Bihar Breaking News : पटना से सटे मोकामा में महिला पर तेजाब हमला, इलाके में फैला आक्रोश; आरोपी ने पहले रास्ता पूछा फिर चेहरे पर केमिकल फेंक दिया

पटना से सटे मोकामा में रविवार देर शाम दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां बाइक सवार दो बदमाशों ने एक ब्यूटी पार्लर संचालिका पर तेजाब (केमिकल) फेंक दिया।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 22 Dec 2025 08:25:18 AM IST

 Bihar Breaking News : पटना से सटे मोकामा में महिला पर तेजाब हमला, इलाके में फैला आक्रोश; आरोपी ने पहले रास्ता पूछा फिर चेहरे पर केमिकल फेंक दिया

- फ़ोटो

Bihar Breaking News : पटना से सटे मोकामा में रविवार देर शाम एक सनसनीखेज वारदात सामने आई, जहां बाइक सवार दो बदमाशों ने एक युवती पर केमिकल (तेजाब) फेंककर फरार हो गए। इस हमले में ब्यूटी पार्लर संचालिका गंभीर रूप से झुलस गई, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर किया गया है। घटना मोकामा थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे मालगोदम स्थित सूर्य मंदिर के समीप हुई, जिसके बाद पूरे इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है।


पीड़िता की पहचान मोकामा के श्याम मार्केट स्थित ऋद्धि सिद्धि ब्यूटी पार्लर की संचालिका सुषमा गुप्ता के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, रविवार शाम वह पार्लर बंद कर अपने घर लौट रही थीं। इसी दौरान बाइक पर सवार दो युवक उनके पास पहुंचे और बहाने से बेगूसराय जाने का रास्ता पूछने लगे। जब महिला ने रास्ता बताया, तभी बदमाशों ने अचानक उन पर केमिकल फेंक दिया।


तेजाब के हमले से महिला का चेहरा और शरीर का ऊपरी हिस्सा गंभीर रूप से झुलस गया। हमले के बाद वह संतुलन खो बैठीं और पास के नाले में गिर पड़ीं, जिससे उनके सिर में भी गंभीर चोट आई। आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाया और तुरंत पीड़िता को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए उन्हें पटना के एक बड़े अस्पताल रेफर कर दिया।


घटना की सूचना मिलते ही मोकामा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। थानाध्यक्ष कुणाल कुमार ने बताया कि घटनास्थल से एक खाली बोतल बरामद की गई है, जिसमें केमिकल होने की आशंका है। बोतल को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। साथ ही, घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।


पुलिस के अनुसार, शुरुआती जांच में यह मामला सुनियोजित प्रतीत हो रहा है। जिस तरह बदमाशों ने पहले महिला को रोका और फिर अचानक हमला किया, उससे स्पष्ट है कि हमलावर पहले से घात लगाए बैठे थे। हालांकि, फिलहाल हमले के पीछे का स्पष्ट कारण सामने नहीं आ पाया है। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि कहीं यह पुरानी रंजिश, आपसी विवाद या किसी तरह की धमकी से जुड़ा मामला तो नहीं है।


ताजा अपडेट के अनुसार, पुलिस को सीसीटीवी फुटेज से अहम सुराग हाथ लगे हैं। फुटेज में संदिग्ध बाइक और कुछ व्यक्तियों की गतिविधियां कैद हुई हैं, जिनके आधार पर पुलिस तेजी से कार्रवाई कर रही है। मामले में दो महिलाओं समेत तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस का दावा है कि बहुत जल्द पूरे मामले का खुलासा कर लिया जाएगा और हमलावरों को गिरफ्तार किया जाएगा।


इस घटना के बाद मोकामा में लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मोकामा जैसे शांत इलाके में इस तरह की घटना पहली बार सामने आई है। दिनदहाड़े एक महिला पर तेजाब फेंकने की वारदात ने कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। लोगों ने दोषियों की जल्द गिरफ्तारी और पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग की है।


स्थानीय व्यापारियों और महिलाओं में भी डर का माहौल है। ब्यूटी पार्लर और आसपास की दुकानों के संचालकों ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है। वहीं, महिला संगठनों ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए इसे महिलाओं की सुरक्षा पर गंभीर हमला बताया है।


पुलिस प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है और दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। थानाध्यक्ष कुणाल कुमार ने कहा कि इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और संभावित ठिकानों पर छापेमारी जारी है। सीसीटीवी और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जल्द ही हमलावरों तक पहुंचने का दावा पुलिस कर रही है।


फिलहाल, पीड़िता का इलाज पटना में चल रहा है और उसकी हालत पर डॉक्टरों की नजर बनी हुई है। पूरे राज्य में इस घटना को लेकर चर्चा तेज है और लोग आरोपी की जल्द गिरफ्तारी तथा पीड़िता को सख्त न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं।