ब्रेकिंग न्यूज़

बसपा प्रत्याशी चितरंजन कुमार को AIMIM ने दिया समर्थन, रोमांचक हुई वजीरगंज विधानसभा चुनाव Bihar Election 2025: चुनावी सभा में सम्राट चौधरी ने बताया ‘लालटेनिया’ का मतलब, लालू परिवार पर जमकर बरसे Bihar Election 2025: चुनावी सभा में सम्राट चौधरी ने बताया ‘लालटेनिया’ का मतलब, लालू परिवार पर जमकर बरसे Bihar Election 2025: बिहार के इस नक्सल प्रभावित इलाके में 73 साल बाद होगी वोटिंग, चुनाव को लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह ब्रजेश ऑटोमोबाइल्स महिन्द्रा ने रचा नया कीर्तिमान, सितम्बर-अक्टूबर में 2035 वाहनों की डिलीवरी Bihar Election 2025: ‘लालू-नीतीश ने बिहार के बच्चों की पीठ पर मजदूरी का बोरा बांधा’, प्रशांत किशोर का बड़ा हमला Bihar Election 2025: ‘लालू-नीतीश ने बिहार के बच्चों की पीठ पर मजदूरी का बोरा बांधा’, प्रशांत किशोर का बड़ा हमला ISRO GSAT-7R Launch: ISRO ने नौसेना के लिए एडवांस्ड सैटेलाइट GSAT-7R को किया लॉन्च, अंतरिक्ष से समुद्री सीमा की होगी सख्त निगरानी ISRO GSAT-7R Launch: ISRO ने नौसेना के लिए एडवांस्ड सैटेलाइट GSAT-7R को किया लॉन्च, अंतरिक्ष से समुद्री सीमा की होगी सख्त निगरानी Pankaj Tripathi Mother Death: एक्टर पंकज त्रिपाठी की मां का निधन, हेमवती देवी ने 89 वर्ष की आयु में ली आखिरी सांस

BPSC Exam 2025: BPSC 71वीं प्रारंभिक परीक्षा 2025 शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न, करंट अफेयर्स ने बढ़ाई मुश्किलें

BPSC 71वीं प्रारंभिक परीक्षा 2025 शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। इस बार करंट अफेयर्स से जुड़े प्रश्नों की संख्या अधिक रही, जिससे अभ्यर्थियों को कठिनाई हुई। विशेषज्ञों के अनुसार, परीक्षा का स्तर मॉडरेट से हार्ड था और कटऑफ 90 अंक तक जा सकता ह

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 14 Sep 2025 09:57:36 AM IST

BPSC 2025

BPSC 71वीं प्रारंभिक परीक्षा 2025 - फ़ोटो GOOGLE

BPSC 2025: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 71वीं संयुक्त प्रतियोगिता प्रारंभिक परीक्षा शनिवार को राज्य भर में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की गई थी और सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे। हालांकि, कुछ केंद्रों पर कुछ उम्मीदवार समय पर नहीं पहुंच सके, जिसके कारण उन्हें परीक्षा से वंचित रहना पड़ा।


पटना के एएन कॉलेज परीक्षा केंद्र से बाहर निकले कई अभ्यर्थियों ने बताया कि इस बार करंट अफेयर्स से जुड़े प्रश्नों की संख्या अपेक्षा से अधिक थी और काफी गहराई से प्रश्न को पूछा गया। उम्मीदवारों के अनुसार, "करंट अफेयर्स के सवालों ने काफी समय ले लिया, जबकि गणित के प्रश्नों का स्तर सामान्य था।" वहीं, छपरा के रोहित कुमार ने बताया कि पिछले वर्षों की तुलना में इस बार प्रश्नपत्र अपेक्षाकृत कठिन था।


वहीं, कई अभ्यार्थियों ने बताया कि करंट अफेयर्स से जुड़े प्रश्न 2019 से लेकर 2025 तक के घटनाक्रमों से पूछे गए, जिससे अभ्यर्थियों को प्रश्नों को हल करने में अधिक समय लग गया। बीपीएससी ने इस बार के प्रश्नपत्र का स्तर मॉडरेट से लेकर हार्ड के बीच था। खासकर करंट अफेयर्स के प्रश्न 2023, 2024 और 2025 के घटनाक्रमों पर आधारित थे, जिन्हें तैयार करना छात्रों के लिए सबसे कठिन रहा। 


इस बार राज्यभर में कुल 912 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जिनमें पटना समेत 370 जिलों के हजारों अभ्यर्थियों ने भाग लिया। हालांकि, पितृपक्ष मेले को ध्यान में रखते हुए गया में इस बार कोई परीक्षा केंद्र नहीं बनाया गया। पटना के परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था काफी सख्त रही। सुबह 9:30 बजे से ही उम्मीदवारों की एंट्री शुरू हो गई थी और 11:00 बजे एंट्री पूरी तरह बंद कर दी गई।


सेंटर पर मौज बेल्ट उतरवाकर, सघन चेकिंग की गई। कैंडिडेट्स को सिर्फ दो एडमिट कार्ड, पैन कार्ड और वैध आईडी प्रूफ के साथ ही अंदर प्रवेश मिला। पानी की बोतल तक का रैपर हटवाकर ले जाने की अनुमति दी गई। बीपीएससी के तैयारी करवा रहे पटना के की शिक्षकों का कहना है कि, प्रश्नपत्र में पॉलिटिक्स, इकोनॉमिक्स, इतिहास और बिहार विशेषकर से जुड़े प्रश्न अधिक थे। इतिहास और बिहार के ऐसे टॉपिक चुने गए थे, जिन पर उम्मीदवार आमतौर पर कम ध्यान देते हैं। साइंस सेक्शन का स्तर एंट्रेंस स्तर का था, वहीं गणित अपेक्षाकृत आसान रहा। इस बार पिछले वर्षों के मुकाबले प्रश्नों में काफी बदलाव किए गए थे।


शिक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि जिन अभ्यर्थियों ने NCERT की पुस्तकों के साथ-साथ 2024 और 2025 की प्रतियोगिता दर्पण का गहन अध्ययन किया होगा, उनके सफल होने की संभावना अधिक है। वहीं, एक्सपर्ट्स के मुताबिक जनरल कट-ऑफ 90 अंकों तक जा सकता है।