पटना बेऊर में ठगी का आरोपी गिरफ्तार, 33 लाख रुपये हड़पने का आरोप

पटना के बेऊर थाना क्षेत्र में शादी और प्लॉट खरीदने के नाम पर 33 लाख रुपये की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने 03 सितंबर 2025 को छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया। नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) ने कहा कि ठगी-धोखाधड़ी के मामलों में सख्त कार्रवाई जारी है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 04 Sep 2025 05:56:32 PM IST

बिहार

शादी और प्लॉट के नाम पर ठगी - फ़ोटो सोशल मीडिया

PATNA: पटना के बेऊर थाना क्षेत्र में दोस्ती कर शादी का झांसा देने और प्लॉट खरीदने के नाम पर 33 लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पीड़ित पक्ष ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी।


अनुसंधान एवं पर्यवेक्षण के दौरान यह आरोप सही पाया गया और प्राथमिकी अभियुक्त की पुष्टि की गई। आसूचना के आधार पर दिनांक 03 सितम्बर 2025 को पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि आगे की विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है।


इस संबंध में नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिम), पटना भानुप्रताप सिंह ने बताया कि “पुलिस लगातार ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई कर रही है। ठगी और धोखाधड़ी जैसे अपराधों में किसी को बख्शा नहीं जाएगा।