1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 22 Dec 2025 11:28:29 AM IST
- फ़ोटो
January 2026 flight offer : दरभंगा से दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए यह समय बेहद राहत भरा साबित हो रहा है। खासकर साल 2026 के जनवरी महीने में दिल्ली जाने की योजना बना रहे लोगों के लिए हवाई सफर का सुनहरा मौका सामने आया है। दरअसल, दरभंगा–दिल्ली रूट पर हवाई किराया घटकर ट्रेन के एसी टिकट के लगभग बराबर पहुंच गया है। इससे यह साफ संकेत मिल रहा है कि हवाई यात्रा अब सिर्फ खास वर्ग तक सीमित नहीं रह गई है, बल्कि आम लोगों की पहुंच में आती दिख रही है।
जानकारी के अनुसार 20, 21 और 22 जनवरी 2026 को अकासा एयरलाइंस द्वारा दरभंगा से दिल्ली जाने के लिए प्रति यात्री मात्र 3,998 रुपये में टिकट उपलब्ध कराया जा रहा है। यह किराया ट्रेन के थर्ड एसी या कई मामलों में सेकेंड एसी के आसपास बैठता है। वहीं दिल्ली से दरभंगा लौटने के लिए हवाई टिकट का किराया चार हजार से 4,500 रुपये के बीच बताया जा रहा है। किराये में आई इस गिरावट से यात्रियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है और बड़ी संख्या में लोग हवाई यात्रा की ओर रुख कर रहे हैं।
अब तक दिल्ली जाने के लिए दरभंगा और आसपास के इलाकों के यात्रियों को ट्रेन से 20 से 22 घंटे का लंबा और थकाऊ सफर करना पड़ता था। इसके साथ ही कन्फर्म टिकट मिलना भी एक बड़ी चुनौती होती थी। खासकर त्योहार, शादी-ब्याह और परीक्षा के सीजन में ट्रेन टिकट के लिए मारामारी आम बात है। ऐसे में दरभंगा एयरपोर्ट से संचालित हवाई सेवा लोगों के लिए एक बेहतर विकल्प बनकर उभरी है। हवाई यात्रा महज ढाई घंटे में पूरी हो जाती है, जिससे समय की बड़ी बचत होती है। कम समय में आरामदायक और किफायती सफर मिलने से नौकरीपेशा लोगों, व्यापारियों, छात्रों और इलाज के लिए दिल्ली जाने वालों को विशेष लाभ हो रहा है।
ट्रैवल एजेंटों का कहना है कि अकासा एयरलाइंस द्वारा यह सस्ता किराया सीमित सीटों के लिए उपलब्ध कराया गया है। जैसे-जैसे सीटें भरती जाएंगी, किराये में बढ़ोतरी होना तय है। इसलिए जो यात्री जनवरी 2026 में दिल्ली जाने की योजना बना रहे हैं, उनके लिए अभी टिकट बुक कराना फायदेमंद साबित हो सकता है। वहीं यह भी बताया जा रहा है कि दिल्ली रूट पर अकासा के अलावा इंडिगो और स्पाइसजेट की ओर से भी सीधी उड़ानों का संचालन किया जा रहा है। एयरलाइंस कंपनियों के बीच बढ़ती प्रतिस्पर्धा का सीधा फायदा यात्रियों को मिल रहा है।
हवाई किराया चार हजार रुपये से नीचे आने के बाद यह ट्रेन के एसी टिकट के दाम के लगभग बराबर हो गया है। यात्रियों का कहना है कि जब ट्रेन और विमान के किराये में ज्यादा अंतर नहीं रह गया है, तो कम समय में आरामदायक सफर के लिए हवाई यात्रा ही बेहतर विकल्प है। यही कारण है कि दरभंगा हवाई अड्डा शुरू होने के बाद से लगातार यात्रियों की संख्या में इजाफा हो रहा है। दिल्ली रूट इस एयरपोर्ट का सबसे व्यस्त रूट बन चुका है। समय-समय पर किराये में होने वाली कटौती से मिथिला क्षेत्र के लोगों को सीधा लाभ मिल रहा है।
गौरतलब है कि 8 नवंबर 2020 को दरभंगा से घरेलू उड़ान सेवा की शुरुआत की गई थी। शुरुआत में सीमित उड़ानों के साथ यह सेवा शुरू हुई, लेकिन आज दरभंगा हवाई अड्डा बिहार के प्रमुख हवाई केंद्रों में शामिल हो चुका है। वर्तमान में यहां से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और हैदराबाद जैसे चार बड़े महानगरों के लिए सीधी विमान सेवा का संचालन किया जा रहा है।
प्रतिकूल मौसम और घने कोहरे की चुनौती के बावजूद दरभंगा हवाई अड्डा लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। विभागीय आंकड़ों के अनुसार रविवार को करीब 2,600 से अधिक यात्रियों ने दरभंगा हवाई अड्डे से हवाई यात्रा की, जो बीते एक माह में सर्वाधिक आंकड़ों में से एक है। पिछले कुछ समय से मौसम में बदलाव और कोहरे के कारण उड़ानों के प्रभावित होने से यात्री संख्या में गिरावट देखी गई थी, लेकिन अब एक बार फिर यात्रियों का भरोसा लौटता नजर आ रहा है।
हवाई अड्डा प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि कोहरे और खराब दृश्यता के बावजूद सुरक्षित विमान परिचालन के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। तकनीकी सहयोग, एयरलाइंस के साथ बेहतर समन्वय और यात्रियों की बढ़ती मांग के कारण एक बार फिर यात्री संख्या में बढ़ोतरी संभव हो पाई है। त्योहारों, विवाह सीजन और व्यावसायिक गतिविधियों के चलते आने वाले दिनों में दरभंगा हवाई अड्डे से यात्रियों की संख्या और बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।