निशांत ने पैर छूकर पापा से लिया आशीर्वाद, कहा..पिताजी पूरी तरह फिट हैं, जनता से किये सभी वादे पूरा करेंगे Bihar News: बिहार के युवाओं के पास विदेश में नौकरी करने का मौका, इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन 10वीं बार CM बनने पर नीतीश कुमार को तेज प्रताप यादव ने दी बधाई, बेरोजगारी और पलायन पर क्या बोले जानिये? घरेलू विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई की चाकू मारकर की हत्या, इलाके में सनसनी Patna Crime News: पटना में भतीजे ने दिव्यांग चाचा को उतारा मौत के घाट, स्थानीय लोगों ने आरोपी को दबोच किया पुलिस के हवाले सहरसा के युवक की संदिग्ध मौत: मधेपुरा में मिला शव, परिजनों ने दोस्तों पर लगाया हत्या का आरोप Bihar News: बिहार के इस जिले में निशुल्क स्मार्ट डिजिटल लाइब्रेरी शुरू, स्थानीय छात्र-छात्राओं को बड़ी राहत बेगूसराय में पुलिस और STF की संयुक्त कार्रवाई, मुठभेड़ में एक अपराधी घायल, 4 गिरफ्तार Bihar News: बिहार के इस जिले में विदेशी शराब की बड़ी खेप जब्त, पुलिस के दिमाग के आगे फेल हुआ तस्कर का जुगाड़ घुटने टेककर मायावती से मिले बिहार के इकलौते BSP विधायक सतीश सिंह, मुस्कुराती रहीं बसपा सुप्रीमो
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 21 Sep 2025 01:41:11 PM IST
केंद्रीय मंत्री और लोजपा (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान - फ़ोटो FILE PHOTO
Bihar Politics : बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, सियासी सरगर्मी और बयानबाजी का दौर तेज होता जा रहा है। हर दिन कोई न कोई विवाद सुर्खियों में आ रहा है। शनिवार को आरजेडी नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की “बिहार अधिकार यात्रा” के दौरान एक नया विवाद खड़ा हो गया। आरोप है कि वैशाली जिले की महुआ विधानसभा में आयोजित जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत मां के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया। यह कथित घटना जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के जरिये सामने आई, राज्य की राजनीति का माहौल और भी गर्म हो गया। हालांकि फर्स्ट बिहार इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
इस पूरे मामले पर बीजेपी ने जोरदार हमला बोला है। पार्टी का कहना है कि यह केवल व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं बल्कि “राजनीतिक संस्कृति का पतन” है। भाजपा नेताओं का आरोप है कि आरजेडी की राजनीति हमेशा से प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ नफरत फैलाने की रही है और अब यह स्तर उनके परिवार तक जा पहुंचा है। उन्होंने कहा कि इस तरह की बयानबाजी से यह साबित होता है कि आरजेडी के शीर्ष नेतृत्व ने कभी इस तरह की घटनाओं को गंभीरता से नहीं लिया और कई बार तो मौन सहमति भी मिलती रही है।
इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री और लोजपा (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने भी बड़ा हमला बोला है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि यह घटना राजद की “माई-बहिन योजना” की पहचान है। चिराग ने लिखा कि राजद के राजनीतिक कार्यक्रम में एक बार फिर देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री जी के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया। यह बेहद शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि यह घटना राजद की ओछी मानसिकता को उजागर करती है, और उनके शीर्ष नेतृत्व ने कभी ऐसे मामलों को गंभीरता से नहीं लिया।
चिराग ने आगे कहा कि यह कोई पहली बार नहीं है। लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान भी ऐसी ही घटना हुई थी, जब तेजस्वी यादव की उपस्थिति में मुझे और मेरी मां को लेकर अपमानजनक शब्द बोले गए थे। यदि उस समय नेता प्रतिपक्ष ने अपने समर्थकों को समझाया होता, तो आज प्रधानमंत्री जी की स्वर्गीय माता के लिए इस तरह के अपशब्दों का इस्तेमाल नहीं होता। चिराग ने कहा कि माताओं-बहनों के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करना राजद की पुरानी पहचान रही है, लेकिन अब जनता सबक सिखाने के लिए तैयार है। उन्होंने भरोसा जताया कि आगामी चुनाव में जनता इसका जवाब अवश्य देगी।
बताया जाता है कि तेजस्वी यादव ने वैशाली के पातेपुर में सभा करने के बाद महुआ पहुंचे थे। महुआ के गांधी मैदान में हुई सभा में भारी भीड़ उमड़ी थी। इसी दौरान जैसे ही तेजस्वी यादव मंच से भाषण दे रहे थे, तभी भीड़ में से किसी ने प्रधानमंत्री मोदी और उनकी दिवंगत मां को लेकर गाली-गलौज की। वीडियो में यह आवाज साफ सुनी जा सकती है, जिसके बाद बीजेपी को आरजेडी पर सीधा हमला करने का मौका मिल गया।