1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 28 Aug 2025 07:14:37 PM IST
‘Pinnacle’ का शुभारम्भ - फ़ोटो SOCIAL MEDIA
PATNA: इंटरनेशनल स्कूल ऑफ मैनेजमेंट (ISM) पटना में आज खेल सप्ताह‘Pinnacle’का शुभारम्भ हुआ। इस इंटर-स्कूल एवं इंटर-कॉलेज खेल महोत्सव की शुरुआत आईएसएम की अकादमिक हेडडॉ. श्वेता रानीने मशाल जलाकर की।
इस अवसर पर संस्थान के प्रिंसिपलडॉ. डी. एन. सिंह तथा एडमिननीरू कुमारी ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ दीं।‘Pinnacle’ के मुख्य स्पॉन्सर यामाहा के ब्रिंद ऑटो मोबाइल, बिहटा, पटना हैं। वहीं, Coolberg बेवरेज पार्टनर और ‘पिज्ज़ा हट’ फूड पार्टनर के रूप में जुड़े हैं।
खेल सप्ताह की विस्तृत जानकारी देते हुए स्पोर्ट्स कमिटी के चेयरमैन एवं असिस्टेंट प्रोफेसरअभिनव झा ने बताया कि इस बार कुल 6 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है —क्रिकेट, कबड्डी, वॉलीबॉल, शतरंज, बैडमिंटन और कैरम। प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों एवं कॉलेजों की कुल 25 टीमें भाग ले रही हैं। आईएसएम पटना का उद्देश्य इस आयोजन के माध्यम से युवाओं में शारीरिक सक्रियता, खेल भावना और प्रतिस्पर्धात्मक कौशलका विकास करना है।


