ब्रेकिंग न्यूज़

मोतिहारी: हरसिद्धि में भीषण आग, चार घर जलकर राख, मवेशियों की मौत 21 हजार किताबों से सजा मां दुर्गा का पंडाल, गुरुकुल शिक्षा पर आधारित थीम ने खींचा श्रद्धालुओं का ध्यान BIHAR: सारण में दुर्गा पूजा को लेकर प्रशासन मुस्तैद, अनवल बाजार में 10 फीट की प्रतिमा आकर्षण का केंद्र करंट लगने से ग्रामीण की मौत, भभुआ विधायक ने की मुआवजे की मांग अरवल में नवरात्रि पर उमड़ा आस्था का सैलाब, मां दुर्गा का पट खुलते ही उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई: डकैती की योजना नाकाम, चार अपराधी गिरफ्तार Bihar Crime News: नेपाल हिंसा के दौरान जेल से फरार नाइजीरियन कैदी को बिहार से अरेस्ट, RPF ने इस रेलवे स्टेशन से दबोचा Bihar Crime News: नेपाल हिंसा के दौरान जेल से फरार नाइजीरियन कैदी को बिहार से अरेस्ट, RPF ने इस रेलवे स्टेशन से दबोचा जमुई में बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, आठ गिरफ्तार, तीन बाइक व मोबाइल बरामद New Voter List Bihar: चुनाव आयोग कल जारी करेगा बिहार का नया वोटर लिस्ट, ऐसे चेक कर सकेंगे अपना नाम

NITISH KUMAR : कटिहार और मधुबनी दौरे पर CM नीतीश कुमार, करोड़ों की योजनाओं का करेंगे शिलान्यास

NITISH KUMAR : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज कटिहार और मधुबनी दौरे पर, 250 करोड़ और 8200 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। विकास कार्यों पर बड़ा फोकस।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 27 Sep 2025 10:15:30 AM IST

NITISH KUMAR

NITISH KUMAR - फ़ोटो FILE PHOTO

NITISH KUMAR : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज शनिवार को विकास कार्यों को गति देने के मकसद से कटिहार और मधुबनी के दौरे पर हैं। सुबह पटना से रवाना हुए मुख्यमंत्री सबसे पहले कटिहार जाएंगे जहां उन्होंने प्रगति यात्रा के दौरान घोषित की गई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद वह मधुबनी जाएंगे, जहां भी कई बड़ी योजनाओं का शुभारंभ और निरीक्षण करेंगे। बताया जा रहा है कि आचार संहिता लागू होने से पहले मुख्यमंत्री इन घोषणाओं को धरातल पर उतारने की कवायद तेज कर चुके हैं।


कटिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 250 करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इन योजनाओं में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और बुनियादी ढांचे से जुड़े कई प्रोजेक्ट शामिल हैं। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने लाभुकों के बीच शिक्षक नियुक्ति पत्र और अन्य सहायता राशि का वितरण भी करेंगे। साथ ही उन्होंने जीविका दीदी से मुलाकात की और उनके कार्यों की जानकारी लेंगे। मुख्यमंत्री ने विभिन्न स्टॉल का निरीक्षण किया और विकास कार्यों की स्थिति का भी जायजा लेंगे।


कटिहार प्रवास के बाद नीतीश कुमार मधुबनी जाएंगे। मधुबनी में वह प्रगति यात्रा के दौरान घोषित 8200 करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इनमें सड़क निर्माण और बुनियादी ढांचे से जुड़े कई अहम प्रोजेक्ट शामिल हैं। सबसे महत्वपूर्ण मधुबनी रिंग रोड निर्माण की योजना है, जिसका लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था। इस योजना के शिलान्यास से क्षेत्रीय यातायात और कनेक्टिविटी को नई दिशा मिलेगी।


मधुबनी में भी मुख्यमंत्री लाभुकों के बीच चेक और प्रमाणपत्र का वितरण करेंगे। साथ ही विभिन्न विकास योजनाओं से जुड़े स्टॉल का निरीक्षण करेंगे और कार्यकर्ताओं से बातचीत कर उनकी समस्याओं व सुझावों को सुनेंगे। मुख्यमंत्री का यह दौरा विकास कार्यों के साथ-साथ कार्यकर्ताओं को संदेश देने का भी प्रयास माना जा रहा है।


नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दौरान कई योजनाओं की घोषणा की गई थी। अब आचार संहिता लागू होने से पहले वे इन सभी योजनाओं का शिलान्यास कर लेना चाहते हैं ताकि आगामी चुनाव से पहले जनता को इसका लाभ दिख सके। मुख्यमंत्री ने हमेशा से यह दावा किया है कि विकास और सामाजिक न्याय उनकी सरकार की प्राथमिकता रही है।


कटिहार और मधुबनी दोनों ही जिलों में बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी इस बात का संकेत है कि जनता मुख्यमंत्री की घोषणाओं और योजनाओं को लेकर उत्साहित है। वहीं, प्रशासनिक स्तर पर भी अधिकारियों को साफ निर्देश दिए गए हैं कि सभी योजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए।


इस पूरे दौरे में मुख्यमंत्री के साथ कई मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद हैं। सुरक्षा और प्रोटोकॉल की विशेष व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री शाम तक पटना लौट आएंगे। राजनीतिक हलकों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस दौरे को चुनावी रणनीति से भी जोड़कर देखा जा रहा है। एक तरफ विपक्ष लगातार सरकार पर वादाखिलाफी के आरोप लगा रहा है, वहीं नीतीश कुमार विकास कार्यों के दम पर जनता के बीच विश्वास कायम करने की कोशिश में लगे हैं। उनके इस दौरे से यह साफ है कि बिहार में चुनावी हवा बनने से पहले सरकार अपने पत्ते खोलना चाहती है।

प्रेम कुमार की रिपोर्ट