Bihar Crime News: बिहार के कारोबारी की संदिग्ध हालत में मौत, परिजनों ने पुलिस पर पिटाई के लगाए आरोप Bihar Politics: ‘भारत में ऐसे लोगों की जरूरत नहीं, इन्हें इस्लामिक देश भेजो’, मदनी और रेवंत रेड्डी के विवादित बयान पर भड़के गिरिराज सिंह Bihar Politics: ‘भारत में ऐसे लोगों की जरूरत नहीं, इन्हें इस्लामिक देश भेजो’, मदनी और रेवंत रेड्डी के विवादित बयान पर भड़के गिरिराज सिंह Bihar crime incident : युवक की पीट-पीटकर हत्या, लूटपाट और बाइक टक्कर विवाद में दिया घटना को अंजाम; पुलिस जांच शुरू BIHAR: अवैध वसूली का पैसा बांटने को लेकर पुलिस कर्मियों के बीच हुआ विवाद, कहा..एक बात जान लो..हम दारोगा हैं और तू होमगार्ड हो Patna News: पटना में चलती कार में अचानक लगी भीषण आग, बाल–बाल बची डॉक्टर की जान Patna News: पटना में चलती कार में अचानक लगी भीषण आग, बाल–बाल बची डॉक्टर की जान Train News: पटना साहिब स्टेशन पर रूकेंगी यह 19 जोड़ी ट्रेनें, गुरू गोविंद सिंह के 359वें प्रकाश पर्व को लेकर रेलवे का बड़ा फैसला Train News: पटना साहिब स्टेशन पर रूकेंगी यह 19 जोड़ी ट्रेनें, गुरू गोविंद सिंह के 359वें प्रकाश पर्व को लेकर रेलवे का बड़ा फैसला Bihar News: शेखपुरा माल गोदाम से 1 अगस्त 2022 से ही स्टोन चिप्स का लदान बंद...रेलवे पहले ही E.E.को भेज चुका है पत्र, अब RCD अभिंयता प्रमुख ने एक साल की मांगी है जानकारी
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 03 Dec 2025 03:37:34 PM IST
- फ़ोटो
Bihar crime incident : बिहार के कैमूर जिले के करमचट थाना क्षेत्र के हुड़री गांव में एक युवक की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 30 वर्षीय मुंशी पासवान के रूप में हुई है, जो भलुहां गांव का रहने वाला था और मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है और सदर अस्पताल से लेकर गांव तक लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
मिली जानकारी के अनुसार, मुंशी पासवान अपने साथी अमावस पासवान के साथ रोहतास जिले के तेलारी से लौट रहा था। इसी दौरान कुड़ारी गांव के पास उनकी बाइक किसान राजेश बिंद से टकरा गई। पुलिस के अनुसार, इसी विवाद के बाद राजेश ने कुछ लोगों को बुलाया और विवाद बढ़ गया। मुंशी की पिटाई की गई और बाद में उसकी मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया। खबर लिखे जाने तक मृतक के परिजनों ने थाने में कोई लिखित आवेदन नहीं दिया था।
मृतक के साथी अमावस पासवान ने इस घटना को टक्कर विवाद नहीं, बल्कि लूटपाट से जुड़ा मामला बताया है। उसके अनुसार, वे दोनों मंगलवार की शाम बाजार से खरीदारी कर लौट रहे थे। जैसे ही वे कुड़ारी गांव के दक्षिणी हिस्से में पहुंचे, पांच-छह बदमाशों ने उनकी बाइक के चक्का में डंडा फंसाकर उन्हें गिरा दिया। इसके बाद बदमाशों ने मोबाइल और पैसे छीन लिए।
अमावस के मुताबिक, जब मुंशी ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने चाकू और डंडे से उस पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। अमावस के शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण जुटने लगे, जिसके बाद बदमाश फरार हो गए। गंभीर घायल स्थिति में मुंशी अपने घर पहुंचा, लेकिन थोड़ी देर बाद उसकी मौत हो गई।
एसडीपीओ मनोरंजन भारती ने बताया कि घटना के संबंध में कुड़ारी गांव के राजेश बिंद को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में बाइक से टक्कर लगने के बाद विवाद और पिटाई का मामला सामने आया है। घटना में शामिल बाकी आरोपितों की पहचान की जा रही है और सभी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है। थानाध्यक्ष पंकज पासवान ने कहा कि अभी तक हत्या को लेकर आपसी रंजिश की बात सामने नहीं आई है। मामले में परिजनों के आवेदन का इंतजार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है।
सदर अस्पताल पहुंची मृतक की पत्नी किरण देवी रोते-रोते कई बार बेहोश हो जा रही थी। परिवार के लोगों ने बताया कि मुंशी की कमाई से ही पूरे परिवार का खर्च चलता था। उसके दो बेटे और दो बेटियां हैं और अभी किसी की शादी नहीं हुई है। पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव लेकर गांव लौट आए और दाह-संस्कार की तैयारी में जुट गए।
घटना के दो अलग-अलग संस्करण सामने आने से पुलिस की जांच और जटिल हो गई है। एक तरफ साथी अमावस लूटपाट और हमले की बात कर रहा है, जबकि पुलिस टक्कर विवाद को मुख्य कारण बता रही है। परिजनों द्वारा अभी तक आवेदन नहीं देने से भी कानूनी कार्रवाई में देरी हो रही है।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट, मोबाइल लोकेशन और ग्रामीणों के बयान के आधार पर पूरी घटना की सच्चाई सामने लाई जाएगी। फिलहाल, कैमूर जिले में यह घटना चर्चा का बड़ा विषय बन गई है और गांव में तनाव का माहौल बरकरार है।