1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 07 Oct 2025 07:39:25 AM IST
प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google
Bihar Weather: बिहार में बारिश का दौर थोड़ा थम गया है लेकिन अभी पूरी तरह राहत नहीं मिली है। पटना समेत ज्यादातर इलाकों में धूप जरूर निकली मगर आज मौसम विभाग ने एक बार फिर 23 जिलों के लिए गरज-चमक और बिजली गिरने की चेतावनी जारी कर दी है। इन जिलों में अगले 48 घंटों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है और तापमान 2-3 डिग्री चढ़ सकता है। उत्तरी बिहार में अभी भी बादल मंडरा रहे हैं, जबकि दक्षिणी हिस्सों में मौसम ज्यादातर सूखा रहा। सीतामढ़ी के सोनबरसा में पिछले 24 घंटों में 73 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई जो सबसे ज्यादा है। पटना का पारा 30 डिग्री पर पहुंचा तो वहीं वाल्मीकि नगर में 33 डिग्री तक गया।
मौसम विज्ञान केंद्र पटना का कहना है कि चक्रवाती हवाओं का असर अभी बाकी है, जिससे कुछ जगहों पर मेघ गर्जन और छिटपुट बारिश का खतरा बना हुआ है। मधेपुरा के बिहारीगंज में 62.8 मिमी, किशनगंज के तैबपुर में 52.4 मिमी, सुपौल के बीरपुर में 40 मिमी जैसी बारिश हुई। अररिया, सुपौल, खगड़िया, बेगूसराय, पूर्णिया और कटिहार जैसे जिलों में भी अच्छी बौछारें पड़ीं। लोग कहते हैं कि ये बारिश फसलों के लिए फायदेमंद रही, लेकिन बिजली की चेतावनी से सब सतर्क हैं। विभाग ने सलाह दी है कि बाहर निकलते वक्त छाता रखें और बिजली गिरने के समय पेड़-पहाड़ी से दूर रहें।
पिछले कुछ दिनों से मानसून विदाई की ओर अग्रसर है मगर ये आखिरी बौछारें लोगों को परेशान कर रही हैं। पटना में कल सुबह से हल्के बादल थे, लेकिन दोपहर तक धूप खिल गई। तापमान बढ़ने से उमस फिर लौट सकती है। बाकी जिलों में भी यही ट्रेंड है, बारिश पहले के मुकाबले अब कम हो रही है, लेकिन अलर्ट हटा नहीं है। किसान फसलें बचाने में जुटे हैं और शहरों में ट्रैफिक धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है।