BIHAR: बंद बोरे में शव मिलने की अफवाह का वैशाली पुलिस ने किया खुलासा, बोरे से निकला दर्जनों मरा हुआ चूहा BIHAR: कंपाउंडर के बेटे ने नीट में 390 रैंक हासिल कर पिता का सपना किया साकार, पहले प्रयास में मिली सफलता बिहार वैश्य महासभा के प्रदेश अध्यक्ष आनंद कुमार बने धार्मिक न्यास पर्षद के सदस्य, वैश्य समाज के लोगों ने दी बधाई ROHTAS: जेल से छूटकर आने के बाद भाई के जख्म का लिया बदला, चलती बस में आरोपी को मारा चाकू ARRAH: समाजसेवी अजय सिंह ने बखोरापुर में मनाया जन्मदिन, खिलाड़ियों और छात्रों को किया सम्मानित डोमिसाइल नीति पर तेजस्वी यादव और आरजेडी की दोहरी सोच बेनकाब: ऋतुराज सिन्हा भाजपा को चाहिए सिर्फ आपका वोट, सीवान में बोले मुकेश सहनी..आपकी तकलीफों से बीजेपी कोई लेना-देना नहीं How to Become Pilot: 12वीं के बाद पायलट बनने का सपना करें पूरा, जानें... कौन सा कोर्स है जरूरी Bihar News: 19 जून को इस जिले में लगेगा रोजगार कैंप, 8वीं पास से लेकर ITI वालों तक के लिए नौकरी Bihar News: शराब मामले में गिरफ्तार महादलित युवक की जेल में मौत, परिजनों का हंगामा
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 25 May 2025 08:47:25 AM IST
पटना न्यूज - फ़ोटो GOOGLE
Patna News: पटना का जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अब आधुनिकता की ओर एक बड़ी छलांग लगाने को तैयार है। एयरपोर्ट का नव-निर्मित अत्याधुनिक टर्मिनल भवन लगभग पूरी तरह तैयार हो चुका है, और इसका उद्घाटन 29 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों होगा। इस नई सुविधा के शुरू होते ही यात्रियों को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप सुविधाएं मिलेंगी, जिससे सफर और भी आरामदायक और सुविधाजनक हो जाएगा।
नए टर्मिनल भवन के चालू होते ही विमान उड़ानों की संख्या 34 से बढ़कर 75 हो जाएगी। वहीं, वार्षिक यात्री क्षमता 25 लाख से बढ़कर लगभग 1 करोड़ तक पहुँचने की उम्मीद है। इससे ना केवल यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी, बल्कि राज्य के पर्यटन और व्यापार को भी नई गति मिलेगी।
फिलहाल एयरपोर्ट पर पार्किंग की सुविधा न होने से यात्रियों को काफी परेशानी होती थी, लेकिन अब इसे दूर करते हुए 750 वाहनों की क्षमता वाली मल्टी लेवल पार्किंग तैयार की गई है। इसका उद्घाटन भी 29 मई को होगा। पार्किंग से टर्मिनल तक पहुँचने के लिए 150 मीटर लंबा ट्रैवलेटर (चलती पट्टी) लगाया गया है, जिससे यात्रियों को सामान के साथ चलने में सुविधा होगी।
एयरपोर्ट में दो प्रवेश द्वार और एक निकास द्वार बनाया गया है। यात्री चितकोहरा या नेहरू पथ से शेखपुरा मोड़ होते हुए एयरपोर्ट तक पहुँच सकते हैं। परिसर में प्रवेश करने के बाद अप-रैंप (ऊपर की ओर चढ़ने वाला मार्ग) से यात्री सीधे पहले तल तक पहुँचेंगे, जहां से वे बोर्डिंग के लिए आगे बढ़ेंगे। वहीं वाहन डाउन-रैंप से वापस बाहर निकल जाएंगे या मल्टी लेवल पार्किंग की ओर मुड़ सकते हैं।
नए टर्मिनल भवन में प्रस्थान (डिपार्चर) के लिए 8 और आगमन (अराइवल) के लिए 4 गेट बनाए गए हैं। यात्री पहले तल से विमान में चढ़ेंगे जबकि आगमन के बाद वे भू-तल से बाहर निकलेंगे। यात्रियों की सुविधा के लिए 15 लिफ्ट और 4 चलंत सीढ़ियां (एस्केलेटर) भी लगाई गई हैं। साथ ही, सामान के लिए स्वचालित कन्वेयर बेल्ट की सुविधा दी गई है, जहां यात्री अपने बैग की पहचान कर सकते हैं।
अभी तक विमान में चढ़ने और उतरने के लिए सीढ़ियों और बसों का उपयोग करना पड़ता था, लेकिन नए टर्मिनल में पैसेंजर बोर्डिंग ब्रिज की सुविधा दी गई है। यात्री अब सीधे विमान से टर्मिनल में प्रवेश कर सकेंगे। फिलहाल एक बोर्डिंग ब्रिज तैयार है, जबकि बाकी चार बोर्डिंग ब्रिज का निर्माण टर्मिनल चालू होने के बाद किया जाएगा। इसके लिए वर्तमान बोर्डिंग एरिया को हटाया जाएगा।
पटना एयरपोर्ट का यह नया अत्याधुनिक टर्मिनल बिहार के लिए एक महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा विकास है। इससे राज्य की विमानन सेवाएं अंतरराष्ट्रीय स्तर की हो जाएंगी और यात्री अनुभव में बड़ा सुधार देखने को मिलेगा। 29 मई को इसका उद्घाटन एक नए युग की शुरुआत का प्रतीक होगा, जिसमें तेजी से बढ़ते हवाई यातायात को संभालने की पूरी क्षमता होगी।