1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Tue, 23 Dec 2025 01:23:21 PM IST
- फ़ोटो Google
Patna News: बिहार में जमीन संबंधी लंबित मामलों को लेकर डिप्टी सीएम सह राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री विजय कुमार सिन्हा के तल्ख तेवर को देखते हुए पटना जिला प्रशासन ने बड़ा एक्शन लिया है। डीएम त्यागराजन एसएम ने पटना के सभी डीसीएलआर और सीओ से लेकर राजस्व कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी है।
दरअसल, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की जिम्मेवारी मिलने के बाद से डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा पूरे एक्शन मोड में आ गए हैं। जन संवाद के जरिए विभाग में जमीन से जुड़े लंबित मामलों और अधिकारियों की लापरवाही को लेकर विजय सिन्हा सख्ति दिखा रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कह दिया है कि लापरवाह अधिकारियों को किसी हाल में नहीं बख्शा जाएगा।
मुजफ्फरपुर में जन संवाद कार्यक्रम के दौरान उनके तल्ख तेवर को देखकर प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। कार्यक्रम के दौरान जमीन से जुड़े मामलों को लेकर उन्होंने सीओ और राजस्व कर्मियों को सख्त चेतावनी दी थी और कहा था कि वह अपनी हरकतों से बाज आ जाएं नहीं तो इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ेगा।
डिप्टी सीएम की सख्ति के बाद पटना डीएम ने बड़ा एक्शन ले लिया है। पटना डीएम ने राजस्व संबंधित लंबित मामलों के ससमय निष्पादन के लिए सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता, पटना/सभी अंचलाधिकारी, पटना एवं राजस्व पदाधिकारियों / राजस्व कर्मचारियों की छुट्टी 23 दिसंबर से लेकर 31 दिसंबर तक के लिए रद्द कर दी है।
जिला प्रशासन की तरफ से जारी आदेश में कहा गया कि “विभागीय निदेशानुसार पटना जिला अंतर्गत राजस्व संबंधित कार्यों का ससमय निष्पादन किये जाने का निदेश प्राप्त है, जिसके आलोक में राजस्व संबंधित कार्यों में लगे सभी संबंधित भूमि सुधार उप समाहर्ता, पटना/सभी अंचलाधिकारी, पटना एवं राजस्व पदाधिकारियों / राजस्व कर्मचारियों को अपने-अपने क्षेत्र में उपस्थित रहना आवश्यक है।
राजस्व संबंधित कार्यों के ससमय निष्पादन के मद्देनजर सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता, पटना/सभी अंचलाधिकारी, पटना एवं राजस्व पदाधिकारियों / राजस्व कर्मचारियों का अवकाश दिनांक-23.12.2025 से दिनांक-31.12.2025 तक कार्यहित में अवकाश पर रोक लगायी जाती है। साथ ही यदि किसी पदाधिकारी का इस अवधि में अवकाश की स्वीकृति प्रदान की गयी है तो उसे तत्काल प्रभाव से अस्वीकृत किया जाता है”।