ब्रेकिंग न्यूज़

नीतीश के लिए दरवाजे खुले हैं, मीसा भारती के इस बयान पर बोले तेजप्रताप..हम इंट्री नहीं करने देंगे विद्या विहार करियर प्लस में भव्य ‘VVCP एसएटी अवॉर्ड सेरेमनी’ और करियर काउंसलिंग सत्र का आयोजन, करीब 400 छात्रों और अभिभावकों ने लिया हिस्सा चिराग पासवान से मिलने उनके आवास पर पहुंचे राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मकर संक्रांति की दी शुभकामनाएं LoC के पास बारूदी सुरंग में विस्फोट, 6 जवान घायल बाबा रामदेव ने बिहारी टार्जन के साथ लगाई दौड़, राजा यादव की दौड़ और फिटनेस देख योग गुरु भी रह गये हैरान MAHA KUMBH 2025: महाकुंभ की आभा से मोहित हुए विदेशी..अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया समेत कई देशों से आए श्रद्धालुओं पर चढ़ा भगवा रंग हथियार दिखाकर कबाड़ व्यवसायी की किडनैपिंग, लात-घूंसा मारकर जबरदस्ती गाड़ी में बिठाया 4 दिन से लापता युवक की लाश बोरे से बरामद, लव मैरिज के कारण सालों ने मिलकर की जीजा की हत्या प्रेमी-युगल को पकड़ने गई पुलिस वैन पर लोगों ने किया पथराव, प्रेमी फरार प्रेमिका बरामद यही तो नया कश्मीर है, जेड मोड़ टनल के उद्घाटन के बाद बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

पटना के ऑटो ड्राइवर विनोद ने इमानदारी का दिया परिचय, टेम्पू में छूटे गहनों से भरा यात्री का बैग सीनियर एसपी को सौंपा, प्रशस्ति पत्र देकर पुलिस ने किया सम्मानित

पटना के ऑटो ड्राइवर विनोद की इमानदारी की चर्चा खूब हो रही है। उन्होंने ऐसा काम किया कि अन्य ऑटो चालक भी गर्व महसूस कर रहे हैं। टेम्पू में छूटे गहनों के बैग को सीनियर एसपी के यहां जमा कराया।

BIHAR POLICE

13-Jan-2025 08:53 PM

PATNA: पटना के एक ऑटो ड्राइवर ने अपनी ईमानदारी का परिचय देते हुए एक यात्री को 2 लाख रुपये के गहने से भरा बैग लौटा दिया। उसकी इमानदारी की चर्चा ऑटो चालकों के बीच हो रही है। इस बात की खबर जब पटना सेंट्रल एसपी स्वीटी सहरावत को हुई तब उन्होंने ऑटो चालक विनोद को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सम्मान पाकर विनोद काफी खुश है। उसकी इमानदारी की चर्चा सभी जगह होने लगी है।


दरअसल मामला रविवार की है। पटना के अलंकार ज्वेलर्स से सहरसा के रहने वाले धनंजय ने 2 लाख रुपये का गहना खरीदा था। बिहार म्यूजियम से ऑटो पकड़कर वो अपने भाई के घर जा रहे थे। गांधी मैदान के पास कारगिल चौक पर उतरते समय गलती से धनंजय गहनों से भरा बैग ऑटो में ही भूल गए। ऑटो से उतरने के कुछ देर बाद जब धनंजय ने देखा कि उनके हाथ में बैग नहीं है तो वो काफी घबरा गये और तुरंत गांधी मैदान थाने पहुंच कर इस बात की जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस को सूचना देने के बाद वो वहां से चले गये। दो लाख का गहना खोने का गम उनके चेहरे पर साफ दिख रहा था। उनकों भी नहीं पता था कि कोई चमत्कार होने वाला है और उसके चेहरे पर फिर से खुशी आने वाली है। 


वही जिस ऑटो में धनंजय बैठा था वो पटना के नेहरू नगर के रहने वाले ऑटो ड्राइवर विनोद कुमार की गाड़ी थी। विनोद ने बताया कि टेम्पू में बैग छोड़कर पैसेंजर चला गया था अचानक बैग पर नजर गई तो उसे रातभर अपने पास रखा और सुबह होते ही सीनियर एसपी के पास उसे जमा करा दिया। उसका कहना था कि यदि बैग किसी यात्री के हाथ लग जाता तब परेशानी में पड़ जाते और इसके ऑनर तक यह पहुंच नहीं पाता।  ऑटो ड्राइवर विनोद कुमार की इस ईमानदारी के लिए सेंट्रल एसपी स्वीटी सहरावत ने उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। उन्हें भविष्य में रिवॉर्ड भी दिया जाएगा। इस घटना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि आज भी लोगों में ईमानदारी जीवित है।