1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 26 Aug 2025 11:59:23 AM IST
NITISH CABINET - फ़ोटो file photo
NITISH CABINET : नीतीश कैबिनेट की बैठक में 26 महत्वपूर्ण एजेंडों पर मुहर लगी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उद्योग से लेकर नौकरी देने के महत्वपूर्ण प्रस्ताव स्वीकृत किए गए हैं। बिहार सरकार ने महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए किसान सलाहकारों के मानदेय में बढ़ोतरी कर दिया है। इसके अलावा सरकार ने नए बिहार में नये अन्तर्राष्ट्रीय मार्गो पर हवाई संपर्कता बढ़ाने के लिए नीति की स्वीकृति के संबंध में।
दरअसल, नीतीश कुमार की कैबिनेट में यह निर्णय लिया गया है कि बिहार से अब न सिर्फ राष्टीय बल्कि अब अन्तर्राष्ट्रीय मार्गो पर भी विमान चलेंगे। इसको लेकर मंजूरी दे दी गई है। इसके बाद अब बिहार की राजधानी पटना से भी दुसरे देश के लिए यानी विदेश के लिए हवाई यात्रा शुरू होगी। इससे भारत से बाहर जाने वाले यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी।
जानकारी हो कि बिहार से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए, आप गया हवाई अड्डे से थाईलैंड, म्यांमार और श्रीलंका जैसे देशों के लिए सीधे उड़ानें ले सकते है। इसके अलावा, पटना हवाई अड्डे पर अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल का काम तेजी से चल रहा है, जिसके बाद मार्च 2025 से काठमांडू, सिंगापुर और बैंकॉक के लिए सीधी उड़ानें शुरू होने की उम्मीद है। फिलहाल, अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए पटना से दुबई, बैंकॉक और अन्य शहरों के लिए उड़ानें उपलब्ध हैं, हालांकि इनमें अन्य शहरों में रुककर यात्रा करनी पड़ सकती है।