ब्रेकिंग न्यूज़

बालू घाट के दफ्तर में घुसकर 7 अपराधियों ने की तोड़फोड़, हथियार के बल पर 5 लाख रुपये लूटे, घटना की तस्वीर CCTV में कैद बिहार में गरीबों के लिए 7 लाख 90 हजार 648 घरों का होगा निर्माण, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी सौगात: सम्राट चौधरी सड़क हादसे में राजस्व अधिकारी और अंचल नाजिर की दर्दनाक मौत, सिरदला अंचल कार्यालय से लौट रहे थे नवादा 5 साल की बच्ची का कंकाल मिलने से इलाके में सनसनी, डेढ़ महीने पहले हुई थी हत्या, लापरवाह थानेदार सस्पेंड मुजफ्फरपुर में SSC CGL परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थी ने किया हंगामा, सेंटर पर गड़बड़ी का लगाया आरोप कटिहार के हसनगंज अंचल कार्यालय में भ्रष्टाचार का बोलबाला, 20 साल पहले मरे व्यक्ति के नाम कर दिया मोटेशन बिहार में गेहूं का समर्थन मूल्य बढ़ाने का एलान, अब इतने रूपये के हिसाब से किया जाएगा भुगतान पटना डेयरी प्रोजेक्ट फुलवारीशरीफ में 'दही खाओ ईनाम पाओ' प्रतियोगिता, 3 मिनट में 3 किलो 655 ग्राम दही खाकर दानापुर के हरेन्द्र यादव ने जीता प्रथम पुरस्कार Delhi News: आप विधायक नरेश बालियान को मिलेगी राहत? मकोका केस में हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया लालू ने राहुल गांधी को खिलाया हरा चना और चूड़ा, तेजस्वी ने मोबाइल पर नीतीश से जुड़ा वीडियो दिखाया

बिहार में गरीबों के लिए 7 लाख 90 हजार 648 घरों का होगा निर्माण, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी सौगात: सम्राट चौधरी

अब बिहार में गरीबों के सिर पर छत होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ी सौगात दी है। बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने इस बात की जानकारी दी। बताया कि चालू वित्तीय वर्ष में बिहार में 7 लाख 90 हजार 648 घरों का निर्माण गरीबों के लिए कराया जाएगा।

BIHAR POLITICS

18-Jan-2025 10:19 PM

bihar news: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के गरीबों के लिए बड़ी सौगात दी है। बिहार में गरीबों के लिए 7 लाख 90 हजार 648 घरों का अब निर्माण होगा। मुख्यमंत्री की पहल से पीएमएवाई-जी के अन्तर्गत लक्ष्य में 5.46 लाख मकान की वृद्धि हुई है। इस बात की जानकारी डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने दी। 


उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि चालू वित्तीय वर्ष में अब बिहार में गरीबों के लिए 7,90,648 घरों का  निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रयास से केंद्र सरकार ने प्रधान मंत्री आवास योजना-ग्रामीण   (पीएमएवाई-जी) के अन्तर्गत चालू वित्तीय वर्ष में 7 लाख 90 हजार और मकान बनाने का लक्ष्य तय किया। इस के लिए उन्होने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान को  धन्यवाद दिया है। 


बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने आगे कहा कि केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान बिहार के लिए अंतिम आवास 2018 सर्वेक्षण सूची से 5,46,745 घरों के अतिरिक्त लक्ष्य को आवंटित कर दिया है। तदनुसार अब राज्य में 7,90,648 घरों का समग्र लक्ष्य आवंटित किया गया है।