Bihar Crime News: बिहार में वार्ड पार्षद पति की गुंडई, मामूली बात पर युवक को घर बुलाकर बेरहमी से पीटा Patna News: पटना में तेज रफ्तार इनोवा कार ने कई लोगों को रौंदा, हादसे के बाद मौके पर मची चीख-पुकार Patna News: पटना में तेज रफ्तार इनोवा कार ने कई लोगों को रौंदा, हादसे के बाद मौके पर मची चीख-पुकार Bihar Crime News: अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के नेता के घर कई राउंड फायरिंग, गोलीबारी से दहला इलाका Pahalgam Terror Attack: भारत के एक्शन से पहले पाकिस्तानी सेना में हड़कंप, 250 से ज्यादा अधिकारी, 1200 से ज्यादा जवानों का इस्तीफा Two Ministers Resign: विधानसभा चुनाव से पहले एम के स्टालिन को बड़ा झटका, दो बड़े मंत्रियों ने कैबिनेट से दिया इस्तीफा Two Ministers Resign: विधानसभा चुनाव से पहले एम के स्टालिन को बड़ा झटका, दो बड़े मंत्रियों ने कैबिनेट से दिया इस्तीफा Bihar News: चिकित्सक की लापरवाही ने ली महिला की जान, घटना के बाद परिजनों का जमकर हंगामा Bihar Weather Alert: पटना समेत बिहार के इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट Bihar Weather Alert: पटना समेत बिहार के इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 24 Jan 2025 07:48:30 AM IST
मोकामा गोलीकांड - फ़ोटो REPOTER
Bihar Politics: बिहार में राजनीति के अपराधीकरण का लंबा और पुराना इतिहास रहा है। बाहुबलियों के आपसी वर्चस्व की लड़ाई में बिहार शुरू से ही रक्तरंजित होता रहा है। ऐसे में लंबे समय से शांत दिख रहा बिहार का मोकामा गोली की तड़तड़ाहट से गूंज उठा है। इस बार मोकामा के पूर्व विधायक छोटे सरकार अनंत सिंह के बाहुबल को चुनौती दी है सोनू-मोनू नाम के दो भाइयों ने। एक तरफ अनंत सिंह कह रहे हैं कि कोई गोली चलाएगा तो हम भी जान लेंगे और देंगे। वहीं सोनू-मोनू कह रहे हैं तो हम बम चलाएंगे। ऐसे में अब खबर यह है कि आज सुबह भी गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, डुमरा के मुकेश सिंह जो सोनू-मोनू दोनों भाई के चिमनी पर मुंशी थे और इन्हीं के मुद्दों को लेकर विवाद हुआ उनके घर पर आज सुबह 5 बजे के आसपास फायरिंग कि गई है। आसपास के लोगों का कहना है कि यह फायरिंग पिस्टल से की गई है। इसका मतलब साफ़ है कि मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह को अब खुली चुनौती दे रहे हैं। हालांकि,इस गोलीबारी कि आधिकारिक पुष्टि फर्स्ट बिहार नहीं करता है। लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप तेजी से वायरल हो रहा है।
जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि आज सुबह 5 बजे के आसपास मुकेश सिंह के घर पर पिस्टल से फायरिंग कि गई है। हालांकि,इस गोलीबारी में कोई भी घायल नहीं हुआ है। बल्कि यह दशहत बनाने के मकसद से फायरिंग कर रहे हैं। इस वीडियो में कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि इसको लेकर पंचमहला थाने के दारोगा को कॉल किया गया। लेकिन,उन्होंने कॉल का जवाब नहीं दिया है। हालांकि, फर्स्ट बिहार न तो गोलीबारी की आधिकारिक पुष्टि करता है और न ही दारोगा के तरफ से फ़ोन न उठाने की बात की पुष्टि करता है। लेकिन, आसपास के इलाके में इस तरह की घटना में दहशत का माहौल कायम हो गया है।
दअरसल, सोनू-मोनू ईंट-भट्ठे का कारोबार भी करते हैं. इसी के लेनदेन के सिलसिले में अपने पूर्व मुंशी मुकेश के घर में मारपीट कर ताला जड़ दिया था। पुलिस से निराश होने के बाद मुकेश सापरिवार छोटे सरकार के दरबार में पहुंच गया। अनंत सिंह अपने समर्थकों के साथ मुकेश के गांव हमजा पहुंचकर ताला खुलवा दिया और सोनू-मोनू को तलब किया, लेकिन उधर से गोलियां चलने लगीं।
इसके बाद बाद में अनंत सिंह के समर्थकों ने भी सोनू-मोनू के गांव नौरंगा पहुंचकर अंधाधुंध गोलियां दागी। मोकामा के इस इलाके में गोलियों की ये आवाज भले ही फिलहाल दब गई हो, लेकिन काफी दिनों के बाद यहां के दबे बारूद के पलीते में आग जरूर लग गई है। ऐसे में कहा यह भी जा रहा है कि इस साल बिहार में चुनावी गर्माहट इस बारूद को और हवा देने का काम करेगी।
इधर, अनंत सिंह की बादशाहत को जिसने खुली चुनौतीद दी है वो भी सोनू-मोनू नाम के दो भाइयों की तरफ से वह अभी बाहुबल की दुनिया में पैर ही जमा रहे हैं। अब बौखलाए अनंत सिंह कह रहे हैं कि अब गोली चलेगी तो चलेगी, लोग मरेंगे तो मरेंगे। हम चूड़ी पहनकर नहीं बैठेंगे। इधर, अनंत सिंह को चुनौती देने वाले सोनू-मोनू भी तैयार बैठे हैं। वह कह रहे हैं कि विधायक जी गोली चलाएंगे तो हम बम चलाएंगे। वह 68 की उम्र में 34 वाले को गोली-बंदूक दिखा रहे हैं।
सोनू-मोनू ने अनंत सिंह की नाक के नीचे अपना एक मजबूत गैंग खड़ा कर लिया है और सबसे बड़ी बात यह है कि आसपास के कुछ एक गांव के लोग भी इनके समर्थन में खड़े हैं।