ब्रेकिंग न्यूज़

लोक आस्था का महापर्व छठ का तीसरा दिन, समाजसेवी अजय सिंह ने परिवार के साथ डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य बगहा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: धनहा और भितहा में अवैध हथियार बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार लोक आस्था का महापर्व छठ: युवा चेतना के सुप्रीमो ने व्रतियों के बीच बांटी साड़ी और सूप, कहा-छठ सामाजिक न्याय का प्रतीक BIHAR NEWS: मोकामा में गंगा नदी फिर बनी मौत का कुंड : छठ पूजा का जल लेने गया किशोर डूबा, पिछले तीन साल में सौ से अधिक लोग गंवा चुके जान Election Commission : चुनाव आयोग आज SIR को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। देशभर में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण की घोषणा, अगले हफ्ते से प्रक्रिया शुरू होगी। Bihar News : गैस सिलेंडर लीक से लगी आग, छठ पूजा की तैयारी कर रही दो महिलाएं समेत तीन लोग झुलसे Bihar Election 2025 : तेजस्वी और राहुल से आगे निकले CM नीतीश कुमार, बढ़ सकती है महागठबंधन की टेंशन; आधी आबादी को लेकर तैयार हुआ ख़ास प्लान Bihar politics scandal : राजद नेता का बार डांसर संग अश्लील वीडियो वायरल, बोले– "सलमान खान भी डांस करते हैं, हमने कौन सा ग़लत किया" Bihar Politics : राहुल गांधी की बिहार से दूरी पर कांग्रेस में असमंजस, जानिए कांग्रेस बना रही कोई नई रणनीति या फिर सच में है नाराजगी का संकेत? Bihar Election 2025 : "मैं भी राजनीति छोड़ दूंगा...” बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह का बड़ा बयान,कहा - नहीं हुआ यह काम तो ....

पटना अटल पथ हादसा: महिला सिपाही कोमल के परिवार को मिलेगा ₹1.70 करोड़ का मुआवजा, DGP विनय कुमार ने दी मंजूरी

पटना के अटल पथ पर वाहन जांच के दौरान शहीद हुई महिला सिपाही कोमल कुमारी के परिवार को बिहार पुलिस द्वारा ₹1.70 करोड़ की सहायता राशि दी जाएगी। हादसे में तीन पुलिसकर्मी घायल हुए थे, जिसमें कोमल की इलाज के दौरान मौत हो गई थी।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 28 Aug 2025 10:47:05 PM IST

Bihar

ADG कल्याण ने दी जानकारी - फ़ोटो SOCIAL MEDIA

PATNA: बिहार की राजधानी पटना के अटल पथ पर 12 जून को एक दर्दनाक हादसे ने सबको झकझोर दिया था। श्रीकृष्णपुरी थाना क्षेत्र में वाहन जांच के दौरान तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने तीन पुलिसकर्मियों को कुचल दिया था। जिसमें महिला सिपाही कोमल कुमारी की मौत हो गई थी। बिहार पुलिस महकमा अपने पुलिस परिवार की मदद को हर वक्त तैयार है। यह दावा एडीजी कल्याण कमल किशोर ने किया है।


उन्होंने बताया कि पिछले एक महीने के दौरान DGP विनय कुमार के निर्देश पर हम लोगों ने अपने परिवार के विभिन्न स्तर के सदस्यों के कल्याण के लिए अपने परोपकारी कोष शिक्षा कोष और पुलिस सहायक कल्याण कोष के ज़रिए मदद पहुँचाई है। जिसकी राशि लाखों में है। 


वही दूसरी तरफ इन्होंने यह भी बताया की दो माह पहले बारह जून की रात अटल पथ पर डियूटी के दौरान घायल हुई महिला सिपाही कोमल जिनकी बाद में मौत हो गई थी। उनके परिजनों को डेढ़ करोड़ रुपये सहायता राशि के तौर पर अगले एक सप्ताह के अंदर देने जा रहे है। इसकी स्वीकृति DGP ने दे दी है। इसके अलावा बीस लाख रुपये और दिया जाएगा। इस हिसाब से कुल एक करोड़ सत्तर लाख रुपये की राशि कोमल के परिवारजनों को दी जाएगी।


यह दर्दनाक हादसा 11-12 जून को बुधवार और गुरुवार की रात करीब 12:30 बजे हुआ था, जब पुलिसकर्मी अटल पथ पर वाहन जांच कर रहे थे। एक स्कॉर्पियो 90 किमी/घंटा की स्पीड में दीघा की ओर से आई और वाहन जांच कर रहे तीनों पुलिस कर्मियों को टक्कर मारते हुए आगे बढ़ गई। घटना की तस्वीर वहां लगे CCTV फुटेज में कैद हो गयी। जिसे देखकर लोगों के रौंगते खड़े हो गये। 


वह भयावह क्षण था जिसमें पुलिसकर्मी हवा में उछल गए। तीनों को आनन-फानन में पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसमें कोमल की इलाज के दौरान मौत हो गयी। वही घायल दीपक और अवधेश को PMCH रेफर कर दिया गया था। महिला कांस्टेबल कोमल नालंदा के एकंगरसराय थाना क्षेत्र के धनहर गांव निवासी प्रमोद प्रसाद की पुत्री थीं। कोमल 5 बहनों में चौथे नंबर पर थीं।

पटना से सूरज की रिपोर्ट