1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 02 Nov 2025 04:57:10 PM IST
पटना में पीएम मोदी का रोड शो - फ़ोटो सोशल मीडिया
PATNA: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में पटना में भव्य रोड शो करेंगे। रोड शो रविवार की शाम दिनकर गोलंबर से शुरू होकर नाला रोड-ठाकुरबाड़ी-बाकरगंज पहुंचेगा। उनके साथ केंद्रीय मंत्री ललन सिंह और प्रत्याशी रहेंगे।
जिसके बाद पीएम मोदी पटना सिटी स्थित तख्त श्रीहरिमंदिर गुरुद्वारा मत्था टेकने जाएंगे। इस बात की जानकारी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने दी। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता और भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत भारत रत्न जननायक आदरणीय कर्पूरी ठाकुर जी के गांव में जाकर उनको श्रद्धांजलि अर्पित करके किया था।
आज वे राष्ट्रकवि दिनकर जी को श्रद्धांजलि अर्पित करके पटना में रोड शो करेंगे। यही है भाजपा का संस्कार। राष्ट्रकवि दिनकर को श्रद्धांजलि अर्पित करके मोदी जी रोड शो करेंगे फिर पटना सिटी के तख्त श्री हरिमंदिर गुरुद्वारा साहिब जाएंगे। उनके साथ केंद्रीय मंत्री ललन सिंह और एनडीए प्रत्याशी साथ रहेंगे।