1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 04 Sep 2025 07:38:12 AM IST
प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google
Bihar Weather: बिहार में मौसम ने फिर से करवट ले ली है और ऐसे में लोगों को उमस भरी गर्मी के साथ-साथ गरज-चमक की चुनौती का सामना भी करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने पटना सहित 18 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जहां 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के साथ हल्की से छिटपुट बारिश हो सकती है।
साथ ही वज्रपात का खतरा भी मंडरा रहा है इसलिए खासकर किसानों और खुले में काम करने वालों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। विभाग के अनुसार, मानसून का प्रभाव अभी कमजोर है, जिससे अगले चार-पांच दिनों में तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होगा। लेकिन 11 से 18 सितंबर के बीच कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी है जो किसानों के लिए राहत लेकर आ सकती है।
बीते 24 घंटों में राज्य के विभिन्न हिस्सों में अच्छी वर्षा हुई, जिससे कुछ इलाकों को ठंडक मिली। नालंदा के थरथरी में सबसे ज्यादा 37.8 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि हाजीपुर में 33.8 मिमी, बेगूसराय के साहेबपुर कनाल में 33.4 मिमी और भभुआ में 32.6 मिमी रिकॉर्ड हुई। पटना के मसौढ़ी में 22.4 मिमी, आरा में 17.6 मिमी और पूर्णिया में 16.6 मिमी बारिश ने लोगों को थोड़ी राहत दी। हालांकि, वाल्मीकि नगर और फारबिसगंज में तापमान 36.2 डिग्री तक पहुंच गया जो राज्य का सबसे ज्यादा रहा। पटना का अधिकतम तापमान 34.3 डिग्री सेल्सियस रहा, लेकिन उमस ने गर्मी को और असहज बना दिया।