1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 02 Nov 2025 02:55:27 PM IST
नीतीश सरकार पर निशाना - फ़ोटो सोशल मीडिया
PATNA: मोकामा के दुलारचंद यादव हत्याकांड में बाहुबली अनंत सिंह की देर रात गिरफ्तारी को लेकर पाटलिपुत्र सांसद व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती का बड़ा बयान आया है। मीसा भारती ने यह आरोप लगाया है कि रात के अंधेरे में की गई गिरफ्तारी एक राजनीतिक ड्रामा है। मीसा भारती ने अनंत सिंह को जननायक बताया और नीतीश सरकार पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया। कहा कि साफ दिखाता है कि विपक्ष के दबाव में चुनाव आयोग और सरकार ने यह कार्रवाई की है।
पाटलिपुत्र सांसद मीसा भारती ने आगे कहा कि मैंने भी वीडियो देखा है कि किस तरह रात में छिपाकर गिरफ्तारी की गई। यह पूरा नाटक और ड्रामा है। लगता है चुनाव आयोग को भी थोड़ा शर्म आ गया होगा। आम आदमी जब पकड़ा जाता है तो हाथ में हथकड़ी डालकर ले जाया जाता है, लेकिन यहां तो रात के अंधेरे में गिरफ्तारी हुई ताकि शर्मिंदगी ना हों। मीसा ने तंज कसते हुए अनंत सिंह को जननायक नेता कहा और यह आरोप लगाया कि यह सरकार अपराधियों को संरक्षण देती है, जेल से बाहर निकालती है और फिर उन्हें चुनाव भी लड़वाती है।
बता दें कि मोकामा के दुलारचंद यादव हत्याकांड मामले में शनिवार की देर रात बिहार पुलिस ने अनंत सिंह को बाढ़ स्थित कारगिल मार्केट से कस्ट़डी में लिया। इसी केस में मणिकांत ठाकुर और रंजीत राम को भी गिरफ्तार किया गया। दुलारचंद यादव हत्याकांड की जांच CID कर रही है। पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि पुलिस इस मामले की लगातार जांच कर रही है और आरोपी को जल्द ही न्यायालय में पेश किया जाएगा। यह घटना 30 अक्टूबर को मोकामा में हुई थी, जब चुनाव प्रचार के दौरान दो राजनीतिक गुटों में झड़प हुई थी। झड़प में पथराव और फायरिंग हुई, जिसमें जन सुराज के 75 वर्षीय कार्यकर्ता दुलारचंद यादव की मौत हो गई और कई लोग घायल हुए। इस घटना के बाद मोकामा की सियासत में तनाव बढ़ गया है, खासकर विधानसभा चुनाव के दौरान।
इस गिरफ्तारी पर आरजेडी प्रत्याशी और बाहुबली नेता सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह मामला केवल दो प्रत्याशियों के बीच का है और इसमें उनका या उनकी पार्टी का कोई संबंध नहीं है। उन्होंने कहा, “यह प्रशासन और न्यायालय का मामला है, इसमें हम लोगों का कोई लेना-देना नहीं है। चुनाव आयोग हर चीज पर नजर रख रहा है।” वीणा देवी ने अपने प्रचार अभियान के बारे में भी कहा कि उनका अभियान बहुत अच्छे तरीके से चल रहा है। उन्होंने परशुराम की धरती का जिक्र करते हुए कहा, “यह परशुराम की धरती है, और हम इस धरती की मर्यादा का सम्मान करते हैं। जनता सब देखती है, अगर कुछ भी होगा तो यह धरती का अपमान होगा।” गिरफ्तारी के बाद मोकामा की सियासी हलचल बढ़ गई है और आगामी विधानसभा चुनाव के लिए माहौल और तनावपूर्ण हो गया है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि जांच पूरी होने तक सभी संदिग्धों पर सख्ती बरती जाएगी।