पटना में पीएम मोदी का भव्य रोड शो शुरू, ललन सिंह और दिलीप जायसवाल भी साथ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार की शाम पटना में एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो कर रहे हैं। दिनकर गोलंबर से बाकरगंज तक रोड शो होगा। मोदी के साथ रथ पर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल मौजूद रहे।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 02 Nov 2025 06:08:27 PM IST

बिहार

पीएम मोदी का रोड शो - फ़ोटो REPORTER

PATNA: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो शुरू हो गया है। रविवार की शाम एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में पटना में पीएम मोदी रोड शो कर रहे हैं। पीएम मोदी का रोड शो रविवार की शाम दिनकर गोलंबर से शुरू हुआ। नाला रोड से ठाकुरबाड़ी होते हुए बाकरगंज में समापन होगा। 


पीएम मोदी के साथ रथ पर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह एवं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल मौजूद हैं। रोड शो के बाद पीएम मोदी पटना सिटी स्थित तख्त श्रीहरिमंदिर गुरुद्वारा मत्था टेकने जाएंगे। लोग अपने-अपने घर की छत से पीएम मोदी का अभिवादन करते नजर आए। 


वही महिलाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आरती उतारी। पटना में पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया गया। पीएम मोदी के मेगा रोड शो को लेकर लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। जयश्री राम के जयकारों से माहौल भक्तिमय हो गया। पीएम मोदी को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी।