नये म्यूजियम को पुराने संग्रहालय से जोड़ने वाले निर्माणाधीन टनल का मुख्यमंत्री ने किया निरीक्षण, काम में तेजी लाने का निर्देश

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार संग्रहालय और पटना संग्रहालय (जादू घर) को जोड़ने वाली निर्माणाधीन टनल का निरीक्षण किया और अधिकारियों को तेजी से काम पूरा करने का निर्देश दिया। टनल बन जाने से लोग आसानी से दोनों संग्रहालय घूम सकेंगे। यहां पार्किंग सहित

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 27 Dec 2025 06:20:16 PM IST

bihar

जादू घर से जुड़ेगा बिहार म्यूजियम - फ़ोटो social media

PATNA: बिहार संग्रहालय को पुराने संग्रहालय (जादू घर) से जोड़ने वाले अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को टनल के निर्माण कार्य की प्रगति और अद्यतन स्थिति की विस्तृत जानकारी दी। नेहरू पथ के समीप हड़ताली मोड़ स्थित निर्माणाधीन म्यूज़ियम सब-वे टनल का निरीक्षण करने के क्रम में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण कार्य बेहतर ढंग से जल्द पूर्ण हो, इसका विशेष रूप से ख्याल रखें। इसके बन जाने से बिहार संग्रहालय और पटना संग्रहालय में लगे प्रदर्शों का लोग आसानी से एक जगह से दूसरी जगह जाकर अवलोकन कर सकेंगे। पर्यटकों की संख्या में काफी बढ़ोत्तरी होगी, इसे ध्यान में रखते हुए पार्किंग और अन्य जरूरी सुविधाओं की भी समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि टनल का निर्माण इस प्रकार कराये जिससे नेहरू पथ पर आवागमन में किसी प्रकार की कठिनाई न हो।


 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज बिहार संग्रहालय और पटना निर्माणाधीन टनल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन टनल का निरीक्षण करने के पूर्व बिहार संग्रहालय के सामने पुनर्विकसित किए जा रहे 60 आवास एवं ऑफिसर्स हॉस्टल कैम्पस के निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी ली। साइट प्लान के माध्यम से अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि यहाँ 11 मंजिला भवन का निर्माण कराया जाना है। यहाँ निर्मित होनेवाले भवन के नये परिसर में सोलर पार्किंग शेड, ओपेन पार्किंग, क्लब हाउस आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। यहां पर्याप्त पार्किंग का प्रबंध रहेगा।


मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इस काम को तेजी से आगे बढ़ायें। हमारे मन में पहले से ही यह इच्छा थी कि पुराने स्ट्रक्चर को तोड़कर मल्टी स्टोरी बिल्डिंग बने जो हर प्रकार की आवश्यक सुविधाओं से सुसज्जित हो। नेहरू पथ के किनारे इस बहुमंजिला इमारत के बन जाने से आवासन की बेहतर व्यवस्था उपलब्ध होगी। 


मुख्यमंत्री ने बिहार संग्रहालय का परिभ्रमण कर प्रदर्शों का अवलोकन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने बिहार संग्रहालय के प्रथम तल पर पहुँचकर नालंदा महाविहार, सांची स्तूप से संबंधित लगाई गयी चित्र प्रदर्शनी एवं बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर की परिक्रमा संबंधी 3-डी चलचित्र को देखा। बिहार संग्रहालय के महानिदेशक श्री अंजनी कुमार सिंह ने संग्रहालय परिसर में लगाए गए नए प्रदर्शों, पर्यटकों की संख्या, पार्किंग की व्यवस्था, संग्रहालय परिसर में उपलब्ध सुविधाओं आदि के संबंध में मुख्यमंत्री को विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, बिहार संग्रहालय के महानिदेशक श्री अंजनी कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एस०एम०, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री कार्तिकेय के० शर्मा सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।


CM नीतीश ने एक्स पर इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि आज बिहार संग्रहालय और पटना संग्रहालय को जोड़ने वाली निर्माणाधीन टनल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान टनल के निर्माण कार्य की प्रगति और अद्यतन स्थिति की विस्तृत जानकारी ली। निरीक्षण के क्रम में निर्माण कार्य बेहतर ढंग से जल्दी पूरा करने का निर्देश दिया। इसके बन जाने से बिहार संग्रहालय और पटना संग्रहालय में लगे प्रदर्शों का लोग आसानी से एक जगह से दूसरी जगह जाकर अवलोकन कर सकेंगे। बिहार संग्रहालय का परिभ्रमण कर वहां के विभिन्न प्रदर्शों का अवलोकन किया, साथ ही संग्रहालय परिसर में उपलब्ध सुविधाओं की भी जानकारी ली। इसके अतिरिक्त पुनर्विकसित किए जा रहे ऑफिसर्स कैम्पस के निर्माण कार्य की प्रगति की भी जानकारी ली। इस बहुमंजिला इमारत के बन जाने से अधिकारियों को आवासन की बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।