Patna News: पटना में नई सड़क और रिवर फ्रंट विकास की योजना, ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत

Patna News: अब कलेक्ट्रेट भवन जाने वालों की सुविधा बढ़ाने के लिए एएन सिन्हा संस्थान के पीछे से नई सड़क बनाई जा रही है। इसके लिए मार्ग तैयार किया जा रहा है और प्रारंभिक काम शुरू हो गया है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 23 Dec 2025 09:02:00 AM IST

Patna News

पटना न्यूज - फ़ोटो GOOGLE

Patna News: भवन जाने वालों की सुविधा बढ़ाने के लिए एएन सिन्हा संस्थान के पीछे से नई सड़क बनाई जा रही है। इसके लिए मार्ग तैयार किया जा रहा है और प्रारंभिक काम शुरू हो गया है। कलेक्ट्रेट घाट किनारे बनी अवैध झोंपड़ियों को हटा दिया गया है।


जानकारों के अनुसार, यह सड़क एएन सिन्हा संस्थान के पास से जेपी गंगा पथ की ओर जाने वाले मार्ग से जोड़ी जाएगी। सड़क तैयार होने के बाद लोगों को जेपी गंगा पथ से कलेक्ट्रेट आने-जाने में आसानी होगी और यह वैकल्पिक मार्ग ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने में मदद करेगा। गांधी मैदान की तरफ से आने वाले लोग भी इस नए रास्ते का इस्तेमाल कर कलेक्ट्रेट पहुंच सकते हैं।


सड़क निर्माण के लिए घाट किनारे छोटी-छोटी पाइलिंग बनाई जाएगी, ताकि बाढ़ के समय गंगा नदी में पानी बढ़ने पर आवागमन प्रभावित न हो। लगभग 1.25 किलोमीटर लंबी इस सड़क के लिए घाट किनारे की जमीन समतल की जा रही है। पूरे इलाके की सफाई की जा रही है और पाइलिंग के लिए जाल तैयार किया जा रहा है। अधिकारियों के अनुसार, सड़क तैयार होने में लगभग एक साल का समय लगेगा। वाहन से जाने वाले लोग एएन सिन्हा संस्थान के पास गंगा पथ अंडरपास से उत्तर-पूर्व की ओर जाने वाले रास्ते का उपयोग करके कलेक्ट्रेट तक पहुंच सकेंगे।


गंगा नदी के दूर होने से घाट किनारे खाली जगहों को विकसित करने की योजना बनाई गई है। इन जगहों पर हाट, पार्क और अन्य सार्वजनिक सुविधाएं विकसित की जाएंगी। साथ ही पौधारोपण कर हरियाली बढ़ाने की व्यवस्था की जाएगी। कलेक्ट्रेट घाट से दीघा इलाके तक रिवर फ्रंट तैयार किया जाएगा, जिससे पैदल आवागमन में सुविधा होगी।


इसके अतिरिक्त गंगा पथ और डॉ. राजेंद्र प्रसाद समाधि स्थल के बीच वेस्ट टू वंडर थीम पार्क विकसित किया जाएगा। कलेक्ट्रेट घाट से पूरब की ओर गायघाट तक रिवर फ्रंट तैयार किया गया है, जिससे लोग पैदल आसानी से आवागमन कर सकते हैं। अब योजना के तहत कलेक्ट्रेट घाट से पश्चिम की ओर दीघा तक रिवर फ्रंट बनाने की तैयारी है। सड़क निर्माण और रिवर फ्रंट विकास के पूरा होने से न केवल ट्रैफिक की समस्या कम होगी, बल्कि शहर में पर्यावरण और हरियाली को भी बढ़ावा मिलेगा।