1st Bihar Published by: Viveka Nand Updated Mon, 25 Aug 2025 02:38:34 PM IST
महिला शिक्षक की फाइल तस्वीर - फ़ोटो
Bihar Teacher News: राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान-2025 के लिए देशभर के 45 शिक्षकों का चयन किया गया है. इसमें से बिहार के 3 शिक्षक भी शामिल हैं. शिक्षा मंत्रालय ने इस संबंध में चयनित शिक्षकों को जानकारी दी है. 5 सितंबर को विज्ञान भवन में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है .
एक महिला और दो पुरूष शिक्षक होंगे सम्मानित
बिहार से तीन सरकारी शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान-2025 के लिए चयनित किया गया है. इनमें एक महिला और दो पुरूष शिक्षक हैं. किशनगंज के प्राथमिक विद्यालय सुहागी की महिला शिक्षक कुमारी निधि को भी राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान-2025 के लिए चयनित किया गया है.
सैनिक स्कूल नालंदा के शिक्षक भी होंगे सम्मानित
सुपौल के ललित नारायण लक्ष्मी नारायण प्रोजेक्ट गर्ल हाई स्कूल के शिक्षक दिलीप कुमार और नालंदा सैनिक स्कूल के शिक्षक डॉक्टर प्रमोद कुमार को भी लिस्ट में जगह दी गई है. इस तरह से कुल तीन शिक्षकों को इस बार यह सम्मान मिलेगा.
शिक्षा मंत्रालय ने कहा है कि चयनित सभी शिक्षकों को 3 दिसंबर से 6 दिसंबर तक दिल्ली के होटल अशोका में रहने की व्यवस्था की गई है. इस संबंध में शिक्षकों से आने का प्लान मांगा गया है. शिक्षा मंत्रालय के निदेशक भगवती प्रसाद कलाल की तरफ से यह पत्र भेजा गया है.