निशांत ने पैर छूकर पापा से लिया आशीर्वाद, कहा..पिताजी पूरी तरह फिट हैं, जनता से किये सभी वादे पूरा करेंगे Bihar News: बिहार के युवाओं के पास विदेश में नौकरी करने का मौका, इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन 10वीं बार CM बनने पर नीतीश कुमार को तेज प्रताप यादव ने दी बधाई, बेरोजगारी और पलायन पर क्या बोले जानिये? घरेलू विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई की चाकू मारकर की हत्या, इलाके में सनसनी Patna Crime News: पटना में भतीजे ने दिव्यांग चाचा को उतारा मौत के घाट, स्थानीय लोगों ने आरोपी को दबोच किया पुलिस के हवाले सहरसा के युवक की संदिग्ध मौत: मधेपुरा में मिला शव, परिजनों ने दोस्तों पर लगाया हत्या का आरोप Bihar News: बिहार के इस जिले में निशुल्क स्मार्ट डिजिटल लाइब्रेरी शुरू, स्थानीय छात्र-छात्राओं को बड़ी राहत बेगूसराय में पुलिस और STF की संयुक्त कार्रवाई, मुठभेड़ में एक अपराधी घायल, 4 गिरफ्तार Bihar News: बिहार के इस जिले में विदेशी शराब की बड़ी खेप जब्त, पुलिस के दिमाग के आगे फेल हुआ तस्कर का जुगाड़ घुटने टेककर मायावती से मिले बिहार के इकलौते BSP विधायक सतीश सिंह, मुस्कुराती रहीं बसपा सुप्रीमो
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 24 Sep 2025 07:38:33 AM IST
बिहार टीचर न्यूज - फ़ोटो GOOGLE
Bihar Teacher News: बिहार में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है। अब शिक्षा विभाग ने बिहार के प्रारंभिक व माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति को लेकर आ रही लगातार शिकायतों को गंभीरता से लिया है। विभाग ने सभी क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशकों और जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया है कि प्राथमिक विद्यालयों में कम से कम तीन तथा मध्य विद्यालयों में कम से कम पांच शिक्षकों की उपस्थिति प्रतिदिन सुनिश्चित की जाए। साथ ही, विभाग ने 30 सितंबर तक शिक्षकों की उपस्थिति की प्रगति रिपोर्ट अनिवार्य रूप से मांगी है।
शिक्षा विभाग को शिकायतें मिली हैं कि कई शिक्षक केवल उपस्थिति दर्ज कराकर विद्यालय से चले जाते हैं। जांच में यह भी सामने आया कि कई दिनों की उपस्थिति एक ही बैकग्राउंड में ली गई तस्वीरों के माध्यम से दर्ज की गई थी, जबकि सुबह और शाम की तस्वीरों में शिक्षकों के कपड़े तक बदले हुए पाए गए। इस प्रकार की अनियमितताओं को रोकने के लिए विभाग ने अब प्रतिदिन का ग्रुप फोटो और चेतना सत्र, मध्याह्न भोजन समेत अन्य गतिविधियों की तस्वीरें भेजना अनिवार्य कर दिया है, ताकि विद्यालयों की वास्तविक स्थिति की पुष्टि की जा सके।
दूसरी ओर, सरकारी विद्यालयों में कक्षा एक से आठवीं तक की 10 से 18 सितंबर के बीच आयोजित अर्द्धवार्षिक परीक्षा का परिणाम 27 सितंबर को जारी किया जाएगा। इस दिन सभी स्कूलों में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी आयोजित की जाएगी, जिसमें विद्यार्थियों की प्रगति रिपोर्ट अभिभावकों को सौंपी जाएगी। इस संगोष्ठी में अभिभावकों की उपस्थिति अनिवार्य होगी। रिपोर्ट बच्चों को सीधे नहीं दी जाएगी, बल्कि शिक्षक अभिभावकों को बच्चों के प्रदर्शन की जानकारी देंगे और उनसे सुझाव भी लिए जाएंगे।
साथ ही, निर्देश दिया गया है कि विद्यालय परिसर को इस दिन साफ-सुथरा रखा जाए। जो छात्र-छात्राएं परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करेंगे, उन्हें विद्यालय में सभी के सामने सम्मानित किया जाएगा। जिला शिक्षा कार्यालय ने जानकारी दी कि उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य 26 सितंबर तक चलेगा। साथ ही, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर कक्षा एक से आठ तक के सभी विद्यार्थियों के प्राप्तांक समय पर दर्ज किए जाएं। इस कार्य के लिए सभी विद्यालयों को पोर्टल पर लॉग-इन उपलब्ध कराया गया है, जो मूल्यांकन अवधि तक सक्रिय रहेगा।