ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: अवैध खनन के खिलाफ खान एवं भूतत्व विभाग की कार्रवाई, 7 दिन में 1000 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी पटना SSP की टीम में होंगे 'ऑपरेशन स्पेशलिस्ट' ! नक्सलियों-कुख्यातों पर काल बनकर किया है प्रहार...अब अपराधियों के लिए आफत बनेंगे ''अफसर हुसैन'' BIHAR: पागल कुत्ते ने 50 से अधिक लोगों को काटा, गुस्साए लोगों ने लाठी-डंडे से पीटकर मार डाला Bihar News: स्टेट हाइवे में तब्दील होगी बिहार की यह सड़क, इन 3 जिलों के लोगों को होगा विशेष लाभ मुंगेर में बिजली विभाग के खिलाफ सड़क पर प्रदर्शन, शॉर्ट सर्किट से गुस्साए लोगों ने किया हंगामा Bihar News: बिहार के इस जिले में लगने जा रही टेक्सटाइल इंडस्ट्री, खर्च होंगे ₹400 करोड़ कांग्रेस की दुर्गति: 'अल्लावरू' ऐसे औंधे मुंह गिरे, अब रैली कराने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे !....तो बक्सर में सुपर फ्लॉप रैली के नायक बन कर उभरे बिहार प्रभारी ? महिला डांसर को बंधक बनाकर सरेआम बेल्ट से पीटने का वीडियो वायरल, न्याय के लिए दर-दर भटक रही पीड़िता Patna News: कुछ ही घंटों की बारिश में राजधानी हुआ पानी-पानी, कई फ्लाइट्स हुईं लेट; यातायात जाम Bihar Politics: डिप्टी CM और ललन सिंह के क्षेत्र में जाकर प्रशांत किशोर ने की इन 5 मुद्दों पर चर्चा, तेजप्रताप की चुटकी लेते हुए चिराग पर भी बोले

Bihar Politics: सोनू-मोनू गैंग का आतंक ! सुबह-सुबह फिर चली गोली, अब मुंशी मुकेश के घर पर हुई गोलीबारी; इलाके में हड़कंप

Bihar Politics: डुमरा के मुकेश सिंह जो सोनू-मोनू दोनों भाई के चिमनी पर मुंशी थे और इन्हीं के मुद्दों को लेकर विवाद हुआ उनके घर पर आज सुबह 5 बजे के आसपास फायरिंग कि गई है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 24 Jan 2025 07:48:30 AM IST

Bihar Politics:

मोकामा गोलीकांड - फ़ोटो REPOTER

Bihar Politics: बिहार में राजनीति के अपराधीकरण का लंबा और पुराना इतिहास रहा है। बाहुबलियों के आपसी वर्चस्व की लड़ाई में बिहार शुरू से ही रक्तरंजित होता रहा है। ऐसे में लंबे समय से शांत दिख रहा बिहार का मोकामा गोली की तड़तड़ाहट से गूंज उठा है। इस बार मोकामा के पूर्व विधायक छोटे सरकार अनंत सिंह के बाहुबल को  चुनौती दी है सोनू-मोनू नाम के दो भाइयों ने। एक तरफ अनंत सिंह कह रहे हैं कि कोई गोली चलाएगा तो हम भी जान लेंगे और देंगे। वहीं सोनू-मोनू कह रहे हैं तो हम बम चलाएंगे। ऐसे में अब खबर यह है कि आज सुबह भी गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है। 


जानकारी के मुताबिक, डुमरा के मुकेश सिंह जो सोनू-मोनू दोनों भाई के चिमनी पर मुंशी थे और इन्हीं के मुद्दों को लेकर विवाद हुआ उनके घर पर आज सुबह 5 बजे के आसपास फायरिंग कि गई है। आसपास के लोगों का कहना है कि यह फायरिंग पिस्टल से की गई है। इसका मतलब साफ़ है कि मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह को अब खुली चुनौती दे रहे हैं। हालांकि,इस गोलीबारी कि आधिकारिक पुष्टि फर्स्ट बिहार नहीं करता है। लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप तेजी से वायरल हो रहा है। 


जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि आज सुबह 5 बजे के आसपास मुकेश सिंह के घर पर पिस्टल से फायरिंग कि गई है। हालांकि,इस गोलीबारी में कोई भी घायल नहीं हुआ है। बल्कि यह दशहत बनाने के मकसद से फायरिंग कर रहे हैं। इस वीडियो में कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि इसको लेकर पंचमहला थाने के दारोगा को कॉल किया गया। लेकिन,उन्होंने कॉल का जवाब नहीं दिया है। हालांकि, फर्स्ट बिहार न तो गोलीबारी की आधिकारिक पुष्टि करता है और न ही दारोगा के तरफ से फ़ोन न उठाने की बात की पुष्टि करता है। लेकिन, आसपास के इलाके में इस तरह की घटना में दहशत का माहौल कायम हो गया है। 


दअरसल, सोनू-मोनू ईंट-भट्ठे का कारोबार भी करते हैं. इसी के लेनदेन के सिलसिले में अपने पूर्व मुंशी मुकेश के घर में मारपीट कर ताला जड़ दिया था। पुलिस से निराश होने के बाद मुकेश सापरिवार छोटे सरकार के दरबार में पहुंच गया। अनंत सिंह अपने समर्थकों के साथ मुकेश के गांव हमजा पहुंचकर ताला खुलवा दिया और सोनू-मोनू को तलब किया, लेकिन उधर से गोलियां चलने लगीं। 


इसके बाद बाद में अनंत सिंह के समर्थकों ने भी सोनू-मोनू के गांव नौरंगा पहुंचकर अंधाधुंध गोलियां दागी। मोकामा के इस इलाके में गोलियों की ये आवाज भले ही फिलहाल दब गई हो, लेकिन काफी दिनों के बाद यहां के दबे बारूद के पलीते में आग जरूर लग गई है। ऐसे में कहा यह भी जा रहा है कि इस साल बिहार में चुनावी गर्माहट इस बारूद को और हवा देने का काम करेगी। 


इधर, अनंत सिंह की बादशाहत को जिसने खुली चुनौतीद दी है वो भी सोनू-मोनू नाम के दो भाइयों की तरफ से वह अभी बाहुबल की दुनिया में पैर ही जमा रहे हैं। अब बौखलाए अनंत सिंह कह रहे हैं कि अब गोली चलेगी तो चलेगी, लोग मरेंगे तो मरेंगे। हम चूड़ी पहनकर नहीं बैठेंगे। इधर, अनंत सिंह को चुनौती देने वाले सोनू-मोनू भी तैयार बैठे हैं। वह कह रहे हैं कि विधायक जी गोली चलाएंगे तो हम बम चलाएंगे। वह 68 की उम्र में 34 वाले को गोली-बंदूक दिखा रहे हैं। 

सोनू-मोनू ने अनंत सिंह की नाक के नीचे अपना एक मजबूत गैंग खड़ा कर लिया है और सबसे बड़ी बात यह है कि आसपास के कुछ एक गांव के लोग भी इनके समर्थन में खड़े हैं।