ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Teacher: BPSC TRE 3.0 पास अभ्यर्थी कर लें तैयारी, इस डेट में होगी ज्वाइनिंग, साथ रखना होगा यह डॉक्यूमेंट Bihar Government : CM नीतीश कुमार के लिए खरीदी जा रही नई गाड़ी, बम,गोली और गैस अटैक भी होगा फेल; इन्हें भी मिलेगा फायदा Bihar Electricity Bill : बिहार में सस्ती हुई बिजली, लाखों उपभोक्ताओं को बड़ी राहत; वापस होंगे पहले से लिए गए पैसे Bihar Land News : दाखिल -खारिज का आवेदन अटकाना CO और RO को पड़ गया महंगा, अब खुद के जेब से भरने होंगे रुपए INDIAN RAILWAY : दिल्ली से बिहार आने वाली ट्रेनों का रूट बदला,अब इस जगह भी होगा स्टॉपेज Bihar Weather: बिहार में भीषण गर्मी का कहर, कई जिलों में येलो अलर्ट जारी; गया में टूटा 15 साल का रिकॉर्ड आतंकी हमले के खिलाफ छातापुर में कैंडल मार्च, यह निर्दोष लोगों पर नहीं, बल्कि पूरे भारतवर्ष की आत्मा पर हमला है: संजीव मिश्रा सीतामढ़ी में ट्रांसजेंडर से अवैध संबंध के चलते युवक की हत्या, पूजा समेत चार आरोपी गिरफ्तार Pahalgam Terror Attack: अटारी-वाघा बॉर्डर बंद होने से वापस लौट गई शैतान सिंह की बारात, बेकार गया 4 साल लंबा इंतजार IAS अधिकारी KK पाठक की बिहार से विदाई, अब केंद्र में निभाएंगे नई जिम्मेदारी

Bihar Land Survey: बिहार सरकार ने कसी कमर, सरकारी जमीन के हर खेसरा पर रहेगी नजर, जानें लेटेस्ट अपडेट

बिहार सरकार ने राज्य में सरकारी जमीनों के स्वामित्व और अभिलेखों को बेहतर बनाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। लाखों एकड़ सरकारी जमीन के सत्यापन और खाता/खेसरा को लॉक करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 07 Feb 2025 08:25:53 AM IST

land survey

land survey - फ़ोटो AI

बिहार सरकार ने राज्य में सरकारी जमीनों के स्वामित्व और अभिलेखों को बेहतर बनाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने लाखों एकड़ सरकारी जमीन के सत्यापन और खाता/खेसरा को लॉक करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसका उद्देश्य राज्य में सरकारी जमीन से जुड़े विवादों को खत्म करना और उसे सुरक्षित रखना है। 


राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव (एसीएस) दीपक कुमार सिंह ने बताया कि बिहार में सरकारी जमीन का आखिरी सर्वेक्षण करीब 70 साल पहले हुआ था। उन्होंने कहा, "सत्यापन के बाद पता चलेगा कि सरकार के पास वास्तव में कितनी जमीन बची है और उसका सही तरीके से इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है।" 


दीर्घकालीन योजनाओं के लिए सरकारी जमीनों की सटीकता बेहद जरूरी है, क्योंकि घनी आबादी वाले बिहार में जमीन की कमी निवेश और विकास के लिए बड़ी चुनौती रही है। इस प्रक्रिया से भूमिहीनों के बीच जमीन का वितरण करने और आधारभूत संरचना परियोजनाओं के लिए उपयोगी सरकारी जमीन उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी। 


दीपक कुमार सिंह ने कहा कि सरकारी परियोजनाओं में इस्तेमाल होने वाली जमीन का म्यूटेशन भी नहीं हुआ होगा। इस समस्या के समाधान के लिए सभी जिलाधिकारियों को सरकारी जमीन को भू-माफियाओं से बचाने के लिए सभी अभिलेखों को डिजिटल रूप में रखने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा, सत्यापन के दौरान यदि अतिक्रमण या अवैध कब्जा पाया जाता है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। 


सरकारी जमीन की पहचान से न केवल राज्य में पारदर्शिता आएगी बल्कि उद्योग और आधारभूत संरचना परियोजनाओं के लिए भी यह उपयोगी साबित होगी। संदिग्ध सरकारी जमीनों के पंजीकरण को लेकर कुछ महीने पहले उठे सवालों पर एसीएस ने कहा कि यह प्रक्रिया केवल उन्हीं जमीनों पर लागू की जा रही है जो पिछले सर्वेक्षण में सरकारी थीं। जिला स्तर पर समिति आपत्तियों की जांच कर रही है और निर्धारित प्रक्रिया के तहत वास्तविक दावों का निपटारा किया जाएगा।


बिहार सरकार ने भूमि सर्वेक्षण की समय सीमा एक साल बढ़ाकर जुलाई 2026 कर दी है। इसका उद्देश्य यह है कि भूमि मालिक अपने अभिलेखों और दस्तावेजों को दुरुस्त कर सकें। सरकारी जमीनों के सत्यापन और डिजिटलीकरण से बिहार सरकार को नई परियोजनाओं और निवेशकों को आकर्षित करने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही भूमिहीनों के बीच भूमि वितरण के लिए भी नए रास्ते खुलेंगे।