1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 01 Sep 2025 02:15:58 PM IST
ROAD ACCIDENT IN BIHAR - फ़ोटो FILE PHOTO
ROAD ACCIDENT IN BIHAR : बिहार में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर दिन कहीं न कहीं दुर्घटना लोगों की जान ले रही है। इसी कड़ी में हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां तेज रफ्तार चारपहिया वाहन ने बाइक सवार को कुचल दिया। इस हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन के पास हुआ। बताया जा रहा है कि मुजफ्फरपुर की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने सड़क पार कर रहे बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
सदर अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने भी उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान कुतुबपुर डुमरी गांव निवासी विद्यानाथ चौधरी के 50 वर्षीय पुत्र अमर कुमार के रूप में हुई है। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया और हर तरफ मातम का माहौल है।
परिजनों ने बताया कि अमर कुमार अपने ससुराल कंसारा गांव में रहकर खाद-बीज की दुकान चलाते थे। शनिवार को वे जमीन सर्वे से जुड़े कागजात लेकर बाइक से अपने घर डुमरी गांव लौट रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार चारपहिया वाहन ने उन्हें धक्का मार दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर जुट गए और घायल को तुरंत सदर अस्पताल पहुंचाया। हालांकि डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और उसके बाद परिजनों को सौंप दिया।