ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार में नई सरकार बनते ही बुलडोजर अभियान शुरू, इन शहरों में प्रशासन ने दी कड़ी चेतावनी योगी की तरह एक्शन में दिख रहे सम्राट, गृह संभालते ही इस केस में दिया स्पीडी ट्रायल का आदेश; पुलिस ने जुटाए सबुत IAS Santosh Verma: सवर्ण बेटियों को लेकर विवादित टिप्पणी, IAS संतोष वर्मा घिरे; कार्रवाई की उठी आवाज Bihar Police Recruitment: बिहार पुलिस सिपाही PET की डेट आउट, अभ्यर्थी जानें कब और कहां होगी परीक्षा Bihar Weather: बिहार में ठंड और कोहरा बढ़ा, IMD का अगले 5 दिनों के लिए बड़ा अलर्ट हार की जिम्मेदारी गायकों पर थोपे जाने पर तेजस्वी पर बरसे कृषि मंत्री, बोले..चुनाव के नतीजों से बौखला कर इस तरह का बयान दे रहे Bihar News: चुनाव खत्म होते ही नीतीश सरकार ने इन 55 अफसरों को दिया बड़ा तोहफा, लिस्ट देखें... Dharmendra Passes Away : 89 की उम्र में बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ ने दुनिया को कहा अलविदा, अजय कुमार सिंह ने साझा की यादें Rjd Mla Slaps Laborer: RJD विधायक चंद्रशेखर ने मजदूर को जड़ दिया थप्पड़, कहा..कूदो पानी में सा$$..फोन किसकों कर रहा है तुम रे.. Bihar News: JDU के वरिष्ठ विधायक को बनाया गया प्रोटेम स्पीकर, राजभवन में दिलाई गई शपथ

Bihar Weather: बिहार में ठंड और कोहरा बढ़ा, IMD का अगले 5 दिनों के लिए बड़ा अलर्ट

Bihar Weather: बिहार में नवंबर के अंतिम सप्ताह के साथ मौसम का मिजाज तेजी से बदलने लगा है। सुबह-शाम ठंड का असर बढ़ गया है, जबकि दोपहर में हल्की धूप के बावजूद हवा में ठंडक बनी हुई है। पिछले दो-तीन दिनों से राज्य के कई हिस्सों में छिटपुट कोहरा देखने...

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 25 Nov 2025 07:15:09 AM IST

Bihar Weather

बिहार का मौसम - फ़ोटो GOOGLE

Bihar Weather: बिहार में नवंबर के अंतिम सप्ताह के साथ मौसम का मिजाज तेजी से बदलने लगा है। सुबह-शाम ठंड का असर बढ़ गया है, जबकि दोपहर में हल्की धूप के बावजूद हवा में ठंडक बनी हुई है। पिछले दो-तीन दिनों से राज्य के कई हिस्सों में छिटपुट कोहरा देखने को मिल रहा है, वहीं पिछले 24 घंटों में गोपालगंज, बेगूसराय समेत 10 शहरों में घना कोहरा दर्ज किया गया। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 3–4 दिनों में ठंड और बढ़ सकती है तथा न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी।


पिछले 24 घंटों में कैसा रहा मौसम?

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में राज्य का मौसम पूरी तरह शुष्क रहा और कहीं भी बारिश नहीं हुई। तापमान के मामले में फारबिसगंज (अररिया) सबसे गर्म रहा, जहां अधिकतम तापमान 31.2°C दर्ज किया गया। वहीं, भागलपुर के सबौर में न्यूनतम तापमान गिरकर 11.6°C तक पहुंच गया, जो राज्य में सबसे कम था। कई जिलों में सुबह का शुरुआती कोहरा दोपहर तक छाया रहा, जिससे वाहनों की रफ्तार प्रभावित हुई।


आज कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य के विभिन्न हिस्सों में दिन का तापमान लगभग समान रहेगा, लेकिन सुबह कोहरा और रात में ठंड बढ़ने की संभावना है। प्रमुख जिलों के अनुमानित तापमान इस प्रकार हैं—


पश्चिम/पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सारण, सीवान

अधिकतम: 26–28°C | न्यूनतम: 14–16°C


सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली व आसपास

अधिकतम: 26–28°C | न्यूनतम: 14–16°C


सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार

अधिकतम: 28–30°C | न्यूनतम: 16–18°C


बक्सर, भोजपुर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल

अधिकतम: 26–28°C | न्यूनतम: 14–16°C


पटना, गया, नालंदा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद

अधिकतम: 26–28°C | न्यूनतम: 14–16°C


भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया

अधिकतम: 26–28°C | न्यूनतम: 14–16°C


पटना की एयर क्वालिटी फिर ‘खराब’

ठंड बढ़ने के साथ ही प्रदूषण की समस्या भी गंभीर होती जा रही है। पटना सहित कई शहरों की एयर क्वालिटी ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज हुई है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, ठंडी हवाओं और तापमान में गिरावट के कारण प्रदूषित कण वातावरण की निचली परतों में जमा हो जाते हैं, जिससे AQI बढ़ जाता है।

लोगों को सलाह दी गई है कि सुबह व शाम बाहर निकलते समय मास्क पहनें, जबकि बच्चों, बुजुर्गों और अस्थमा के मरीजों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है।


अगले 5 दिनों का पूर्वानुमान

आने वाले दिनों में बिहार में अधिकतम तापमान लगभग स्थिर रहने की संभावना है। दक्षिण बिहार से लेकर उत्तर-मध्य और पूर्वी हिस्सों में भी तापमान में बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं है। हालांकि उत्तर-पश्चिमी बिहार (पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीवान) में 25 से 27 नवंबर के बीच रात का पारा 1 से 3 डिग्री तक गिर सकता है, जिससे इन क्षेत्रों में ठंड और तेज महसूस होगी। मौसम विभाग ने संकेत दिया है कि महीने के अंतिम सप्ताह में कोल्ड वेव जैसी स्थिति भी बन सकती है, खासकर उन जिलों में जहां पहाड़ी और वन क्षेत्र अधिक हैं।