Bihar Teacher News : उर्दू प्रार्थना को लेकर जमकर हुआ विवाद, अब प्रिसिंपल और शिक्षक हुए सस्पेंड Bihar News : मातम में बदला होली का उल्लास, बागमती नदी में डूबने से 12 साल के किशोर की मौत Mathura vrindaban holi 2025: वृंदावन में विधवाओं की ऐतिहासिक होली... 2000 विधवाएं बनाएंगी विश्व रिकॉर्ड UP Police: 27 साल से घरवालों संग होली नहीं मना सके ये पुलिसकर्मी, सुनिए पुलिसवालों का दर्द ROAD ACCIDENT IN BIHAR : मातम में बदला होली की ख़ुशी, सड़क हादसे में दो की मौत; पूर्व मंत्री के घर पसरा सन्नाटा Holi 2025: होली के दौरान आंखों में अबीर पड़ने पर हो सकती है एलर्जी, त्वचा संबंधी परेशानी से इस तरह करें बचाव Bihar Election: पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह किस पार्टी में होंगी शामिल? खुद किया खुलासा Bihar News : 'सिर मुड़ाते ही ओले पड़े', शादी के बाद 6 महीने की प्रेगनेंट निकली दुल्हन, अब दूल्हे के साथ रिश्ता तोड़ने के नाम पर हो रहा यह खेल UPDATE MOBILE NUMBER IN DL : वाहन मालिक हो जाएं सावधान! DL में इस डेट तक कर लें मोबाइल नंबर अपडेट, नहीं तो देना होगा इतना जुर्माना Bihar News : 'तेरे इश्क में पागल हो गया...', भाभी की मीठी-मीठी बातों पर आया देवर का दिल, अब दोनों मिलकर कर दिया बड़ा कांड
14-Mar-2025 02:05 PM
Holi Special trains : होली में बिहार आने वाले लोगों की सबसे बड़ी समस्या यह होती है कि छुट्टी के बाद वापस काम पर कैसे जाएं। इसकी एक वजह यह होती है कि वापसी के टाइम ट्रेनों में काफी भीड़ होती है और समय से टिकट भी नहीं मिल पाता है। ऐसे में इस भीड़ को देखते हुए इंडियन रेलवे ने स्पेशल ट्रैन चलाने का निर्णय लिया है। आइए जानते हैं कि इसको लेकर नया अपडेट क्या है।
जानकारी के मुताबिक, होली के बाद बिहार से दूसरे राज्यों में जाने वाले प्रवासी कामगारों के लिए रेलवे ने राहत दी गई है। पटना से हैदराबाद, दरभंगा से दौराई, सहरसा से अमृतसर समेत अन्य शहरों के लिए त्योहार स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। होली पर्व पर दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, कोलकाता समेत अन्य शहरों से बड़ी संख्या में लोग त्योहार मनाने अपने घर आए हैं।
बिहार की ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ उमड़ रही है। शनिवार से उनकी वापसी शुरू हो जाएगी। ऐसे में रेलवे ने रेगुलर ट्रेनों के अतिरिक्त कुछ स्पेशल गाड़ियां भी चलाई हैं।ट्रेन नंबर 03253 पटना से हैदराबाद के चर्लापल्ली के लिए 17 और 28 मार्च को दोपहर 3 बजे खुलेगी। यह तीसरे दिन सुबह में साढ़े तीन बजे हैदराबाद पहुंचेगी।
इसी तरह दरभंगा से दौराई (अजमेर) के लिए 05273 स्पेशल ट्रेन 22 और 29 मार्च को रवाना होगी। यह गाड़ी दरभंगा स्टेशन से दोपहर सवा 1 बजे खुलेगी और अगले दिन रात साढ़े 10 बजे अजमेर के दौराई पहुंचेगी। वापसी में यह गाड़ी 20 और 30 मार्च को दौराई से रात 11.45 बजे खुलकर तीसरे दिन सुबह 6.50 बजे दरभंगा पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 04723 बीकानेर-गुवाहाटी स्पेशल 15 और 22 मार्च को बीकानेर से सुबह साढ़े 5 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 8.55 बजे पाटलिपुत्र स्टेशन पर रुकते हुए तीसरे दिन सुबह 3.40 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन 04724 17 और 24 मार्च को गुवाहाटी से रात 8.30 बजे खुलेगी और अगले दिन दोपहर 1.10 बजे पाटलिपुत्र रुकते हुए तीसरे दिन शाम को 5.50 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 05507 सहरसा-अमृतसर स्पेशल 16 मार्च को सहरसा स्टेशन से शाम 7 बजे खुलेगी और अगले दिन रात सवा दो बजे अमृतसर पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन अमृतसर से 18 मार्च को अहले सुबह 4 बजे रवाा होगी और अगले दिन सुबह 11.45 बजे सहरसा पहुंचेगी।
इधर, रेलवे ने पटना-गया रूट पर भी कई पैसेंजर स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। पटना से 31 मार्च तक रोजाना सुबह 10.30 बजे और शाम 6 बजकर 10 मिनट पर गया के लिए ट्रेनें मिलेंगी। वहीं, गया जंक्शन से सुबह 7.10 बजे और दोपहर 2.10 बजे पटना के लिए ट्रेनें मिलेंगी।