1st Bihar Published by: Viveka Nand Updated Tue, 26 Aug 2025 06:25:07 PM IST
सांसद शांभवी की फाइल तस्वीर - फ़ोटो Google
Bihar News: बिहार के तीन नेताओं की सुरक्षा बढ़ाई गई है. इसमें एक मंत्री अशोक चौधरी की बेटी शांभवी चौधरी भी शामिल हैं. इस संबंध में गृह विभाग ने डीजीपी को पत्र लिखा है. पक्ष-विपक्ष के तीनों नेताओं को वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई है.
नीतीश सरकार के पत्र में कहा गया है कि राज्य की विशिष्ट व्यक्तियों की सुरक्षा वर्गीकरण को लेकर 1 अगस्त 2025 को राज्य सुरक्षा समिति की बैठक हुई. इस बैठक में दो सांसद और एक विधायक की सुरक्षा को वाई श्रेणी करने का निर्णय लिया गया है. जिन तीन नेताओं की सुरक्षा को बढ़ाया गया है, उसमें विपक्ष के एक विधायक भी शामिल हैं.
जिन नेताओं की सुरक्षा बढ़ाई गई है उसमें दरभंगा से सांसद गोपाल जी ठाकुर हैं. इन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई है .जबकि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक राजेश कुमार को भी वाई श्रेणी की सुरक्षा मिली है. जबकि लोजपा (राम विलास) के सांसद शांभवी को भी वाइ श्रेणी की सुरक्षा दी गई है.
