Rohini Acharya Controversy: रोहिणी आचार्य के आंसू देख भड़के मामा साधु यादव, 'जयचंदों' को दे दी खुली चेतावनी; कहा- जितनी जल्ही हो बोरिया बिस्तर बांध लें Rohini Acharya Controversy: रोहिणी आचार्य के आंसू देख भड़के मामा साधु यादव, 'जयचंदों' को दे दी खुली चेतावनी; कहा- जितनी जल्ही हो बोरिया बिस्तर बांध लें पटना के गांधी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह: नीतीश कुमार लेंगे सीएम पद की शपथ, पीएम मोदी भी रहेंगे मौजूद बिहार में चुनाव प्रक्रिया पूरी: निर्वाचन आयोग ने राज्यपाल को सौंपी रिपोर्ट, आज से आचार संहिता खत्म Tej Pratap Yadav : लालू परिवार की कलह के बीच तेज प्रताप की नई चाल: रोहिणी को राष्ट्रीय संरक्षक बनने का ऑफर, जेजेडी ने NDA को दिया नैतिक समर्थन वैशाली में पेट्रोल पंप पर लूट, हथियारबंद अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम Shivanand Tiwari statement : "तेजस्वी के लिए धृतराष्ट्र बने लालू", बोले शिवानंद तिवारी - संघर्ष करने के बदले सपनों की दुनिया में मुख्यमंत्री पद की शपथ ले रहे थे लालू के बेटे राजा राममोहन राय को दलाल कहने वाले भाजपा नेता ने वीडियो जारी कर मांगी माफी, कहा..हमसे गलती हो गई Bihar Assembly Election : फ्रेंडली फाइट में फंसा महागठबंधन, एनडीए ने सभी 11 सीटों पर मारी बाज़ी, जानिए किन सीटों पर कांग्रेस–राजद का हुआ भारी नुकसान Bihar Politics: अपने ही गांव में बेगाने हो गए कांग्रेस के कन्हैया कुमार, वोटर्स पर नहीं चला कोई जादू
1st Bihar Published by: Viveka Nand Updated Sun, 16 Nov 2025 03:00:15 PM IST
अमित शाह से मुलाकात की फाइल तस्वीर - फ़ोटो Google
Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में भाजपा ने बड़ी जीत दर्ज की है. भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है. दूसरे नंबर पर सहयोगी दल जनता दल (यू) है. बीजेपी के 89, जेडीयू के 85, लोजपा(आर) के 19, हम के 5 और रालोम के चार कैंडिडेट चुनाव जीतने में सफल हुए हैं. अब सूबे में नई सरकार बनाने की कवायद शुरू हो गई है. एनडीए से एक बार फिर से नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बनेंगे, इसकी पूरी संभावना है. मुख्यमंत्री के बाद दूसरी चर्चा मंत्रिमंडल सहयोगियों को लेकर है. इस बार की सरकार में डिप्टी सीएम पद को लेकर तरह-तरह की चर्चा हो रही है. इन सबके बीच गृह मंत्री अमित शाह की उस घोषणा का जिक्र किया जा रहा है, जिसमें दोनों डिप्टी सीएम को बड़ा आदमी बनाने की बात कही गई थी. ऐसे में अमित शाह के सार्वजनिक ऐलान के बाद भी डिप्टी सीएम के नाम में फेरबदल संभव है ?
आप विधायक बनाओ मैं बड़ा आदमी बनाउंगा....
भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर एक बार फिर से डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने विजय फताखा फहराया है. तमाम बाधाओं को पार करते हुए विजय सिन्हा ने लखीसराय विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी को करारी शिकस्त दी. विजय सिन्हा ने 1 लाख 22 हजार 408 मत लाकर कांग्रेस प्रत्याशी 24940 मतों से परास्त कर दिया. इस तरह से विजय कुमार सिन्हा ने लखीसराय विधानसभा सीट जीतकर भाजपा की झोली में डाल दी. वहीं, सम्राट चौधरी ने 1 लाख 22 हजार 480 मत लाकर राजद प्रत्याशी अरूण कुमार को 45853 मतों से हराकर कमल खिलाया है.
बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने विजय सिन्हा और सम्राट चौधरी दोनों को बड़ा आदमी बनाने की घोषणा की थी. 30 अक्टूबर 2025 को लखीसराय में जनसभा को सबंधोति करते हुए अमित शाह ने ऐलान किया था..."लखीसराय वालों, हमने तो एक आम कार्यकर्ता को आपके पास भेजा था। लेकिन आपके प्यार के कारण वह पहले विधायक बने, फिर मंत्री बने, फिर विधानसभा के अध्यक्ष बने और उसके बाद उपमुख्यमंत्री बने। अबकी बार आप उन्हें एक बार फिर से विधायक बना दो, हम उन्हें बड़ा आदमी बना देंगे। यह मेरा वादा है आप लोगों से।"
सम्राट को बड़ा आगमी बनाउंगा -शाह
लखीसराय में जनसभा के बाद अमित शाह तारापुर पहुंचे थे.डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के पक्ष में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने मंच से घोषणा किया था, ''आप तारापुर के लोगों, सम्राट चौधरी को जीताएं, हम और मोदी जी सम्राट चौधरी को बड़ा आदमी बनायेंगे, हम आपसे वादा करते हैं.''
विधायक दल की बैठक में तय होगा नेता-उप नेता का नाम
बता दें, सम्राट चौधरी वर्तमान में भाजपा विधायक दल के नेता , वहीं विजय सिन्हा विधायक दल के उप नेता की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. चुनाव का रिजल्ट आ गया है, एक बार फिर से भाजपा विधायक दल की बैठक में नेता और उप नेता का चयन होगा. विधायक दल के नेता और उप नेता ही सरकार में डिप्टी सीएम होंगे.
दरअसल, चुनाव प्रचार के दौरान ही गृह मंत्री अमित शाह ने बड़ा आदमी बनाने की घोषणा की थी. लिहाजा, ऐसी संभावना जताई जा रही है कि सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को एक बार फिर से बड़ी कुर्सी दी जाय. बता दें, भाजपा ने इस बार भूमिहार जाति से 16 कैंडिडेट मैदान में उतारे थे. इनमें 12 ने जीत दर्ज की है,जबकि इस जाति के 2 सीटिंग विधायक चुनाव हार गए हैं. इसके बाद भी इस जाति के एक दर्जन प्रत्याशी जीत कर सदन पहुंचे हैं.
भूमिहार जाति से 12 कैंडिडेट चुनाव जीते....
भाजपा के टिकट पर लखीसराय से पार्टी के वरिष्ठ नेता व डिप्टी सीएम विजय सिन्हा चुनाव जीते हैं. वहीं, अरवल से मनोज शर्मा, हिसुआ से अनिल शर्मा, गोरियाकोठी से देवेशकांत सिंह, तेघड़ा से रजनीश कुमार, बेगूसराय से कुंदन कुमार, जाले से जीवेश कुमार, विक्रम से सिद्धार्थ सौरभ, तरारी से विशाल प्रशांत, मुजफ्फरपुर से रंजन कुमार, बिहपुर से ई. शैलेन्द्र और कल्याणपुर से सचिन्द्र प्रसाद सिंह चुनाव जीतकर सदन पहुंचे हैं. जबकि दो सीटिंग विधायक वारिसलीगंज से अरूणा देवी और चनपटिया से उमाकांत सिंह जो भूमिहार जाति से हैं, चुनाव हार गए हैं.