निशांत ने पैर छूकर पापा से लिया आशीर्वाद, कहा..पिताजी पूरी तरह फिट हैं, जनता से किये सभी वादे पूरा करेंगे Bihar News: बिहार के युवाओं के पास विदेश में नौकरी करने का मौका, इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन 10वीं बार CM बनने पर नीतीश कुमार को तेज प्रताप यादव ने दी बधाई, बेरोजगारी और पलायन पर क्या बोले जानिये? घरेलू विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई की चाकू मारकर की हत्या, इलाके में सनसनी Patna Crime News: पटना में भतीजे ने दिव्यांग चाचा को उतारा मौत के घाट, स्थानीय लोगों ने आरोपी को दबोच किया पुलिस के हवाले सहरसा के युवक की संदिग्ध मौत: मधेपुरा में मिला शव, परिजनों ने दोस्तों पर लगाया हत्या का आरोप Bihar News: बिहार के इस जिले में निशुल्क स्मार्ट डिजिटल लाइब्रेरी शुरू, स्थानीय छात्र-छात्राओं को बड़ी राहत बेगूसराय में पुलिस और STF की संयुक्त कार्रवाई, मुठभेड़ में एक अपराधी घायल, 4 गिरफ्तार Bihar News: बिहार के इस जिले में विदेशी शराब की बड़ी खेप जब्त, पुलिस के दिमाग के आगे फेल हुआ तस्कर का जुगाड़ घुटने टेककर मायावती से मिले बिहार के इकलौते BSP विधायक सतीश सिंह, मुस्कुराती रहीं बसपा सुप्रीमो
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 06 Oct 2025 11:31:01 AM IST
पटना न्यूज - फ़ोटो GOOGLE
Patna News: बिहार में अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं और अपराधी बेखौफ होकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। चाहे सुबह हो या शाम, अपराधी खुलेआम वारदात कर रहे हैं और आसानी से फरार हो रहे हैं। पुलिस के सामने अपराधी खुले तौर पर चुनौती पेश कर रहे हैं। इसी कड़ी में राजधानी पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र से एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां रिटायर्ड सचिवालय कर्मी के साथ मॉर्निंग वॉक के दौरान लूट की घटना हुई।
जानकारी के मुताबिक, तड़के सुबह रिटायर्ड सचिवालय कर्मी सूर्य कुमार गुप्ता अपने घर से सब्जी खरीदने मछुआटोली की ओर पैदल जा रहे थे। तभी महावीर अपार्टमेंट के पास एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने पीछे से उनका पीछा किया और उनके गले में पहनी लगभग डेढ़ भर की सोने की चेन झपट ली।
जब पीड़ित ने विरोध किया, तो एक अपराधी ने कमर से पिस्टल निकालकर उन पर तान दी। डर के कारण सूर्य कुमार गुप्ता ने विरोध करना बंद कर दिया, और अपराधी करीब दो लाख रुपये मूल्य की सोने की चेन लेकर फरार हो गए। घटना के समय आसपास मौजूद लोग हथियार देखकर मदद नहीं कर सके।
घटना के तुरंत बाद सूर्य कुमार गुप्ता पैदल कदमकुआं थाने पहुंचे और पुलिस को पूरी जानकारी दी। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है और अपराधियों की पहचान में जुटी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
स्थानीय पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे अकेले बाहर निकलते समय सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत जानकारी पुलिस को दें। इसके साथ ही, पुलिस प्रशासन ने कदमकुआं क्षेत्र में अतिरिक्त पेट्रोलिंग और सीसीटीवी निगरानी बढ़ाने का निर्णय लिया है ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोका जा सके।
इस मामले ने फिर से शहर में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। लोगों का कहना है कि नागरिक सुरक्षा के लिए पुलिस को ज्यादा सक्रिय होने की जरूरत है, खासकर उन क्षेत्रों में जहां सुबह और शाम के समय भीड़ कम रहती है और अपराधियों को आसानी से वारदात करने का मौका मिलता है।