Vande Bharat Express : वंदे भारत एक्सप्रेस पर किया पथराव, तीन खिड़कियों के शीशे टूटे; नाबालिग पकड़ाए

Vande Bharat Express : मुजफ्फरपुर में किशोरों ने वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव किया, तीन कोच की खिड़कियां टूटी, यात्री सुरक्षित। आरपीएफ ने तीनों किशोरों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 24 Dec 2025 09:14:41 AM IST

Vande Bharat Express : वंदे भारत एक्सप्रेस पर किया पथराव,  तीन खिड़कियों के शीशे टूटे; नाबालिग पकड़ाए

- फ़ोटो

Vande Bharat Express : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक खतरनाक घटना सामने आई है। मुजफ्फरपुर जंक्शन और कपरपुरा स्टेशन के बीच बारमतपुर के पास कुछ किशोरों ने गोरखपुर-पाटलिपुत्र 26502 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव कर दिया। इस घटना में ट्रेन के तीन कोच – सी-7, सी-4 और ई-1 की खिड़कियों के शीशे टूट गए। हालांकि, खिड़की पर बैठे यात्री सुरक्षित रहे और किसी को कोई चोट नहीं आई। घटना के तुरंत बाद ट्रेन मुजफ्फरपुर जंक्शन पर पहुंची और क्षतिग्रस्त खिड़कियों की मरम्मत कराई गई। रेलवे सुरक्षा बलों की त्वरित कार्रवाई ने बड़ी दुर्घटना टाल दी।


आरपीएफ मुजफ्फरपुर ने घटना की सूचना मिलने के साथ ही जांच शुरू की और तीन किशोरों को पकड़ लिया। ये सभी बालक 12 से 15 वर्ष की आयु के हैं। आरपीएफ को यह जानकारी 26502 वंदे भारत एक्सप्रेस के मार्गरक्षण दल के प्रधान आरक्षी नीरज कुमार ने दी थी। उन्होंने बताया कि कपरपुरा-मुजफ्फरपुर के बीच किमी संख्या 90/37-39 (बारमतपुर) के पास कुछ बच्चे रेलवे ट्रैक के किनारे खेल रहे थे और उन्होंने ट्रेन पर पत्थर फेंक दिए।


सूचना मिलने पर आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार, दारोगा गोकुलेश पाठक और प्रधान आरक्षी भूपेंद्र कुमार तिवारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। इस दौरान तीनों किशोर ट्रैक के किनारे पाए गए। ट्रेन के सीसीटीवी फुटेज से मिलान करने के बाद इन बच्चों की पहचान की गई और उन्हें पकड़कर आरपीएफ पोस्ट लाया गया।


तीनों किशोरों को न्यायालय किशोर न्याय बोर्ड, मुजफ्फरपुर के समक्ष संज्ञान के लिए प्रस्तुत किया गया है। आरपीएफ मामले में कानूनी कार्रवाई कर रही है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि वंदे भारत जैसी तेज रफ्तार वाली ट्रेन पर पथराव करना बेहद खतरनाक हो सकता था। इससे यात्रियों की सुरक्षा गंभीर रूप से प्रभावित हो सकती थी। स्थानीय प्रशासन और रेलवे सुरक्षा बल अब बच्चों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखने की योजना बना रहे हैं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।


मुजफ्फरपुर में इस घटना ने लोगों और यात्रियों में चिंता पैदा कर दी है। रेलवे प्रशासन बार-बार चेतावनी देता रहा है कि रेलवे ट्रैक के पास खेलना और ट्रेनों पर पत्थर फेंकना न केवल कानूनी अपराध है, बल्कि यह जीवन के लिए भी खतरा बन सकता है।


आरपीएफ की त्वरित कार्रवाई और सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों की पहचान करना सकारात्मक कदम माना जा रहा है। इससे स्पष्ट होता है कि रेलवे सुरक्षा बल ने खतरनाक घटनाओं पर नियंत्रण बनाए रखने में तत्परता दिखाई है।


इस घटना ने यह भी साबित कर दिया कि बच्चों की लापरवाही और असामाजिक गतिविधियाँ गंभीर दुर्घटना का कारण बन सकती हैं। रेलवे प्रशासन ने इसे लेकर चेतावनी जारी की है और स्थानीय प्रशासन भी बच्चों और किशोरों की गतिविधियों पर अधिक निगरानी रखने की तैयारी कर रहा है।


कुल मिलाकर, बारमतपुर के पास वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव की यह घटना सुरक्षा और अनुशासन की अहमियत को दर्शाती है। त्वरित कार्रवाई के कारण कोई बड़ा हादसा टल गया और यह घटना एक चेतावनी के रूप में सामने आई कि रेलवे सुरक्षा और बच्चों की सुरक्षा पर सतर्क रहना आवश्यक है।