गंगा रिवर फ्रंट का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया दौरा, बख्तियारपुर में कटाव निरोधक कार्य की प्रगति का किया निरीक्षण LSGvsDC: "भैया, चूना इतना ठीक है या और लगाऊं", बल्ले से फिर असफल हुए पंत तो फैंस ने कुछ ऐसे निकाली अपनी भड़ास बिहार पुलिस सेवा के 4 अधिकारियों का तबादला और अतिरिक्त प्रभार, देखिये पूरी लिस्ट.. Road Accident: 2 बाइकों की भीषण टक्कर में 3 युवकों की मौत, एक छोटी सी लापरवाही ने उजाड़े तीन परिवार बिहार में 17 IPS अधिकारियों का तबादला एवं अतिरिक्त प्रभार, देखिये पूरी लिस्ट Bihar Crime News: चर्चित प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड में दो शूटर गिरफ्तार, इतने लाख में हुई थी सेटिंग हारिये ना हालात से..ONGC में बदलते शिफ्ट की नौकरी का संघर्ष और UPSC की तैयारी, पटना के तन्मय की सफलता की कहानी Bihar Crime News: दोहरे हत्याकांड का 24 घंटे के अंदर खुलासा, परिवार के ही सदस्य ने की थी हैवानियत जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला, 20 से अधिक लोगों की मौत की आशंका शादी से पहले खुला दूल्हे का राज, दुल्हन ने वरमाला से किया इनकार, बंधक बने बाराती
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 22 Apr 2025 10:03:13 PM IST
विकास की रफ्तार तेज - फ़ोटो GOOGLE
PATNA: मंगलवार की शाम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बख्तियारपुर पहुंचे जहां उन्होंने सीढ़ी घाट स्थित गंगा रिवर फ्रंट का निरीक्षण किया। वही कटाव निरोधक कार्य की प्रगति का भी जायजा लिया। इस दौरान जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी भी उनके साथ रहे। मुख्यमंत्री ने बख्तियारपुर में गंगा नदी की पुरानी धारा को घनसुरपुर घाट से देदौर घाट तक पुनर्जीवित करने हेतु चल रहे कार्यों का जायजा लिया और इस दौरान अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। बख्तियारपुर में सीढ़ी घाट के निकट गंगा चैनल के दांयें तट पर पक्का सुरक्षात्मक एवं कटाव निरोधक कार्य की प्रगति का स्थलीय निरीक्षण किया.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 22 अप्रैल को बख्तियारपुर प्रखंड के लखनपुरा में गंगा नदी की पुरानी धारा को घनसुरपुर घाट से देदौर घाट तक पुनर्जीवित करने हेतु चल रहे कार्यों का जायजा लिया। जायजा के क्रम में जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल ने कार्य की प्रगति एवं अद्यतन स्थिति के संबंध में मुख्यमंत्री को विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस काम में तेजी लाकर यथाशीघ्र पूर्ण कराएं ताकि बरसात से पहले यह काम पूरा हो जाए। सीढ़ी घाट एवं इसके आसपास चल रहे विकास कार्यों के पूर्ण हो जाने से यहां आने वाले लोगों को काफी सहूलियत होगी।
गौरतलब है कि इस योजना के अंतर्गत पटना जिला के बख्तियारपुर प्रखंड के ग्राम घनसुरपुर से देदौर तक कुल 4,420 मीटर की लंबाई में गाद सफाई कर गंगा नदी की पुरानी एवं मृतप्राय धार को पुनर्जीवित करने का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य की प्रशासनिक स्वीकृति 3427.80 लाख रुपये है। इस कार्य को मई 2025 तक पूरा किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके अन्तर्गत वासित क्षेत्र यथा- घनसुरपुर, करौटा एवं हटिया ग्राम के निकट चैनल में संभावित क्षरण को रोकने के लिए कुल 1520 मीटर की लंबाई में जीयो बैग स्लोप पिचिंग के द्वारा सुरक्षात्मक कार्य कराया जा रहा है। चैनल में जलप्रवाह बनाये रखने हेतु अगले तीन वर्षों तक चैनल का रखरखाव भी इस योजना में प्रावधानित है। इस योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन सीढ़ी घाट मंदिर एवं जे०एम०टी० स्कूल के निकट संपर्क पथ हेतु भू-अर्जन भी किया जा रहा है।
इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने बख्तियारपुर स्थित सीढ़ी घाट के निकट चल रहे विकासात्मक कार्यों की प्रगति का स्थल निरीक्षण किया। इस दौरान जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल ने गंगा चैनल के दांयें तट पर पक्का सुरक्षात्मक एवं कटाव निरोधक कार्य की प्रगति के संबंध में मुख्यमंत्री को विस्तृत जानकारी दी। बता दें कि इस योजना के माध्यम से पटना जिलान्तर्गत बख्तियारपुर प्रखंड में 330 मीटर की लंबाई में सीढ़ी निर्माण का कार्य कराया जा रहा है। सीढ़ी घाट के यू०/एस० में 1100 मीटर एवं डी०/एस० में 1000 मीटर में कुल 2100 मीटर की लंबाई में कटाव निरोधक कार्य (पी०पी० रोप गैबियन टो एवं जियोबैग स्लोप पिचिंग) तथा पाथ-वे का निर्माण कराया जाना है।
शौचालय निर्माण, चेजिंग रूम निर्माण, लैड स्केपिंग एवं प्रकाशीय व्यवस्था का कार्य कराया जाना है। इस योजना की प्रशासनिक स्वीकृति 5606 लाख रुपये है। इस कार्य को जून 2025 तक पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। मुख्यमंत्री ने बख्तियारपुर के सीढ़ी घाट स्थित श्री राधे कृष्ण मंदिर में पूजा-अर्चना कर के घाट स्थित श्री राधे कृष्ण मंदिर में कर राज्य पूर्व सांसद पंडित शीलभद्र याजी एवं उनकी धर्मपत्नी स्व० बालकेश्वरी याजी की समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि भी दी। इस अवसर पर जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल, जिलाधिकारी डॉ० चन्द्रशेखर सिंह, सत्यानंद याजी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं जल संसाधन विभाग के वरीय अधिकारी उपस्थित थे।