1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Tue, 23 Dec 2025 01:38:52 PM IST
- फ़ोटो Reporter
Nitin Nabin: पटना एयरपोर्ट पर भाजपा के वरिष्ठ नेता और कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन के स्वागत के दौरान भारी भीड़ और जाम के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। एयरपोर्ट परिसर और आसपास बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक ढोल-नगाड़ों, जयकारों और बैनर-पोस्टरों के साथ पहुंच गए।
भीड़ और वाहनों की अधिकता के कारण एयरपोर्ट जाने वाले मुख्य मार्गों पर लंबा जाम लग गया। कई यात्रियों को अपने वाहन छोड़कर सूटकेस और बैग कंधे पर उठाकर पैदल टर्मिनल की ओर बढ़ना पड़ा। बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को सबसे अधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। कुछ यात्रियों ने बताया कि वे फ्लाइट पकड़ने के लिए समय से पहले घर से निकले थे, लेकिन जाम में फंसने के कारण उन्हें फ्लाइट छूटने का डर रहा।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नितिन नबीन के स्वागत के लिए एयरपोर्ट रोड पर बड़ी संख्या में दोपहिया और चारपहिया वाहन खड़े कर दिए गए थे, जिससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। सड़क के दोनों ओर खड़े वाहनों और कार्यकर्ताओं की भीड़ के कारण एंबुलेंस और टैक्सी जैसी आवश्यक सेवाओं को भी निकलने में कठिनाई हुई।
कई टैक्सी चालक यात्रियों को रास्ते में ही उतारकर वापस लौटते नजर आए। यात्रियों ने बताया कि एयरपोर्ट जैसे व्यस्त और संवेदनशील क्षेत्र में इस तरह के राजनीतिक स्वागत कार्यक्रम से आम लोगों को अनावश्यक परेशानी होती है।