ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar weather update : बिहार में बढ़ेगी ठंड: दिसंबर के पहले सप्ताह से तापमान में गिरावट, कई जिलों में छाया कोहरा Bihar News: तेज रफ्तार बोलेरो और बाइक की जोरदार टक्कर, हादसे में एक की मौत; दूसरा युवक घायल Bihar News: तेज रफ्तार बोलेरो और बाइक की जोरदार टक्कर, हादसे में एक की मौत; दूसरा युवक घायल Bihar News: बिहार के युवाओं के लिए अच्छी खबर, इतने पदों पर होगी स्पोर्ट्स ट्रेनर की भर्ती; जान लीजिए लास्ट डेट Bihar News: बिहार के युवाओं के लिए अच्छी खबर, इतने पदों पर होगी स्पोर्ट्स ट्रेनर की भर्ती; जान लीजिए लास्ट डेट Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में कफ सिरप और विदेशी शराब की बड़ी खेप जब्त, नशे के तीन सौदागर अरेस्ट Bihar Crime News: खेत से बुजुर्ग व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी, परिजनों ने हत्या की जताई आशंका Bihar Crime News: खेत से बुजुर्ग व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी, परिजनों ने हत्या की जताई आशंका Bihar Crime News: सरकारी स्कूल की रसोइया ने प्रिंसिपल पर लगाया रेप का आरोप, पुलिस ने किया अरेस्ट Bihar Crime News: सरकारी स्कूल की रसोइया ने प्रिंसिपल पर लगाया रेप का आरोप, पुलिस ने किया अरेस्ट

Bihar weather update : बिहार में बढ़ेगी ठंड: दिसंबर के पहले सप्ताह से तापमान में गिरावट, कई जिलों में छाया कोहरा

बिहार में ठंड बढ़ने वाली है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि दिसंबर के पहले सप्ताह से तापमान में तेजी से गिरावट होगी। कई जिलों में कोहरा छाएगा और रातें और ज्यादा ठंडी होंगी।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 01 Dec 2025 06:45:45 AM IST

Bihar weather update : बिहार में बढ़ेगी ठंड: दिसंबर के पहले सप्ताह से तापमान में गिरावट, कई जिलों में छाया कोहरा

- फ़ोटो

Bihar weather update : बिहार में ठंड ने दस्तक दे दी है और आने वाले दिनों में शीतलहर जैसे हालात बनने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने राज्य के लिए अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि दिसंबर के पहले सप्ताह से तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जाएगी। विभाग के अनुसार वर्तमान में न्यूनतम तापमान करीब 13 डिग्री सेल्सियस है, लेकिन अगले पांच दिनों में यह घटकर 11 से 12 डिग्री तक पहुंच सकता है। इस बीच मौसम शुष्क रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है।


सोमवार की अहले सुबह पूर्णिया, किशनगंज, अररिया, खगड़िया, बेतिया और पटना के कई इलाकों में घना कोहरा देखने को मिला। कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम हो गई, जिससे लोगों को सड़क मार्ग पर चलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कई जगह वाहन धीमी गति से चलते दिखे और स्कूल-कॉलेज जाने वाले विद्यार्थियों को भी परेशानी झेलनी पड़ी।


मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में भी सुबह के समय हल्के से मध्यम स्तर के कोहरे की स्थिति बनी रहेगी। खासकर उत्तर बिहार के जिलों में कोहरे का असर अधिक देखने को मिल सकता है।


पिछले 24 घंटों के दौरान मोतिहारी में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 29.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं राज्य का अधिकतम तापमान 26.0 से 29.5 डिग्री के बीच रहा। न्यूनतम तापमान की बात करें तो सबसे अधिक ठंड औरंगाबाद में पड़ी, जहां 12.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। पूरे राज्य में न्यूनतम पारा 12.6 से 18.4 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा।


मौसम विशेषज्ञों के अनुसार यह गिरावट दिसंबर की शुरुआत में और अधिक तेज होगी। उत्तर से चल रही ठंडी हवा का असर पूरे बिहार पर पड़ेगा, जिसके कारण न सिर्फ रातें ठंडी होंगी, बल्कि सुबह और देर शाम भी ठिठुरन बढ़ेगी।


मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने 30 नवंबर से 5 दिसंबर तक का विस्तृत पूर्वानुमान जारी किया है। इस अवधि में बिहार के कई हिस्सों में हल्की ठंड बढ़ने के संकेत हैं।


राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में दिन का अधिकतम तापमान 24 से 28 डिग्री सेल्सियस रहेगा।उत्तर-पूर्व बिहार के कुछ जिलों में यह तापमान 28 से 30 डिग्री तक पहुंच सकता है।


जबकि रात के तापमान में तेज गिरावट होगी।अलग-अलग जिलों में रात का पारा 10 से 16 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।