1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Mon, 25 Aug 2025 01:16:43 PM IST
- फ़ोटो reporter
Patna News: अपनी विभाग मांगों के समर्थन में सैकड़ों की संख्या में किसान राजधानी पटना की सड़कों पर उतरे हैं और नीतीश सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। पटना के डाकबंगला चौराहे पर भारी संख्या में किसान एकत्र हुए हैं और हंगाम कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए डाकबंगला चौराहा पर वाटर कैनन बुलाया गया है।
डाकबंगला चौराहा पर पुलिस ने किसानों को आगे बढ़ने से रोक दिया है। जिसके बाद पुलिस और प्रदर्शनकारी किसानों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई है। नाराज किसानों ने बैरिकेडिंग को तोड़ने की कोशिश की है। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर वाटर कैनन बुला लिया है और किसानों को हटाने की कोशिश की जा रही है।
यह प्रदर्शन रजद सांसद सुधाकर सिंह के नेतृत्व में किया गया। प्रदर्शनकारियों की मुख्य मांग है कि बक्सर के चौसा में स्थापित थर्मल पावर प्लांट के लिए जिन किसानों की ज़मीन ली गई है, उन्हें अब तक मुआवज़ा नहीं मिला है। किसानों ने सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें उनका हक मिलना चाहिए और किसानों के साथ हो रहा अन्याय तुरंत बंद किया जाए।