ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: BJP में काम करने वाले 'मंत्रियों' का वैल्यू नहीं ! जिनके कार्यकाल में उद्योग विभाग को पंख लगे, भाजपा नेतृत्व ने इस बार घर बिठा दिय़ा, X पर ट्रे्ंड कर रहे 'नीतीश मिश्रा'... BIHAR: घर के बाहर गाड़ी लगाना पड़ गया महंगा, नई बाइक में बदमाशों ने लगा दी आग Bihar News: BJP में काम करने वाले 'मंत्रियों' का वैल्यू नहीं ! जिनके कार्यकाल में उद्योग विभाग को पंख लगे, भाजपा नेतृत्व ने इस बार घर बिठा दिय़ा, X पर ट्रे्ंड कर रहे 'नीतीश मिश्रा' मुजफ्फरपुर में भीषण चोरी का खुलासा, 40 लाख का गहना बरामद, तीन आरोपी भी गिरफ्तार Begusarai firing : बेगूसराय में जमीन विवाद पर फायरिंग, गर्भवती महिला ने पुलिस पर पिटाई के गंभीर आरोप, दोनों पक्षों में तनाव बढ़ा अंचल कार्यालयों में CSC-VLE को जगह देने में लापरवाही पर विभाग सख्त, 28 नवंबर तक मांगी रिपोर्ट Madanpur accident : कोयल नहर से मिला युवक का शव, पास में मिली क्षतिग्रस्त बाइक से दुर्घटना की आशंका नीतीश कुमार के 10वीं बार मुख्यमंत्री बनने पर मुकेश सहनी ने दी बधाई, नई सरकार से विकास की उम्मीद जताई Life Style: सर्दियों में बढ़ जाता है इस बीमारी का सबसे अधिक खतरा, जानें कैसे करें बचाव Nitish Kumar : 10वीं बार बिहार के CM बनें नीतीश कुमार को कितना जानते हैं आप; पढ़िए अबतक का कैसा रहा है इनका राजनीतिक कैरियर

नीतीश कुमार के 10वीं बार मुख्यमंत्री बनने पर मुकेश सहनी ने दी बधाई, नई सरकार से विकास की उम्मीद जताई

पटना के गांधी मैदान में आयोजित शपथग्रहण समारोह में नीतीश कुमार ने 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने उन्हें बधाई देते हुए नई सरकार से बिहार के विकास और सामाजिक न्याय के प्रति ठोस कदम उठाने की उम्मीद जताई।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 20 Nov 2025 04:09:11 PM IST

बिहार

बिहार में नीतीश की सरकार - फ़ोटो सोशल मीडिया

PATNA: पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आज 20 नवंबर को भव्य तरीके से शपथग्रहण समारोह आयोजित किया गया। 10वीं बार नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। बिहार की राजनीति के लिए आज का दिन ऐतिहासिक रहा। नीतीश कुमार के 10वीं बार मुख्यमंत्री बनने पर विपक्ष की ओर से लगातार बधाईयां दी जा रही है। राजद नेता तेजस्वी यादव और समाजवादी पार्टी के सुप्रीमों अखिलेश यादव के बाद विकासशील इंसान पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी (सन ऑफ मल्लाह) ने भी  नीतीश कुमार को फिर से मुख्यमंत्री बनने पर बधाई और शुभकामनाएं दी।


नीतीश कुमार ने आज दसवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। फिर से बिहार के मुख्यमंत्री बनने पर मुकेश सहनी नीतीश कुमार को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने मंत्रिपरिषद् में शामिल सभी सदस्यों को भी शुभकामनाएँ दीं। मुकेश सहनी ने कहा कि उम्मीद है कि नई सरकार बिहारवासियों की उम्मीदों और विश्वास के अनुरूप काम करेगी, सभी विकासात्मक योजनाओं को तेजी से लागू करेगी और राज्य में सतत विकास की नई दिशा स्थापित करेगी।


उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि सरकार सामाजिक न्याय, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में विशेष कदम उठाएगी, ताकि बिहारवासियों के जीवन में वास्तविक और सकारात्मक बदलाव आए। मुकेश सहनी ने कहा कि बिहार के नागरिकों के जीवन में गुणात्मक सुधार लाना हमारी साझा आकांक्षा है और नई सरकार के नेतृत्व में यह सपना साकार होगा।


इससे पहले अखिलेश यादव ने नीतीश कुमार की पुरानी फोटो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर किया है. जिसमें अखिलेश यादव भी साथ नजर आ रहे हैं। यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक्स पर बधाई दी। कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर श्री नीतीश कुमार जी को बधाई और आगामी पूरे पाँच सालों के लिए उनकी अपनी मूल समाजवादी विचारधारा पर आधारित स्वतंत्र शासन-प्रणाली चलाने और जनहितकारी सकारात्मक कार्य करने के लिए शुभकामनाएँ!


वही तेजस्वी यादव ने कहा कि आदरणीय श्री नीतीश कुमार जी को बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर हार्दिक बधाई। मंत्रिपरिषद् के सदस्य के रूप में शपथ लेने वाले बिहार सरकार के सभी मंत्रियों को हार्दिक शुभकामनाएँ। आशा है नई सरकार जिम्मेदारीपूर्ण लोगों की आशाओं और अपेक्षाओं पर खरा उतर अपने वादों एवं घोषणाओं को पूरा करेगी तथा बिहारवासियों के जीवन में सकारात्मक व गुणात्मक परिवर्तन लाएगी।



बता दें कि नीतीश कुमार ने आज मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इनके साथ-साथ सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने भी बिहार के डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। साथ ही मंत्रिमंडल के विस्तार में बीजेपी, जेडीयू, लोजपा (रामविलास), हम (हमार पार्टी) और रालोमो से कुल 26 मंत्रियों को शामिल किया गया है। इन सभी को भी राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने एक साथ पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी। इस बार बड़ी बात यह रही कि पिछली सरकार के 19 मंत्रियों की छुट्टी कर दी गई। जबकि 12 नए चेहरे पहली बार मंत्री पद पर पहुंचने में कामयाब रहे। एनडीए की प्रचंड जीत के बाद पटना का ऐतिहासिक गांधी मैदान इस भव्य शपथ ग्रहण समारोह का गवाह बना। समारोह गुरुवार की सुबह 11.30 बजे गांधी मैदान में शुरू हुआ। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , अमित शाह, जेपी नड्डा, बीजेपी और एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री सहित कई गणमान्य लोग इस शपथग्रहण समारोह में शामिल हुए।