ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: बिजली टावर पर चढ़ा बुजुर्ग, हाईटेंशन तार पर लटकने के बाद खेत में गिरा, बाल-बाल बची जान Bihar News: बिहार में शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर प्रशासन सतर्क, शिवहर में SSB जवानों ने किया फ्लैग मार्च Bihar News: बिहार में शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर प्रशासन सतर्क, शिवहर में SSB जवानों ने किया फ्लैग मार्च Bihar Politics: चिराग पासवान ने जीजा अरुण भारती को सौंपी बिहार की कमान, दे दी यह बड़ी जिम्मेवारी Bihar Politics: चिराग पासवान ने जीजा अरुण भारती को सौंपी बिहार की कमान, दे दी यह बड़ी जिम्मेवारी Bihar Politics: छठ महापर्व को लेकर रेलवे का बड़ा फैसला, बिहार के लिए चलेंगी 12 हजार स्पेशल ट्रेनें; सम्राट चौधरी ने जताया आभार Bihar Politics: छठ महापर्व को लेकर रेलवे का बड़ा फैसला, बिहार के लिए चलेंगी 12 हजार स्पेशल ट्रेनें; सम्राट चौधरी ने जताया आभार Bihar Politics: महागठबंधन में मुकेश सहनी ने किया उपमुख्यमंत्री पद पर दावा, बोले- तेजस्वी सीएम, मैं डिप्टी सीएम बनूंगा Bihar Politics: महागठबंधन में मुकेश सहनी ने किया उपमुख्यमंत्री पद पर दावा, बोले- तेजस्वी सीएम, मैं डिप्टी सीएम बनूंगा बिहार सरकार ने दिवाली की छुट्टी की तारीख बदली, अब इस दिन रहेगा सरकारी अवकाश

Gopal Mandal viral video : कुर्ता उठाकर 'ढिंका-चिका, नाचने लगे JDU विधायक गोपाल मंडल, मंच पर समर्थक को जड़ा थप्पड़, वीडियो वायरल

Gopal Mandal viral video : जेडीयू विधायक गोपाल मंडल एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। इस बार वजह है उनका एक डांस वीडियो, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 29 Sep 2025 10:26:01 AM IST

 जेडीयू विधायक गोपाल मंडल

जेडीयू विधायक गोपाल मंडल - फ़ोटो REPORTER

Gopal Mandal viral video : बिहार की राजनीति में अपने बेबाक बयानों और विवादित व्यवहार के लिए अक्सर सुर्खियों में रहने वाले जेडीयू विधायक गोपाल मंडल एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। इस बार वजह है उनका एक डांस वीडियो, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो उनके बेटे आशीष मंडल के रेस्टोरेंट में आयोजित डांडिया नाइट कार्यक्रम का है।


जानकारी के अनुसार, इस डांडिया नाइट का आयोजन दुर्गा पूजा के मौके पर किया गया था। रेस्टोरेंट में जैसे ही डीजे पर ‘ढिंका-चिका, ढिंका-चिका’ गाना बजा, विधायक गोपाल मंडल खुद को रोक नहीं पाए और मंच पर थिरकने लगे। उनके समर्थकों ने भी तालियां बजाकर उनका उत्साह बढ़ाया। शुरू में माहौल बेहद मस्तीभरा था, लेकिन कुछ ही देर में स्थिति बदल गई और मामला विवाद का कारण बन गया।


दरअसल, वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि विधायक मस्ती में अपना कुर्ता उठाकर डांस करने लगे। यह देखकर उनके साथ मौजूद एक समर्थक ने उन्हें रोकने की कोशिश की। बस यही बात विधायक को नागवार गुजरी और उन्होंने मंच पर ही उस समर्थक को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। इस घटना के बाद वहां मौजूद लोग हक्का-बक्का रह गए। हालांकि, मंच पर मौजूद अन्य लोगों ने बीच-बचाव कर स्थिति को संभालने की कोशिश की।


पूरा घटनाक्रम कैमरे में कैद हो गया और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है। वीडियो देखने के बाद लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कई लोग विधायक के इस आचरण की आलोचना कर रहे हैं और सवाल उठा रहे हैं कि सार्वजनिक मंच पर इस तरह का व्यवहार एक जनप्रतिनिधि को शोभा नहीं देता। वहीं, कुछ लोग इसे गोपाल मंडल की पुरानी आदत बताते हुए कह रहे हैं कि वह अक्सर विवादों में घिरे रहते हैं।


यह पहली बार नहीं है जब जेडीयू विधायक गोपाल मंडल किसी विवाद में फंसे हों। इससे पहले भी वह कई बार अपने बयानों और कामकाज को लेकर सुर्खियों में आ चुके हैं। सबसे ज्यादा चर्चा तब हुई थी जब उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह ट्रेन में सिर्फ अंडरवियर पहनकर घूमते नजर आए थे। उस समय भी उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था।


गोपाल मंडल को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का करीबी माना जाता है। इसके बावजूद उनके विवादित बयानों और व्यवहार के कारण कई बार पार्टी को असहज स्थिति का सामना करना पड़ा है। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि इस बार भी वायरल वीडियो के चलते विपक्ष को जेडीयू पर हमला करने का मौका मिल जाएगा।


हालांकि, अभी तक इस घटना को लेकर विधायक की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। वहीं, जेडीयू नेतृत्व की ओर से भी कोई टिप्पणी नहीं की गई है। लेकिन माना जा रहा है कि सोशल मीडिया पर जिस तरह से यह वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है, उससे पार्टी पर दबाव बढ़ना तय है।


इधर, विधायक गोपाल मंडल का यह डांस वीडियो एक बार फिर उन्हें चर्चा के केंद्र में ले आया है। अब देखना होगा कि इस विवाद पर उनकी पार्टी और विपक्ष क्या रुख अपनाते हैं। लेकिन इतना तय है कि यह मामला आने वाले दिनों में बिहार की राजनीति में सुर्खियों में बना रहेगा।