।
मीसा भारती ने आगे कहा कि पूरा बिहार जानता है कि नीतीश और लालू बड़े भाई छोटे भाई हैं परिवार के लोग हैं। परिवार में किसी का गेट कभी किसी के लिए बंद नहीं होता। सब कोई जानता है कि मकर संक्रांति के बाद थोड़ा उथल-पुथल होता है। चुनावी साल है और हर कोई कयास लगाता है। नीतीश हमारे परिवार के लोग हैं चाचा जी हैं तो उनसे हमें कोई दुश्मनी नहीं है। ना ही मोदी जी से दुश्मनी है ना अमित शाह से दुश्मनी है तो हम नीतीश से दुश्मनी क्यों रखें नीतीश जी तो हमारे परिवार के सदस्य हैं।