Bihar teacher transfer 2025 : 22,732 सरकारी शिक्षकों को मिलेगी नई पोस्टिंग, प्रक्रिया 16 दिसंबर से शुरू Bihar Crime News: बिहार में शिक्षक की गोली मारकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी Bihar News: "हम मायके जाएम… तोरा घरे मार खाएं जाए?" भाई की शादी को लेकर पति-पत्नी का सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा, भीड़ और पुलिस घंटों बेहाल Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में कड़ाके की ठंड का अलर्ट, बच्चों और बुजुर्गों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत Bihar Politcis: क्या बिहार में भी चलेगा ‘योगी मॉडल’, BJP को गृह विभाग मिलते ही क्यों होने लगी बुलडोजर की चर्चा तेज? Bihar Politics: क्यों नीतीश ने छोड़ा अपना मजबूत किला? BJP को मिला गृह विभाग; जानिए क्या है वजह बिहार विधानसभा का विशेष सत्र बुलाए जाने की संभावना, डीएम ने पदाधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टी की रद्द बिहार-झारखंड बॉर्डर के कई गांव में हाथियों का आतंक: 22 हाथियों के झुंड ने पहुंचाया फसलों को भारी नुकसान Bihar News: बिहार में पर्यटकों को अब यह विशेष सुविधा देगी सरकार, आजादी के साथ मिलेगा शानदार VVIP ट्रीटमेंट 200 रुपये देकर पप्पू यादव ने बच्चे से लगवाये नारे, मासूम बोला-पप्पू सर जिंदाबाद, पप्पू यादव जिंदाबाद
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 17 Sep 2025 09:22:00 PM IST
"Zero Office Day" अभियान - फ़ोटो सोशल मीडिया
PATNA: विश्वकर्मा पूजा के दिन खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हुई। जिसके माध्यम से राज्य के सभी प्रमंडलीय आयुक्तों के साथ समीक्षा बैठक की गयी। जिसमें खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के प्रधान सचिव, पंकज कुमार उपस्थित रहे।
समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव के द्वारा राज्य में नए राशन कार्डों के निर्माण, जन वितरण प्रणाली दुकानों की रिक्तियां, राशन कार्ड टैगिंग, "Zero Office Day" अभियान के तहत पाई गई अनियमिताओं के आलोक में जांचोपरांत की गई कार्रवाई की समीक्षा की गई।
मुख्य सचिव ने समीक्षा बैठक में सभी प्रमंडलीय आयुक्तों को निर्देश दिया कि कैम्प मोड में छुटे हुए योग्य वांछित लाभार्थियों को राशन कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें। जन वितरण प्रणाली दुकानों की रिक्तियों को यथाशीघ्र भरा जाए। "Zero Office Day" अभियान के तहत निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर नियमानुसार कार्रवाई कराना सुनिश्चित करें ताकि सभी पात्र लाभुकों को निर्धारित मात्रा में गुणवत्तापूर्ण खाद्यान्न की समय पर उपलब्धता सुनिश्चित हो सकें।
खाद्य एवं उपभोक्ता सरंक्षण विभाग द्वारा जन वितरण प्रणाली (PDS) में पारदर्शिता एवं उत्तरदायित्व सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पूरे राज्य में "Zero Office Day" अभियान के तहत 29-08-2025 से सभी जन वितरण प्रणाली दुकानों की "पीडीएस परख मोबाइल ऐप" के माध्यम से निरीक्षण अभियान चलाया गया।
राज्यव्यापी चलाए गए इस निरीक्षण अभियान का उद्देश्य राज्य में खाद्यान्न वितरण प्रणाली को और अधिक पारदर्शी, प्रभावी एवं लाभुक केंद्रित बनाना था। साथ ही जन वितरण प्रणाली में जवाबदेहिता एवं अनुशासन सुनिश्चित करते हुए सभी पात्र लाभुकों को निर्धारित मात्रा में गुणवत्तापूर्ण खाद्यान्न की सही समय पर उपलब्धता सुनिश्चित कराना था। राज्यव्यापी इस निरीक्षण अभियान के निरीक्षण प्रतिवेदन के आधार पर अबतक 152 प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। साथ ही कुल 209 सार्वजनिक वितरण दुकानों का लाइसेंस भी रद्द किया गया है।
जन वितरण प्रणाली दुकानों में चालू माह के लिए लाभुकों के बीच खाद्यान्न का वितरण नहीं किये जाने, लाभुकों को निर्धारित मात्रा से कम खाद्यान्न का वितरण किए जाने, लाभुकों को निम्न गुणवत्ता का खाद्यान्न वितरित किये जाने तथा स्टॉक में विचलन/अन्तर संबंधित शिकायत के मामले के आलोक में कुल-27 आपूर्ति निरीक्षकों/ प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों एवं 07 सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण पूछा गया है। इसके अतिरिक्त 07 आपूर्ति निरीक्षकों/ प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को जांच प्रतिवेदन के आधार पर विभागीय समीक्षा के उपरांत निलंबन की करवाई की गई है।
साथ ही राज्य खाद्य निगम के 6 सहायक प्रबंधकों एवं 6 गुणवत्ता नियंत्रकों को खराब गुणवत्ता के खाद्यान्न की आपूर्ति किए जाने के संबंध में विभागीय जांचोपरांत निलंबन की कार्रवाई की गई है। आज की समीक्षा बैठक में खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव मो. नैय्यर इकबाल, विशेष सचिव उपेंद्र कुमार, संयुक्त सचिव रवीन्द्र कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी विनोद कुमार तिवारी एवं विशेष कार्य पदाधिकारी सृष्टि प्रिया उपस्थित रहे।