Bihar News: बिहार सरकार का बड़ा ऐलान, अगले तीन महीने में 3 लाख रिक्त पदों पर शुरू होगी भर्ती

Bihar News: बिहार में नए साल की शुरुआत के साथ ही युवाओं को सरकारी नौकरी की बड़ी सौगात मिलने जा रही है। राज्य में करीब तीन लाख से अधिक रिक्त पदों पर अगले तीन महीने के भीतर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होने की तैयारी है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 22 Dec 2025 07:28:25 AM IST

Bihar News

बिहार न्यूज - फ़ोटो GOOGLE

Bihar News: बिहार में नए साल की शुरुआत के साथ ही युवाओं को सरकारी नौकरी की बड़ी सौगात मिलने जा रही है। राज्य में करीब तीन लाख से अधिक रिक्त पदों पर अगले तीन महीने के भीतर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होने की तैयारी है। राज्य सरकार के निर्देश पर विभिन्न विभागों ने अब तक करीब 1.75 लाख रिक्त पदों का ब्योरा सामान्य प्रशासन विभाग को सौंप दिया है। इन पदों पर बहाली के लिए नए साल के शुरुआती दिनों में संबंधित नियुक्ति एजेंसियों और आयोगों को औपचारिक अनुशंसा भेजी जाएगी।


इसके अलावा, करीब 1.5 लाख पदों के लिए पहले ही विभिन्न आयोगों एवं नियुक्ति संस्थाओं को बहाली की अनुशंसा भेजी जा चुकी है। इन पदों पर आवेदन आमंत्रित करने, प्रारंभिक परीक्षाओं और चयन प्रक्रिया को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। संभावना है कि अलग-अलग विभागों की भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन चरणबद्ध तरीके से जारी किए जाएंगे।


सामान्य प्रशासन विभाग के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, नई सरकार की प्राथमिकताओं में युवाओं को अधिक से अधिक सरकारी नौकरी और रोजगार उपलब्ध कराना शामिल है। इसी लक्ष्य के तहत अगले पांच वर्षों में एक करोड़ रोजगार और नौकरियां देने की योजना पर काम शुरू कर दिया गया है। विभाग ने सभी सरकारी कार्यालयों और विभागों से 31 दिसंबर तक रिक्त पदों की अद्यतन जानकारी मांगी है, जिसके बाद कुल रिक्तियों की अंतिम गणना की जाएगी।


गृह विभाग में सबसे अधिक रिक्तियां

विभागवार रिक्तियों की बात करें तो सबसे अधिक 38 हजार पद गृह विभाग में खाली हैं। इसके बाद शिक्षा विभाग में 35 हजार, ऊर्जा विभाग में 7500, कृषि विभाग में 5500 और स्वास्थ्य विभाग में करीब 4 हजार पद रिक्त बताए गए हैं। इन भर्तियों में पुलिस, शिक्षक, तकनीकी, स्वास्थ्य सेवाओं और प्रशासनिक पदों की बड़ी हिस्सेदारी रहने की संभावना है।


स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन पर भी जोर

सरकारी नौकरियों के साथ-साथ राज्य सरकार युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराने पर भी फोकस कर रही है। इसके तहत कौशल विकास योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए पीएम स्वनिधि, मुद्रा योजना और मुख्यमंत्री उद्यमी योजना जैसी योजनाओं को और प्रभावी बनाया जा रहा है। सरकार का लक्ष्य है कि युवा केवल नौकरी तलाशने वाले न बनें, बल्कि स्वयं रोजगार देने वाले भी बन सकें।


कुल मिलाकर, आने वाला साल बिहार के युवाओं के लिए रोजगार और बहाली के लिहाज से बेहद अहम साबित होने वाला है, जहां एक ओर बड़े पैमाने पर सरकारी नियुक्तियां होंगी, वहीं दूसरी ओर स्वरोजगार और कौशल विकास के नए अवसर भी खुलेंगे।