1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 23 Sep 2025 06:28:27 PM IST
नामांकन जारी - फ़ोटो सोशल मीडिया
PATNA:शिक्षा और करियर निर्माण के क्षेत्र में अग्रणी संस्थान एस. के. श्रीवास्तव ग्रुप ऑफ इन्स्टिच्यूशन्स, पटना ने वर्ष 2025-26 सत्र के लिए नामांकन प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी है। संस्थान द्वारा नर्सिंग, पैरामेडिकल, फार्मेसी, आईटी एन्ड मैनेजमेंट एवं पॉलिटेक्निक जैसे विभिन्न प्रोफेशनल एवं तकनीकी कोर्स में प्रवेश के सुनहरे अवसर प्रदान किए जा रहे हैं।
संस्थान का उद्देश्य विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ व्यावसायिक दक्षता प्रदान करना है ताकि वे भविष्य में न केवल आत्मनिर्भर बन सकें, बल्कि समाज और राष्ट्र की प्रगति में भी महत्वपूर्ण योगदान दे सकें। एस. के. श्रीवास्तव ग्रुप ऑफ इन्स्टिच्यूशन्स ने शिक्षा के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान स्थापित की है और आज यह संस्था युवाओं के लिए एक मजबूत करियर प्लेटफॉर्म बन चुकी है।
संस्थान में सर्टिफिकेट कोर्स के अंतर्गत ड्रेसर जैसे कोर्स उपलब्ध है, वहीं डिप्लोमा कोर्स में ओटी असिस्टेंट, डीएमएलटी (डिप्लोमा इन मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी), ऑप्थैलमिक असिस्टेंट जैसे कोर्स संचालित किए जाते हैं। इसके अतिरिक्त मैनेजमेंट एवं प्रोफेशनल कोर्स के अंतर्गत बीबीए (बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन), बीसीए (बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन), बीएमसी (बैचलर ऑफ मास कम्युनिकेशन) जैसे कोर्स भी उपलब्ध हैं।
इसी प्रकार, संस्था में नर्सिंग और पैरामेडिकल कोर्स के साथ-साथ फार्मेसी और पॉलिटेक्निक की पढ़ाई भी कराई जाती है। इन कोर्सों में प्रवेश लेकर छात्र-छात्राएँ स्वास्थ्य सेवा, तकनीकी शिक्षा और मैनेजमेंट जैसे क्षेत्रों में सुनहरे भविष्य की ओर कदम बढ़ा सकते हैं। एस. के. श्रीवास्तव ग्रुप ऑफ इन्स्टिच्यूशन्स, पटना में अनुभवी शिक्षकों का मार्गदर्शन, अत्याधुनिक लैब्स और आधुनिक शिक्षण पद्धतियाँ विद्यार्थियों को प्रतिस्पर्धात्मक दुनिया में सफलता प्राप्त करने के लिए तैयार करती हैं।
संस्था का प्रयास है कि बिहार सहित देश के कोने-कोने से आने वाले छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं बेहतर प्रशिक्षण उपलब्ध हो। संस्थान प्रबंधन ने इच्छुक छात्र-छात्राओं से अपील की है कि वे समय पर नामांकन करा कर अपने भविष्य को सशक्त बनाएं। प्रवेश से संबंधित विस्तृत जानकारी और परामर्श हेतु छात्र-छात्राएँ निम्न नंबरों पर संपर्क: 0612-4516565, 9852232377, 9031802377 या info@sksgi पर मेल और वेबसाइट www.sksgi.in पर लॉग इन कर सकते हैं।