Katihar News: बिहार बंद के समर्थन में एनडीए कार्यकर्ताओं ने निकाला मशाल जुलूस, पीएम मोदी की मां पर अभद्र टिप्पणी का विरोध Katihar News: बिहार बंद के समर्थन में एनडीए कार्यकर्ताओं ने निकाला मशाल जुलूस, पीएम मोदी की मां पर अभद्र टिप्पणी का विरोध Patna Crime News: पटना में रेलवे स्टेशन से युवती को किडनैप कर गैंगरेप, सोनू सन्नाटा समेत दो आरोपी गिरफ्तार Patna Crime News: पटना में रेलवे स्टेशन से युवती को किडनैप कर गैंगरेप, सोनू सन्नाटा समेत दो आरोपी गिरफ्तार दिल्ली में 4 सितंबर को हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा का राष्ट्रीय अधिवेशन, मांझी और संतोष सुमन रहेंगे शामिल Purnea News: स्वाभिमान सभा में भाजपा जिला मंत्री नूतन गुप्ता हुईं शामिल, PM मोदी की रैली के लिए लोगों को दिया निमंत्रण Purnea News: स्वाभिमान सभा में भाजपा जिला मंत्री नूतन गुप्ता हुईं शामिल, PM मोदी की रैली के लिए लोगों को दिया निमंत्रण Bihar News: बिहार में करमा पूजा के दौरान बड़ा हादसा, आहर में डूबने से दो सगी बहन समेत चार की मौत Bihar News: बिहार में चुनावी जंग से पहले सत्ताधारी दल की प्रवक्ता ब्रिगेड बिखरी...रोज-रोज पार्टी की पिट रही भद्द, निशाने पर राष्ट्रीय प्रवक्ता Train News: रेलवे ने 06 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में किया विस्तार, दानापुर और पुणे के बीच चलेगी एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन
1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Wed, 03 Sep 2025 06:18:41 PM IST
प्रतिकात्मक - फ़ोटो File
Train News: आगामी पर्व त्यौहरों के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा हेतु बेंगलूरू, लोकमान्य तिलक टर्मिनल एवं हावड़ा के लिए चलायी जा रही स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए उसे पूजा स्पेशल के रूप में परिचालित की जाएगी जिनका विवरण निम्नानुसार है।
डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-जबलपुर-नागपुर-पेरम्बूर के रास्ते दानापुर और एसएमभीवी, बेंगलूरु के मध्य चलायी जा रही ट्रेनें -
1. गाड़ी सं. 03247 दानापुर-एसएमभीवी स्पेशल के परिचालन अवधि में 15 फेरे का विस्तार करते हुए अब इसे 18.09.2025 से 25.12.2025 तक प्रत्येक गुरूवार को परिचालित की जाएगी ।
2. गाड़ी सं. 03248 एसएमभीवी-दानापुर स्पेशल के परिचालन अवधि में 15 फेरे का विस्तार करते हुए अब इसे 20.09.2025 से 27.12.2025 तक प्रत्येक शनिवार को परिचालित की जाएगी ।
3. गाड़ी सं. 03241 दानापुर-एसएमभीवी स्पेशल के परिचालन अवधि में 30 फेरे का विस्तार करते हुए अब इसे 19.09.2025 से 27.12.2025 तक प्रत्येक शुक्रवार एवं शनिवार को परिचालित की जाएगी ।
4. गाड़ी सं. 03242 एसएमभीवी-दानापुर स्पेशल के परिचालन अवधि में 30 फेरे का विस्तार करते हुए अब इसे 21.09.2025 से 29.12.2025 तक प्रत्येक रविवार एवं सोमवार को परिचालित की जाएगी ।
मुजफ्फरपुर-हाजीपुर-पाटलिपुत्र-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-जबलपुर-भुसावल के रास्ते रक्सौल एवं सहरसा से लोकमान्य तिलक के मध्य चलायी जा रही ट्रेनें -
5. गाड़ी सं. 05557 रक्सौल-लोकमान्य तिलक स्पेशल के परिचालन अवधि में 10 फेरे का विस्तार करते हुए अब इसे 23.09.2025 से 25.11.2025 तक प्रत्येक मंगलवार को परिचालित की जाएगी ।
6. गाड़ी सं. 05558 लोकमान्य तिलक-रक्सौल स्पेशल के परिचालन अवधि में 10 फेरे का विस्तार करते हुए अब इसे 25.09.2025 से 27.11.2025 तक प्रत्येक गुरूवार को परिचालित की जाएगी ।
7. गाड़ी सं. 05585 सहरसा-लोकमान्य तिलक स्पेशल के परिचालन अवधि में 11 फेरे का विस्तार करते हुए अब इसे 19.09.2025 से 28.11.2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को परिचालित की जाएगी ।
8. गाड़ी सं. 05586 लोकमान्य तिलक-सहरसा स्पेशल के परिचालन अवधि में 11 फेरे का विस्तार करते हुए अब इसे 21.09.2025 से 30.11.2025 तक प्रत्येक रविवार को परिचालित की जाएगी ।
बोकारो-लातेहार-गढ़वा रोड-सिंगरौली-जबलपुर-भुसावल के रास्ते धनबाद और लोकमान्य तिलक के मध्य चलायी जा रही ट्रेन -
9. गाड़ी सं. 03379 धनबाद-लोकमान्य तिलक स्पेशल के परिचालन अवधि में 09 फेरे का विस्तार करते हुए अब इसे 07.10.2025 से 02.12.2025 तक प्रत्येक मंगलवार को परिचालित की जाएगी ।
10. गाड़ी सं. 03380 लोकमान्य तिलक-धनबाद स्पेशल के परिचालन अवधि में 09 फेरे का विस्तार करते हुए अब इसे 09.10.2025 से 04.12.2025 तक प्रत्येक गुरूवार को परिचालित की जाएगी ।
झाझा-जसीडीह-आसनसोल के रास्ते पटना और हावड़ा के मध्य चलायी जा रही ट्रेन -
11. गाड़ी सं. 02024 पटना-हावड़ा स्पेशल के परिचालन अवधि में 09 फेरे का विस्तार करते हुए अब इसे 21.09.2025 से 16.11.2025 तक प्रत्येक रविवार को परिचालित की जाएगी ।
12. गाड़ी सं. 02023 हावड़ा-पटना स्पेशल के परिचालन अवधि में 09 फेरे का विस्तार करते हुए अब इसे 21.09.2025 से 16.11.2025 तक प्रत्येक रविवार को परिचालित की जाएगी ।
इसके साथ ही डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-मदनमहल-भुसावल के रास्ते दानापुर और हडपसर (पुणे) के मध्य एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा -
गाड़ी सं. 03213/03214 दानापुर-हडपसर-दानापुर स्पेशल - गाड़ी सं. 03213 दानापुर-हडपसर स्पेशल दिनांक 27.09.2025 से 29.11.2025 तक प्रत्येक शनिवार को दानापुर से 21.00 बजे खुलकर सोमवार को 04.15 बजे हडपसर पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 03214 हडपसर-दानापुर स्पेशल दिनांक 29.09.2025 से 01.12.2025 तक प्रत्येक सोमवार को हडपसर से 06.45 बजे खुलकर मंगलवार को 19.45 बजे दानापुर पहुंचेगी । इस स्पेशल में तृतीय वातानुकूलित इकोनॉमो श्रेणी के 08, शयनयान श्रेणी के 08 तथा साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे ।