निशांत ने पैर छूकर पापा से लिया आशीर्वाद, कहा..पिताजी पूरी तरह फिट हैं, जनता से किये सभी वादे पूरा करेंगे Bihar News: बिहार के युवाओं के पास विदेश में नौकरी करने का मौका, इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन 10वीं बार CM बनने पर नीतीश कुमार को तेज प्रताप यादव ने दी बधाई, बेरोजगारी और पलायन पर क्या बोले जानिये? घरेलू विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई की चाकू मारकर की हत्या, इलाके में सनसनी Patna Crime News: पटना में भतीजे ने दिव्यांग चाचा को उतारा मौत के घाट, स्थानीय लोगों ने आरोपी को दबोच किया पुलिस के हवाले सहरसा के युवक की संदिग्ध मौत: मधेपुरा में मिला शव, परिजनों ने दोस्तों पर लगाया हत्या का आरोप Bihar News: बिहार के इस जिले में निशुल्क स्मार्ट डिजिटल लाइब्रेरी शुरू, स्थानीय छात्र-छात्राओं को बड़ी राहत बेगूसराय में पुलिस और STF की संयुक्त कार्रवाई, मुठभेड़ में एक अपराधी घायल, 4 गिरफ्तार Bihar News: बिहार के इस जिले में विदेशी शराब की बड़ी खेप जब्त, पुलिस के दिमाग के आगे फेल हुआ तस्कर का जुगाड़ घुटने टेककर मायावती से मिले बिहार के इकलौते BSP विधायक सतीश सिंह, मुस्कुराती रहीं बसपा सुप्रीमो
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 12 Sep 2025 01:00:55 PM IST
परिवहन विभाग - फ़ोटो FILE PHOTO
BIHAR NEWS : बिहार का पर्यटन विभाग पिछले कुछ दिनों के अंदर चर्चा में आ गई है। इसकी वजह उसके कोई नए योजना को लेकर किए गए कार्य नहीं है या फिर इसकी खूबसूरती या आकर्षक डिजाइन नहीं, बल्कि इस विभाग ने एक बड़ा ही अनोखा कारनामा किया है।
जानकारी हो कि, परिवहन विभाग के नक्शे से पटना और गया के बीच स्थित जहानाबाद जिला पूरी तरह गायब है, जबकि भोजपुर जिले का नाम दो बार लिखा गया है। यह भूल इतनी बड़ी है कि अब विभाग की कार्यशैली और संवेदनशीलता पर सवाल उठ रहे हैं। इसके साथ ही यह भी सवाल उठाया जा रहा है कि आखिर विभाग ने इतनी बड़ी गलती कैसे दी ?
पर्यटन विभाग ने हाल ही में एक नक्शा साझा किया था। इसका उद्देश्य था—बिहार की भाषाई विविधता को दिखाना। नक्शे में बताया गया कि किस इलाके में कौन-सी भाषा प्रमुखता से बोली जाती है। लेकिन इस नक्शे में जहानाबाद का कहीं जिक्र नहीं था। इसके विपरीत भोजपुर को दो जगह दर्ज कर दिया गया। यानी, एक जिला पूरी तरह गायब और दूसरे का नाम दो बार! ऐसी गलती आम लोगों की नजर से बच नहीं सकी और यह नक्शा तुरंत सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
विभाग ने नक्शे में बिहार के भाषाई क्षेत्र बांटे थे। जिसमें भोजपुरी क्षेत्र: चंपारण, सिवान, बक्सर, सारण, भोजपुर, कैमूर, रोहतास बज्जिका क्षेत्र: सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, वैशाली अंगिका क्षेत्र: बांका, मुंगेर, भागलपुर, मैथिली क्षेत्र: मधुबनी, दरभंगा, कटिहार, समस्तीपुर, सहरसा, मगही क्षेत्र: पटना, अरवल, नालंदा, लखीसराय, शेखपुरा, जमुई, गया, और औरंगाबाद लेकिन जहानाबाद, जो पटना और गया के बीच स्थित है और मगही क्षेत्र का हिस्सा है, उसका नाम गायब रहा।
नक्शा सामने आते ही सोशल मीडिया यूजर्स ने विभाग को आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया। कुछ यूजर्स ने इसे विभाग की लापरवाही बताया। कईयों ने तंज कसा कि “क्या विभाग को बिहार के जिलों की गिनती तक मालूम नहीं?” वहीं, कुछ ने इसे भ्रष्टाचार और लापरवाह रवैये से जोड़ दिया। एक यूजर ने लिखा—“पर्यटन विभाग को ही अपने राज्य का नक्शा ठीक से नहीं पता, तो वो पर्यटकों को क्या जानकारी देगा?”
यह गलती केवल तकनीकी नहीं, बल्कि विभाग की छवि को भी धक्का पहुंचाने वाली है। पर्यटन विभाग का मकसद था बिहार की सांस्कृतिक और भाषाई विविधता को उजागर करना। लेकिन नक्शे की इस ग़लती ने पूरे प्रयास पर पानी फेर दिया। बिहार, जो अपनी भाषा और संस्कृति की विविधता के लिए पहचाना जाता है, उसके बारे में गलत जानकारी फैलाना गंभीर मामला है। इससे न केवल लोगों में भ्रम फैला, बल्कि विभाग की विश्वसनीयता भी घटती दिखी। लोगों की मांग है कि विभाग तुरंत अपनी गलती स्वीकार करे और सही नक्शा जारी करे। इससे न सिर्फ सच्चाई सामने आएगी, बल्कि जनता का भरोसा भी कायम रहेगा।