1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 29 Sep 2025 09:14:29 AM IST
पटना मेट्रो - फ़ोटो FILE PHOTO
PATNA METRO : पटना मेट्रो की शुरुआत अब बस कुछ ही दिनों में होने जा रही है। राजधानीवासियों के लिए यह ऐतिहासिक क्षण होगा जब वे हर दिन मेट्रो की उद्घोषणा सुनते हुए यात्रा करेंगे। आज यानी 29 सितंबर को पटना मेट्रो का अंतिम ट्रायल रन किया जा रहा है। इस ट्रायल में मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त (CMRS) जनक कुमार गर्ग अपनी टीम के साथ ट्रेन रैक, स्टेशनों और पूरी लाइन का निरीक्षण करेंगे।
यदि परियोजना सभी तकनीकी और सुरक्षा मानकों पर खरी उतरती है तो उम्मीद है कि अक्टूबर के पहले सप्ताह में मेट्रो का औपचारिक उद्घाटन कर दिया जाएगा। माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने से पहले ही इसका लोकार्पण होगा।मेट्रो के पहले चरण में न्यू आईएसबीटी से जीरो माइल और भूतनाथ रोड स्टेशन तक का संचालन शुरू होगा।
वहीं, न्यूनतम किराया 15 रुपये रखा गया है। न्यू आईएसबीटी से जीरो माइल का किराया 15 रुपये और न्यू आईएसबीटी से भूतनाथ रोड का किराया 30 रुपये तय किया गया है। मेट्रो ट्रेन 40 किमी प्रतिघंटा की गति से दौड़ेगी। एक कोच में लगभग 300 यात्री सफर कर सकेंगे। तीन कोच वाली एक मेट्रो ट्रेन में करीब 900 यात्री एक साथ यात्रा करने की सुविधा पाएंगे।
यात्रियों की सुरक्षा के लिए हर बोगी में 360 डिग्री कैमरे लगाए गए हैं। साथ ही, आपात स्थिति में यात्री रेड बटन दबाकर सीधे ड्राइवर से संपर्क कर सकेंगे। मेट्रो संचालन से जहां शहर में यातायात का दबाव कम होगा, वहीं प्रदूषण पर नियंत्रण और आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा।
शनिवार को पटना मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (PMRCL) की समीक्षा बैठक हुई। इसमें तीन प्राथमिकता वाले स्टेशन—न्यू आईएसबीटी, जीरो माइल और भूतनाथ रोड के निर्माण कार्य और उद्घाटन की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता पीएमआरसीएल के प्रबंध निदेशक सह नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह ने की। कुल मिलाकर, पटना मेट्रो सेवा की शुरुआत न केवल यात्रियों को तेज, सुरक्षित और आधुनिक परिवहन का विकल्प देगी बल्कि राजधानी की विकास यात्रा में भी एक नया मील का पत्थर साबित होगी।