Vijay Chaudhary Statement : संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी का बड़ा बयान, कहा– “गृह विभाग की सुर्खियां छोड़िए, वित्त और वाणिज्य भी हमारे पास है” Train Cancelled 2025 : यात्रियों के लिए अलर्ट! दिसंबर से गरीब रथ समेत कई ट्रेनें रद्द, यहां देखें पूरी लिस्ट Anant Singh oath : जेल में बंद अनंत सिंह आज विधानसभा में लेंगे शपथ ! जानिए 'छोटे सरकार' को लेकर क्या है ताजा अपडेट Bihar News: बिहार में जल्द होगा ग्रीन फिल्म सिटी का निर्माण, सरकार ने जारी किए निर्देश Patna High Court : पटना हाईकोर्ट के आदेश का नहीं हुआ पालन, अब नीतीश सरकार से मांगा गया जवाब; जानिए क्या है पूरी खबर Bihar News : पटना में बुलडोजर एक्शन से हड़कंप, झोपड़ियां ध्वस्त और ठेले जब्त कर वसूला गया जुर्माना Bihar News: बिहार के इन ट्रेनों में मिलेगी ATM की सुविधा, अब बिना किसी चिंता के यात्री निकाल सकेंगे कैश Bihar News: बिहार में प्रिंसिपल ने बच्चों की थाली में अंडे रख खिंचवाई तस्वीर, फिर ले लिया वापस; अब DEO ने किया सस्पेंड Bihar electricity rates : बिहार में बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत, जल्द लागू होगा नया स्लैब; ग्रामीणों को लग सकता है झटका Bihar road repair : बिहार में शहरी सड़कों की मरम्मत का नया दौर, एजेंसियां सात साल तक रखेंगी जिम्मेदारी; अब नहीं नजर आएंगे गड्ढे
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 02 Dec 2025 10:10:28 AM IST
- फ़ोटो
Train Cancelled 2025 : शीतकालीन मौसम 2025–26 के दौरान संभावित घने कोहरे की स्थिति को देखते हुए भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए कई मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किए हैं। पूर्व रेलवे के मालदा मंडल के अंतर्गत संचालित कई महत्वपूर्ण ट्रेनों को अस्थायी रूप से रद्द किया गया है। यह निर्णय कोहरे के कारण दृश्यता में आने वाली कमी, ट्रेन संचालन में बढ़ने वाले विलंब तथा सुरक्षा जोखिमों को ध्यान में रखकर लिया गया है।
मालदा मंडल के पीआरओ रासाराज मोजी ने बताया कि दिसंबर से फरवरी के बीच पूर्वी भारत में अक्सर घना कोहरा छा जाता है, जिससे रेल पटरी पर दृश्यता बेहद कम हो जाती है। ऐसे में ट्रेनें धीमी गति से चलानी पड़ती हैं, जिसके कारण न केवल समय सारिणी प्रभावित होती है, बल्कि सुरक्षा संबंधी खतरे भी बढ़ जाते हैं। वहीं, इस अवधि में रेल सेक्शन अत्यधिक व्यस्त रहते हैं, जिससे स्थिति और चुनौतीपूर्ण हो जाती है। उन्होंने कहा कि रेलवे किसी भी स्थिति में यात्रियों की सुरक्षा से समझौता नहीं करता, इसलिए आवश्यकतानुसार ट्रेनों को रद्द करने या उनके परिचालन में बदलाव करने का निर्णय लिया गया है।
कामाख्या–गया साप्ताहिक एक्सप्रेस की 26 ट्रिप्स रद्द
घने कोहरे के कारण सबसे पहले असर 15619/15620 कामाख्या–गया साप्ताहिक एक्सप्रेस पर पड़ा है।
15620 कामाख्या–गया साप्ताहिक एक्सप्रेस की 1 दिसंबर 2025 से 23 फरवरी 2026 के बीच कुल 13 ट्रिप्स रद्द रहेंगी।
वहीं 15619 गया–कामाख्या साप्ताहिक एक्सप्रेस की 2 दिसंबर 2025 से 24 फरवरी 2026 के बीच 13 ट्रिप्स रद्द की गई हैं।
यह ट्रेन बिहार, बंगाल और असम के यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण कड़ी मानी जाती है। नियमित रूप से बड़ी संख्या में लोग इस मार्ग पर यात्रा करते हैं, लेकिन कोहरे के कारण लंबे समय से इस रूट पर चलने वाली कई ट्रेनों में देरी की शिकायतें आती रही हैं। इस वर्ष रेलवे ने पहले से ही एहतियात के तौर पर इन ट्रेनों को रद्द कर दिया है, ताकि परिचालन व्यवस्थित रहे।
न्यू दिल्ली–मालदा टाउन एक्सप्रेस भी 50 ट्रिप्स तक रद्द
पूर्व रेलवे के अधीन चलने वाली एक और महत्वपूर्ण ट्रेन 14003/14004 न्यू दिल्ली–मालदा टाउन एक्सप्रेस भी कोहरे के चलते व्यापक रूप से प्रभावित हुई है।
14004 न्यू दिल्ली–मालदा टाउन एक्सप्रेस की 4 दिसंबर 2025 से 26 फरवरी 2026 के बीच 25 ट्रिप्स रद्द रहेंगी।
वहीं 14003 मालदा टाउन–न्यू दिल्ली एक्सप्रेस की 6 दिसंबर 2025 से 28 फरवरी 2026 तक 25 ट्रिप्स रद्द की गई हैं।
यह ट्रेन दिल्ली-बिहार-बंगाल मार्ग पर यात्रा करने वाले हजारों यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण है। हर सर्दी में इस रूट पर चलने वाली अधिकांश ट्रेनों का समय बिगड़ जाता है। इस बार रेलवे ने समय से निर्णय लेते हुए यात्रियों को असुविधा से बचाने और सुरक्षा सुनिश्चित करने के मकसद से अग्रिम रूप से यात्रा रद्द करने का निर्णय लिया है।
आनंद विहार–भागलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस की 26 ट्रिप्स रद्द
सर्दियों की रद्द सूची में 22405/22406 आनंद विहार–भागलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस भी शामिल है।
22406 आनंद विहार–भागलपुर गरीब रथ की दिसंबर 2025 में 3, 10, 17, 24, 31, जनवरी 2026 में 7, 14, 21, 28, और फरवरी 2026 में 4, 11, 18, 25 को कुल 13 ट्रिप्स रद्द रहेंगी।
इसी तरह 22405 भागलपुर–आनंद विहार गरीब रथ की भी दिसंबर 2025 की 4, 11, 18, 25, जनवरी 2026 की 1, 8, 15, 22, 29, तथा फरवरी 2026 की 5, 12, 19, 26 की तिथियों पर कुल 13 ट्रिप्स रद्द की गई हैं।
भागलपुर और दिल्ली के बीच सस्ती और सुविधाजनक यात्रा के लिए यह ट्रेन यात्रियों की पहली पसंद रही है। इसके रद्द होने से यात्रियों पर प्रभाव पड़ना स्वाभाविक है, लेकिन रेलवे के अनुसार यह निर्णय मजबूरी में लिया गया है।
यात्रियों से रेलवे की अपील
रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि यात्रा से पहले संबंधित ट्रेन के बारे में अपडेट अवश्य चेक करें। इसके लिए वे रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट, NTES ऐप, IRCTC ऐप या अपने नजदीकी रेलवे स्टेशन से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। रद्द ट्रेनों में बुकिंग कराने वाले यात्रियों के लिए रिफंड की प्रक्रिया स्वतः लागू हो जाएगी।
रेलवे ने यह भी स्पष्ट किया है कि कोहरे की वजह से परिचालन प्रभावित होना हर वर्ष की समस्या है, लेकिन तकनीकी सुधार और निगरानी बढ़ाकर जोखिम को कम करने के प्रयास जारी हैं। इसके बावजूद सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए ट्रेनों को रद्द करना सबसे सुरक्षित विकल्प माना गया है।