ब्रेकिंग न्यूज़

Last Working Day CJI Gavai: नहीं... नहीं, मत फेंकिए…! सुप्रीम कोर्ट में अपने आखिरी कार्य दिवस पर क्या बोले CJI बीआर गवई, सम्मान से गूंज उठा कोर्ट रूम Bihar Crime News: बिहार में बेखौफ बदमाशों ने अधेड़ को मारी गोली, बवाल के बाद छापेमारी में जुटी पुलिस patna crime news : पटना में लड़की की मिली लाश, मचा हड़कंप; जांच में जुटी पुलिस Bihar News: बिहार के गरीब परिवारों के लिए सरकार का एक और बड़ा कदम, अब बिना पैसे खर्च किए मिलेगी यह शानदार सुविधा Success Story: कौन हैं भारत के नए CJI जस्टिस सूर्यकांत? जानिए पूरी कहानी, करियर, चुनौतियां और अहम फैसले Bihar Land Mafia : कुर्सी संभालते ही डिप्टी CM विजय सिन्हा की हुंकार, भूमाफिया को संरक्षण देने वाले 'सफेदपोश' हो जाएं सावधान...हर तरफ रहेगी निगाह Bihar News: बिहार में लगातार बढ़ रहे डेंगू के मामले, हाई-रिस्क इलाकों में फॉगिंग और निगरानी तेज Chief Justice of India: जस्टिस सूर्यकांत बने भारत के 53वें CJI, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिलाई शपथ IRCTC scam case : राबड़ी देवी ने किया चार मामलों को ट्रांसफर करने का अपील , IRCTC और लैंड फॉर जॉब केस में जज पर पक्षपात का लगा रहे आरोप Bihar News: बारात में लड़की का दुपट्टा खींचने पर जमकर मारपीट, आधे बारातियों पर केस दर्ज

patna crime news : पटना में लड़की की मिली लाश, मचा हड़कंप; जांच में जुटी पुलिस

पटना के कदम कुआं थाना क्षेत्र के नाला रोड में मंगलवार सुबह एक अज्ञात किशोरी का शव मिलने से सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है और पहचान के प्रयास जारी हैं।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 24 Nov 2025 01:07:09 PM IST

patna crime news : पटना में लड़की की मिली लाश, मचा हड़कंप; जांच में जुटी पुलिस

- फ़ोटो

patna crime news : पटना के कदम कुआं थाना क्षेत्र अंतर्गत नाला रोड में की सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब एक अज्ञात किशोरी की लाश मिलने की खबर आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई। रोजाना की तरह सुबह के समय स्थानीय लोग अपने काम-धंधे में जुट रहे थे कि तभी एक युवक पौधे में पानी देने के लिए नाला रोड किनारे पहुंचा। जैसे ही उसने वहां नजर डाली, उसे झाड़ियों के पास एक किशोरी का शव दिखाई दिया। यह दृश्य देखकर वह हक्का-बक्का रह गया और तुरंत शोर मचाते हुए आसपास के लोगों को बुलाने लगा। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई और इलाके में दहशत का माहौल फैल गया।


स्थानीय लोगों ने तुरंत कदम कुआं थाना पुलिस को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच में पुलिस को शव पर कोई गंभीर चोट के निशान नहीं मिले हैं, लेकिन किशोरी की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। पुलिस ने बताया कि मृतका की उम्र लगभग 15 से 17 वर्ष के बीच प्रतीत हो रही है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है कि क्या किसी ने उस किशोरी को पहले आसपास देखा था या इलाके में किसी संदिग्ध गतिविधि का पता चला था।


शव मिलने की खबर के बाद नाला रोड पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। लोग तरह-तरह के कयास लगाने लगे। कुछ लोगों ने आशंका जताई कि किशोरी को कहीं और से लाकर यहां फेंका गया होगा, वहीं कई लोग इसे अपराध का मामला भी बता रहे थे। हालांकि पुलिस ने अभी किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से इंकार किया है। फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है ताकि घटना से जुड़े सुराग तलाशे जा सकें।


पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे CCTV कैमरों की तलाश शुरू कर दी है। कई दुकानों और मकानों के बाहर कैमरे लगे हुए हैं। पुलिस उम्मीद कर रही है कि फुटेज में कोई न कोई सुराग अवश्य मिलेगा, जिससे यह पता चल सके कि शव को यहां कैसे और कब लाया गया। पुलिस टीम आसपास के इलाकों में भी यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या किसी थाना क्षेत्र से किसी किशोरी के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज की गई है।


कदम कुआं के थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वास्तविक वजह का पता चल सकेगा। उन्होंने कहा कि अभी सभी एंगल से मामले की जांच की जा रही है। यह देखना जरूरी है कि यह मौत हत्या, हादसा या किसी अन्य वजह से हुई है।


इस घटना के बाद इलाके में रहने वाले लोगों के मन में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। नाला रोड क्षेत्र घनी आबादी वाला इलाका माना जाता है, जहां सुबह से देर रात तक लोगों की आवाजाही बनी रहती है। ऐसे में सुबह-सुबह किशोरी का शव मिलना कई सवाल खड़े करता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि रात के समय नाला रोड क्षेत्र में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा बढ़ गया है। कई बार इसको लेकर पुलिस से शिकायतें भी की गई हैं, लेकिन कार्रवाई न के बराबर होती है। लोगों ने मांग की है कि इलाके में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए ताकि ऐसी घटनाओं पर रोक लग सके।


मृतका की पहचान के लिए पुलिस आसपास के थानों को सूचना भेज रही है। इसके अलावा सोशल मीडिया और स्थानीय नेटवर्क के माध्यम से भी जानकारी इकट्ठी की जा रही है। पुलिस का कहना है कि शव पर मिले कपड़ों और अन्य चीजों के आधार पर पहचान की कोशिश की जा रही है। साथ ही शहर के अस्पतालों और आश्रय गृहों से भी संपर्क साधा जा रहा है।


फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और आसपास के लोगों से पूछताछ में जुटी हुई है। अधिकारियों ने कहा है कि जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा। वहीं स्थानीय लोग भी उम्मीद कर रहे हैं कि पुलिस जल्द से जल्द सच्चाई सामने लाए, ताकि इलाके में फैली दहशत खत्म हो सके।


नाला रोड में अज्ञात किशोरी की लाश मिलने से पैदा हुई सनसनी ने यह साफ कर दिया है कि शहर में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की जरूरत है। लोग चाहते हैं कि ऐसे मामलों पर सख्त कार्रवाई हो और दोषियों को पकड़कर सजा दी जाए। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि यह मामला प्राथमिकता पर है और हर पहलू की जांच की जा रही है।