1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 22 Dec 2025 10:42:53 AM IST
- फ़ोटो
Patna police arrest : पटना की सड़कों पर पिछले कुछ दिनों से रातें बेचैन थीं। रामकृष्णानगर, कंकड़बाग और आसपास के इलाकों में एक अजीब पैटर्न उभर रहा था। रैपिडो बुकिंग के नाम पर कॉल आती, बाइक सवार पहुंचता और फिर सुनसान मोड़ पर शुरू हो जाती लूट की कहानी। मोबाइल, नकदी और भरोसा — सब कुछ छिन जाता।
शहरवासियों की बढ़ती बेचैनी ने पुलिस को सतर्क कर दिया था। लगातार शिकायतें आ रही थीं कि किसी सुनसान सड़क पर रैपिडो बुकिंग के बहाने लोग फंस रहे हैं। लोग समझते थे कि यह रोजमर्रा की डिजिटल जिंदगी का हिस्सा है — ऐप, बाइक और ड्राइवर सब सामान्य। लेकिन असलियत इससे अलग थी।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी पहले रैपिडो बुकिंग के जरिए कस्टमर को सुनसान इलाके तक ले जाता या वहीं बुलाता। फिर अचानक हालात बदल जाते। चाकू निकलता, आवाज सख्त होती और सामने खड़ा शख्स लुटेरा बन जाता। हर घटना का तरीका एक समान था — अंधेरी सड़क, सुनसान मोड़ और एक बाइक, जो लूट के बाद अंधेरे में गायब हो जाती।
शनिवार और रविवार की दरमियानी रात पुलिस की मेहनत रंग लाई। फुलवारी शरीफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरोह के एक सदस्य को दबोच लिया। आरोपी ने अपना नाम सोनू कुमार बताया, उम्र लगभग 25 साल, नालंदा के सुंदर बिगहा का रहने वाला। तलाशी में पुलिस ने आरोपी के पास से कई अहम चीजें बरामद कीं। इसमें छीना गया मोबाइल, लूट की रकम ट्रांसफर करने के लिए इस्तेमाल किया गया फोन-पे वाला मोबाइल, दो एंड्रॉयड फोन, एक चाकू और वही हीरो स्प्लेंडर बाइक शामिल है, जिसका इस्तेमाल वारदातों में किया जा रहा था।
पुलिस का कहना है कि सोनू अकेला नहीं हो सकता। जिस तरह की वारदातें अंजाम दी जा रही थीं, उससे एक पूरे नेटवर्क की आशंका जताई जा रही है। पूछताछ जारी है और पुलिस को उम्मीद है कि इस गिरफ्तारी से रैपिडो बुकिंग के नाम पर लूट करने वाले गिरोह की पूरी परतें सामने आएंगी।
इस मामले ने सिर्फ एक गिरफ्तारी की खबर नहीं बनाई, बल्कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भरोसे पर सवाल उठाए हैं। आज लोग ऐप आधारित सेवाओं पर आंख मूंदकर विश्वास कर लेते हैं। ऐप जहां सुविधा देता है, वहीं अपराधियों के लिए नए रास्ते भी खोलता है। पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है, खासकर रात के समय सुनसान इलाकों में सफर करते वक्त।
शहर के लोगों के लिए यह चेतावनी भी है कि हर बार मोबाइल की घंटी बजते ही भरोसे और सतर्कता के बीच संतुलन बनाना जरूरी है। हालांकि सोनू कुमार को न्यायिक प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई के लिए भेज दिया गया है, लेकिन यह कहानी यहीं खत्म नहीं होती। शहर की सड़कों पर रातें अभी भी उजाड़ और मोबाइल की घंटियां अभी भी गूंज रही हैं।
हर बार सवाल उठता है — अगली घंटी किसी सफर की होगी, या किसी नई साजिश की? पुलिस की टीम अब पूरे नेटवर्क का खुलासा करने में जुटी है। शहरवासियों के लिए राहत की खबर यह है कि सुरक्षा बल सतर्क हैं, लेकिन उनका कहना है कि अपनी सुरक्षा खुद भी सुनिश्चित करना हर किसी की जिम्मेदारी है।
सुनसान सड़क, रात का सन्नाटा और अचानक आने वाली मोबाइल की घंटी — यह सब मिलकर एक डरावनी कहानी बना देते हैं। पटना पुलिस ने एक आरोपी को पकड़कर राहत जरूर दी है, लेकिन यह मामला हमें याद दिलाता है कि डिजिटल दुनिया में सुविधा और खतरा दोनों एक साथ चलते हैं।
पुलिस का यह भी कहना है कि लोग हमेशा ट्रिप की जानकारी अपने परिवार या दोस्तों को दें, यात्रा करते समय ऑनलाइन एप्स के भरोसे पूरी तरह न रहें और अजनबी मोड़ों या सुनसान रास्तों से बचें। इस गिरफ्तारी के बाद अब सवाल यह है कि क्या पूरे गिरोह का पर्दाफाश हो पाएगा और शहरवासियों की रातें फिर से चैन से बीतेगी या नहीं। पटना की सड़कों पर अब भी रातें डरावनी हैं, लेकिन पुलिस की सक्रियता और सतर्क नागरिकों की मदद से अपराध पर काबू पाने की उम्मीद बनी हुई है।